/mayapuri/media/media_files/2024/12/20/LAfGqvyvdv0bSNVIMHe0.jpg)
गुरुवार, 19 दिसंबर को धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल डे फंक्शन के मौके पर तमाम फिल्मी सितारे पहुंचे. स्कूल के एनुअल फंक्शन में इन स्टार्स के बच्चे परफॉर्म कर रहे थे. ये सितारे अपने-अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए यहाँ आए थे. कौन- कौन से सेलेब्रिटिज इस एनुअल डे का हिस्सा रहे आइए जानते हैं.
ऐश्वर्या- अभिषेक
/mayapuri/media/post_attachments/195e7699-3f2.jpg)
इस दौरान ऐश्वर्या ब्लैक आउटफिट में नज़र आई. वहीँ अभिषेक ब्लैक कपड़े पहने देखे गए. वे अपनी बेटी आराध्या बच्चन को सपोर्ट करने पहुंचे थे. इस दौरान अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी का ख्याल रखते भी देखे आए.
शाहरुख खान
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/shah-rukh-khan-got-emotional-during-abram-annual-function-.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी अपने सबसे छोटे बेटे अबराम खान के स्कूल के एनुअल फंक्शन में शामिल हुए हैं. इस इवेंट में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ नजर आए.
अमिताभ बच्चन
इस एनुअल डे फंक्शन में अमिताभ बच्चन में देखे गए. इस दौरान उन्होंने ग्रीन कोट और ब्लैक पैंट पहना था.
करीना कपूर खान और सैफ
/mayapuri/media/post_attachments/vi/0ZARKMNlkmY/hq720.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLC9OgJeZ2sXxPJt_YK8TNcGRl38Hg)
धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में करीना कपूर लेपर्ड प्रिंट कलर की ड्रेस-शॉल और बूट्स पहनकर पहुंची, इस दौरान उन्होंने ब्लैक बूट्स और ब्लैक पर्स लिया हुआ था. वहीं उनके पति और एक्टर सैफ अली खान लाइट ब्लू कोट- पैंट पहने नज़र आए.
नीता अंबानी
/mayapuri/media/post_attachments/9aedaf56-4aa.png)
जहां बॉलीवुड स्टार अपने बच्चों का एनुअल फंक्शन अटैंड करने के लिए बन ठनकर पहुंचे थे. वहीँ नीता अंबानी इस एनुअल फंक्शन में गोल्डन साड़ी में पहुँची, जिसका बॉर्डर रेड था.
ईशा अंबानी
/mayapuri/media/post_attachments/693ef7df-6ea.png)
करोड़ों के अटायर पहनने वाली ईशा अंबानी ने एनुअल फंक्शन में फैशन ब्रांड सियाश के कलेक्शन से ग्रीन कलर का इरा एमराल्ड कुर्ता सेट पहना था. वह अपने पापा मुकेश अंबानी के साथ फंक्शन में पहुँची थी.
करिश्मा कपूर
/mayapuri/media/post_attachments/44e560ac-3b3.png)
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में करिश्मा कपूर ब्लू आउटफिट में नज़र आई.
रितेश- जेनेलिया
/mayapuri/media/post_attachments/3d503cd3-92c.png)
इस एनुअल डे के मौके पर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ब्लू आउटफिट में नज़र आए. इस दौरान उन्होंने कैजुअल लुक लिया हुआ था.
शाहिद– मीरा
/mayapuri/media/post_attachments/8a25cc83-960.png)
एनुअल डे फंक्शन में शाहिद– मीरा कपूर भी द्केहे गए. इस दौरान उन्होंने ब्लू कपड़ों में टयुनिंग की.
डेविड धवन
/mayapuri/media/post_attachments/8662c7e8-dda.png)
एनुअल डे के दौरान निर्देशक डेविड धवन अपनी पौती की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे.
इन फिल्मी सितारों के अलावा इस फंक्शन में करण जौहर ब्लू जीन्स जैकेट और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कोट-पैंट में देखे गए.
By- Priyanka Yadav
Read More
Influencers Awards 2024 में कार्तिक, उर्फी और शालिनी ने दिखाए जलवे
आराध्या के स्कूल फंक्शन में पति अभिषेक बच्चन संग दिखीं Aishwarya Rai
Diljit Dosanjh ने अपने खिलाफ जारी की गई एडवाइजरी पर दी प्रतिक्रिया
Devoleena Bhattacharjee बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)