Advertisment

Birthday Special: बर्थडे के मौके पर देखिए अमिताभ बच्चन के ये हिट गाने

ताजा खबर: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बिग बी के बर्थडे पर आपको उन सॉन्ग से रुबरु कराने जा रहे हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Amitabh Bachchan Birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज, 11 अक्टूबर 2024 को अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) तक अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया के जरिए बधाई  (Amitabh Bachchan Birthday Wishes) दे रहे हैं. 50 साल से ज्यादा के लंबे करियर में अमिताभ ने एक से  बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिल्मों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के सॉन्ग भी काफी ज्यादा हिट हुए हैं. ऐसे में आज हम बिग बी के बर्थडे पर आपको उन सॉन्ग से रुबरु कराने जा रहे हैं जोकि आज भी दर्शकों की जुबां पर छाए हुए हैं.   

खाइके पान बनारस वाला, 'डॉन' (1978)

मैं पल दो पल का शायर हूं (कभी कभी)

मेरे अंगने में (लावारिस, 1981)

रंग बरसे, सिलसिला (1981)

पग घुंघरू,नमक हलाल (1982) 

छू कर मेरे मन को (याराना)

जुम्मा चुम्मा दे दे, हम (1991)

हे साथी रे (मुकद्दर का सिकंदर)

शावा शावा, कभी खुशी कभी गम (2001)

चली चली फिर चली (बागबान, 2003)

मेरे बड्डी (भूतनाथ, 2008)

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

वहीं अब अमिताभ बच्चन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बड़े पर्दे पर वेट्टैया से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म इस 10 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में वह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आएं. फिल्म में अपने किरदार के लिए बिग बी को काफी तारीफें मिली थीं. अब अमिताभ बच्चन साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ वेट्टैया से बड़े पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे. यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी हैं.

ReadMore:

दादा साहब फाल्के अवार्ड के लिए धर्मेंद्र ने मिथुन चक्रवर्ती को दी बधाई

दिलजीत ने जर्मनी में कॉन्सर्ट रोककर मंच पर रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

प्रेग्नेंसी में Deepika Padukone को होती थी नींद की समस्या

Ratan Tata के निधन पर बॉलीवुड के इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

Advertisment
Latest Stories