/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/amisha-patel-reacted-to-ahaan-pandey-being-c-2025-07-23-16-47-50.jpeg)
Ameesha Patel praises Hrithik-Ranbir: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) ने मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) से अनीत पड्डा के साथ धमाकेदार शुरुआत की. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. दर्शक अहान और अनीत पड्डा (Aneet Padda) के अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं हाल ही में अमीषा पटेल ने एक फैन के सवाल का जवाब दिया जिसमें अहान पांडे की तुलना ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से की गई थी.
फैन ने अमीषा पटेल से किया ये सवाल
Amy mam.. Miss this #AskAmeesha session 🥹 One question from me, Have you watch Saiyaara film? So much hype going on.. Been seeing they are all comparing the new actor with Hrithik Roshan & Ranbir Kapoor 😅 What do you think about this? Any comment?
— Haziq Muhsin (@Haziqm97) July 22, 2025
आपको बता दें एक्स अकाउंट पर एक AMA सेशन में, एक फैन ने अमीषा पटेल से पूछा, "एमी मैम... यह #AskAmeesha सेशन मिस कर दिया. मेरा एक सवाल: क्या आपने 'सैयारा' देखी है? इसे लेकर बहुत ज़्यादा चर्चा हो रही है... मैंने लोगों को इस नए एक्टर की तुलना ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से करते देखा है. आप इस बारे में क्या सोचती हैं? कोई टिप्पणी?"
अहान पांडे की तुलना ऋतिक रोशन से किए जाने पर बोली अमीषा पटेल
Ranbir is a ANIMAL of a star.. 👌👌I’m sure it will take new comers a lot of time to reach there and not many can become a RANBIR .. and why pur pressure .: Ahaan will surely grow in time in his own way and we wish him all the luck https://t.co/iXXHhWyfmY
— ameesha patel (@ameesha_patel) July 22, 2025
वहीं फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए अमीषा पटेल ने लिखा, "मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अहान एक बहुत ही होनहार एक्टर हैं. लेकिन बाप तो बाप है और बेटा तो बेटा ही होगा. डुगु ज़्यादातर सितारों से कहीं आगे है".
अमीषा पटेल ने की रणबीर कपूर की तारीफ
I haven’t seen the film but I wish them luck . Ahaan as per is v promising actor .. but baap tho baap hai and beta tho beta hi hoga . Dugu is a WAR ahead from most of the stars … 🤣 https://t.co/iXXHhWyfmY
— ameesha patel (@ameesha_patel) July 22, 2025
अपनी बात को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, "रणबीर एक बेहतरीन स्टार हैं. मुझे यकीन है कि नए लोगों को उस स्तर तक पहुंचने में बहुत समय लगेगा और बहुत कम लोग रणबीर बन सकते हैं. दबाव क्यों डालें? अहान निश्चित रूप से समय के साथ, अपने तरीके से आगे बढ़ेगा और हम उसे शुभकामनाएं देते हैं".
अमीषा पटेल ने 'सैयारा' के कलाकारों के लिए लिखा था नोट
Wishing the Saiyaara couple ahaan n Aneet all the best !! May u continue to create GADAR at the box office in the future films as well !! KAHAA NAA PYAAR HAIN👍🏻👍🏻🩷 shine bright always n welcome to the movies 👏🏻👏🏻👏🏻
— ameesha patel (@ameesha_patel) July 21, 2025
एक दिन पहले, अमीषा पटेल ने 'सैयारा' के कलाकारों के लिए एक नोट लिखा था. एक्ट्रेस ने 'एक्स' पर लिखा, "सैयारा की जोड़ी अहान और अनीत को शुभकामनाएं!! आप अपनी आने वाली फिल्मों में भी बॉक्स ऑफिस पर 'गदर' मचाते रहें!! 'कहा ना... प्यार है'. हमेशा चमकते रहो और फिल्मों में आपका स्वागत है".
'सैयारा' ने किया इतना कलेक्शन
सैयारा एक महत्वाकांक्षी संगीतकार कृष कपूर (अहान) और लेखिका वाणी बत्रा (अनीत) के बीच पनपती एक गहरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कहानी के आगे बढ़ने के साथ एक चौंकाने वाला मोड़ लेती है. फिल्म को नए कलाकारों, शानदार संगीत और दोनों मुख्य कलाकारों के अभिनय के लिए खूब सराहना मिली. 'सैयारा' में अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, राजेश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए. यह अहान पांडे के अभिनय करियर की शुरुआत है. अनीत इससे पहले बिग गर्ल्स डोंट क्राई और स्लैम वेंकी में नजर आ चुकी हैं. फिल्म 'सैयारा' का कुल कलेक्शन132.25 करोड़ रुपये हो गया हैं.
Tags : Saiyaara Release Date | Saiyaara Total Collection | Saiyaara Trailer Out | ameesha patel news
Read More
Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!