/mayapuri/media/media_files/mUeh3QZGLWmjHG7wy6JG.png)
Allu Arjun
ताजा खबर: Pushpa 2 The Rule Grand Release Worldwide: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) रिलीज होने के बाद से ही फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का इंतजार कर रहे हैं. 'पुष्पा 2' को लेकर अब तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं. वहीं आज 29 जनवरी 2024 को 'पुष्पा 2: द रूल' से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट शेयर की गई हैं.
इस दिन रिलीज होगी पुष्पा 2!
200 DAYS for Pushpa Raj to begin his RULE 🔥🔥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024 ❤🔥#PushpaKaRuleIn200Days 💥💥
— Pushpa (@PushpaMovie) January 29, 2024
Icon Star @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @kamal_61 @MythriOfficial @SukumarWritings @TSeries pic.twitter.com/yZ8qr4ynYm
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' साल 2024 की सबसे धमाकेदार फिल्म 15 अगस्त 2024 को स्क्रीन पर आएगी. ऐसे में अब फिल्म मेकर ने इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है “200 डेज टू गो' यानी इसकी रिलीज में सिर्फ 200 दिन बाकी हैं. #Pushpa2TheRule 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर में भव्य रिलीज”.
मई तक पूरी हो जाएंगी पुष्पा 2 की शूटिंग
मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मई तक पूरी हो जाएगी. उन्होंने किया, “सुकुमार और अल्लू अर्जुन मई 2024 के अंत तक पुष्पा 2 की शूटिंग पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अभी भी लगभग 100 दिनों की शूटिंग बाकी है, और टीम इसे खत्म करने से पहले अगले 5 महीनों तक लगातार शूटिंग करेगी. सुकुमार के पास फिल्म की शूटिंग और संपादन का अपना पैटर्न है, क्योंकि जो कुछ भी लिखा गया है वह शूट किया गया है और सीधे संपादन टेबल पर लिया गया है. जो लोग सुकुमार के साथ काम करते हैं, वे उनकी कार्यशैली को जानते हैं और जाने-माने फिल्म निर्माता योजना के अनुसार फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं''.
'पुष्पा 2' में नजर आएंगे कई सितारें
'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के साथ फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, सुनील, प्रकाश राज और जगपति बाबू जैसे सितारे नजर आएंगे. वहीं 'पुष्पा' साल 2021 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
Allu Arjun, Allu Arjun Pushpa 2, Pushpa 2 The Rule
Read More:
Bobby Deol ने की कांगुवा के सह-कलाकार सूर्या की तारीफ
Filmfare में आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
जमाल कुडू पर डांस करते हुए Ranbir Kapoor ने किया आलिया भट्ट को किस
Bigg Boss 17 में मुनव्वर के हाथ आई ट्रॉफी, सलमान का किया शुक्रिया अदा