ताजा खबर: निर्देशक इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. निर्देशक इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला ने भले ही आलोचकों और दर्शकों को प्रभावित किया हो, लेकिन इस फिल्म ने चमकीला की बड़ी बेटी अमनदीप कौर को निराश किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं अमनदीप कौर ने इम्तियाज से किस बात के लिए नाराज हैं
'चमकीला में नहीं दिखाई गई कई जानकारी'- अमनदीप
आपको बता दें कि चमकीला की सबसे बड़ी बेटी अमनदीप कौर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनके पिता को गोली मारी गई थी, तब वह सिर्फ पांच साल की थीं. फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि परिवार ने निर्देशक इम्तियाज अली को बहुत सी जानकारी दी थी, जो फिल्म में शामिल नहीं थी. अमनदीप ने बताया कि उनकी मां गुरमेल कौर ने ही चमकीला का अंतिम संस्कार किया था, लेकिन इम्तियाज अली ने इसे फिल्म में ठीक से नहीं दिखाया. गुरमेल ने बताया कि इम्तियाज़ ने अंतिम संस्कार की असली तस्वीर तो दिखाई, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई सीन नहीं दिखाया, जिसमें उनका किरदार रोता हुआ नज़र आए.
निर्देशक ने फिल्म में नहीं दिखाई चमकीला की बेटियों की तस्वीरें
वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए अमनदीप कौर ने बताया, "उन्होंने अमरजोत के परिवार से सभी को दिखाया, लेकिन हमारे परिवार से किसी को नहीं दिखाया. मेरी बुआ, चाचा, किसी को नहीं दिखाया गया. हम उनसे नाराज़ हैं. वह ऐसा कैसे कर सकते है?" अमनदीप ने कहा कि फिल्म के लिए उनसे मिलने के बावजूद इम्तियाज ने क्लोजिंग क्रेडिट में चमकीला की बेटियों की तस्वीरें भी नहीं दिखाईं.
1988 में हुई थी पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की हत्या
निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म की कहानी 1980 के दशक के पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है. जिनकी साल 1988 में हत्या कर दी गई थी. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली द्वारा किया गया है. फिल्म में दलजीत चमकीला के किरदार में नजर आएं, जबकि परिणीति चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाती दिखी.
Amandeep Kaur
Read More:
रामायण में कैकेयी नहीं बल्कि इस रोल को करना चाहती हैं Lara Dutta!
S. S. Rajamouli की RRR में इस वजह से काटे गए थे मकरंद देशपांडे के सीन
Parineeti Chopra के पति Raghav Chadha की हुई आंखों की सर्जरी
Shah Rukh Khan ने Virat Kohli को कहा 'बॉलीवुड का दामाद'