/mayapuri/media/media_files/aIjDxaIDd27VDRmk5nNw.jpg)
Lara Dutta
ताजा खबर: Ramayana: नितेश तिवारी की रामायण इस समय सबसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में से एक है. जबसे इस बड़े हिंदू महाकाव्य पर उनकी फिल्म बनाने की खबर आई है, तब से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं बीते दिनों ये खबर सामने आई थी कि रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में लारा दत्ता, कैकेयी का रोल निभाने वाली हैं.इस बीच एक्ट्रेस ने इन अटकलों पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और इस महाकाव्य परियोजना से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की.
महाकाव्य में इस रोल को करना चाहती हैं लारा दत्ता
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/lara-dutta.jpg)
लारा दत्ता ने रामायण फिल्म में कैकेयी का किरदार निभाने को लेकर चल रही अटकलों पर बात की. इस बारे में बात करते हुए कहा, मैं भी ये खूब सुन रही हूं और इन अफवाहों को वहीं छोड़ रही हूं. मुझे भी उनके बारे में पढ़ना और सुनना पसंद है इसलिए कृपया इसे जारी रखें.'रामायण' का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा? इसमें कई किरदार हैं जिन्हें अगर मुझे ऑफर किया जाता तो मैं निभाना पसंद करता.उन्होंने आगे कहा कि शूर्पणखा मंदोदरी का किरदार भी निभाना चाहेंगी.
सेट से लीक हुई थी लारा दत्ता की तस्वीरें
/mayapuri/media/post_attachments/5f688378e6782c0c527d2f92803cfc55f2b39fb0009ac3915ad14897f2c5cc13.jpg)
वहीं आपको बता दें हाल ही में नितेश तिवारी की रामायण के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई थी जिसमें लारा दत्ता और अरुण गोविल अपने-अपने किरदारों में नज़र आए. रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाने के लिए मशहूर गोविल इस फिल्म में राजा दशरथ की भूमिका निभाएंगे. दूसरी ओर, लारा दत्ता कैकेयी के रूप में नज़र आएंगी.
भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे भगवान राम
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-11-at-5.07.15-PM.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/e5d071a7ba0f33c9243445fb7041871f5c6eb4bb6e06ca0e44554eda10998170.png)
/mayapuri/media/post_attachments/cb3e29cdd80fe6a051a533d15492d7a1c7a9deae91b89059ed7055c34fc562af.jpg)
नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे. सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी को चुना गया है, तो वहीं लक्ष्मण की भूमिका टीवी एक्टर रवि दुबे निभाते हुए नजर आएंगे जबकि सनी देओल को हनुमान की भूमिका में देखे जाएंगे. इंदिरा कृष्णन रामायण में कौशल्या की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Lara Dutta
Read More:
S. S. Rajamouli की RRR में इस वजह से काटे गए थे मकरंद देशपांडे के सीन
Parineeti Chopra के पति Raghav Chadha की हुई आंखों की सर्जरी
Shah Rukh Khan ने Virat Kohli को कहा 'बॉलीवुड का दामाद'
भंसाली ने सोनाक्षी सिन्हा को ऑफर की थी हीरामंडी में 'विलेन' की भूमिका
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)