Advertisment

दिवाली पर नए घर में करेंगे गृह प्रवेश Ranbir Kapoor- Alia Bhatt

ताजा खबर: Alia Bhatt- Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस बार दिवाली अपने नए घर में मनाने जा रहे हैं. दोनों जल्द ही अपने आलीशान बंगले में गृह प्रवेश करेंगे.

New Update
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Will Shifted in New Home: आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस बार दिवाली अपने नए घर में मनाने जा रहे हैं. दोनों जल्द ही अपने आलीशान बंगले में गृह प्रवेश करेंगे. कपल ने एक बयान जारी कर फैंस को यह खुशखबरी दी और साथ ही निजी पलों में प्राइवेसी बनाए रखने की गुज़ारिश की.

Advertisment

Zaira Wasim: ‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मीडिया का किया शुक्रिया अदा

आपको बता दें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए यह खुशखबरी शेयर की. उनके स्टेटमेंट में लिखा, “दिवाली शुक्रगुजारी और नई शुरुआत के बारे में है.जैसे ही हम अपने नए घर में जा रहे हैं, हम आपके दिखाए गए प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हैं और हमें उम्मीद है कि हम अपनी और अपने परिवार, घर और प्यारे पड़ोसियों की प्राइवेसी के लिए आपके ध्यान पर भरोसा करते रहेंगे.इस त्योहार के मौसम में आपको और आपके परिवार को हमारा सारा प्यार.हैप्पी दिवाली!”

आलिया और रणबीर के घर की कीमत हैं 250 करोड़ (Alia and Ranbir house is worth 250 crores)

Alia Bhatt

आलिया और रणबीर का आलीशान घर, जिसकी कीमत लगभग ₹250 करोड़ है जोकि अभी निर्माणाधीन है. इस इमारत में कपल के पास कई मंज़िलें हैं और वे अंततः अपनी बेटी राहा (alia bhatt daughter) के साथ वहीं रहेंगे. यह बंगला छह मंज़िला है और यह कपूर परिवार के पुराने घर कृष्णा राज बंगले की जगह पर बना है.खबर है कि इस नई बनी प्रॉपर्टी में लेटेस्ट इंटीरियर, कई एंटरटेनमेंट स्पेस और एक हरा-भरा टेरेस गार्डन है.

Alia Bhatt Slams Media Over Viral Bungalow Video: घर का वीडियो वायरल होने पर भड़कीं आलिया भट्ट, सास नीतू कपूर ने जताई नाराजगी

घर का वीडियो वायरल होने पर भड़कीं आलिया भट्ट

आपको बता दें कि  आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के निर्माणाधीन बंगले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Alia Bhatt privacy issue with paparazzi) हुई थी. जिसके बाद  आलिया भट्ट ने अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया था. इस मामले पर बात करते हुए आलिया ने (Alia Bhatt Slams Media Over Viral Bungalow Video) लिखा, "मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है. कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है.लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी को निजी घरों की वीडियो बनाने और उन वीडियो को ऑनलाइन डालने (Alia Bhatt slams netizens and media) का अधिकार है.हमारे घर का एक वीडियो जो अभी निर्माणाधीन है - हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई प्रकाशनों द्वारा रिकॉर्ड और प्रसारित किया गया है.यह निजता का स्पष्ट उल्लंघन और एक गंभीर सुरक्षा मुद्दा है".

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट (Alia Bhatt Workfront)

Alpha Release

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस साल फिल्म 'अल्फा' में नजर आएंगी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें आलिया एक जासूस की भूमिका निभाती नजर आएंगी.इस फिल्म में शरवरी वाघ भी हैं. वहीं रणबीर कपूर फिल्म रामायण में नजर आएंगे.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र.1: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कौन हैं? (Who are Alia Bhatt and Ranbir Kapoor?)

उ.1: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता हैं. आलिया भट्ट ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जबकि रणबीर कपूर इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से एक हैं.

प्र.2: आलिया और रणबीर कब अपने नए घर में शिफ्ट होंगे? (When will they shift to their new home?)

उ.2: कपल इस दिवाली अपने नए घर में गृह प्रवेश करेंगे.

प्र.3: क्या कपल ने इस बारे में फैंस को जानकारी दी है? (Have they informed their fans about this?)

उ.3: हाँ, उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर फैंस के साथ खुशी साझा की और प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की.

प्र.4: उनका नया घर कितना शानदार है? (How luxurious is their new home?)

उ.4: रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका नया बंगला लगभग 250 करोड़ रुपये की कीमत का है.

प्र.5: क्या यह उनका पहला घर है? (Is this their first home together?)

उ.5: यह उनकी नई प्रॉपर्टी है, जो उनके लिए सपनों का आशियाना साबित होगी.

Tags : Ranbir Kapoor film | alia bhatt new house | alia bhatt new flat | Alia bhatt net worth 

Read More

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Advertisment
Latest Stories