Advertisment

अनंत-राधिका प्री-वेडिंगः जामनगर एयरपोर्ट इतने दिन के लिए बना इंटरनेशनल

ताजा खबर : मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में शरीक होने देश- विदेश से मशहूर हस्तियों का आना शुरू हो गया है. जामनगर के डोमेस्टिक एयरपोर्ट को 10 दिनों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया है.

New Update
Anant ambani Radhika

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में शरीक होने देश- विदेश से मशहूर हस्तियों का आना शुरू हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए जामनगर के डोमेस्टिक एयरपोर्ट को 10 दिनों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया है. ऐसा असाधारण परिस्थितियों में ही किया जाता है. सुपर VIP मूवमेंट को देखते हुए ऐसा किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कतर के प्रधानमंत्री और भूटान नरेश भी यहां आ सकते हैं. जामनगर एयरपोर्ट 26 फरवरी से 6 मार्च तक के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया गया है. यहां प्रोटोकॉल के तहत कस्टम, इमिग्रेशन और अन्य तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के लिए स्टाफ तैनात है. इसके लिए कई मंत्रालयों से ग्रीन सिग्नल लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि यहां पर हर दिन 12 से 18 फ्लाइट का मूवमेंट रहता है जो की अब रोजाना 40 से 150 फ्लाइट तक पहुंच जाएगा. एयर ट्रैफिक एक और चार मार्च को ज्यादा होगा. फ्लाइट मूवमेंट संभालने के लिए अलग से टीम बनाई गई है जो ATC से तालमेल करके VIP प्लेन के मूवमेंट हैंडल करेंगी.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग कार्यक्रम हुआ शुरू, Adam  Blackstone और J Brown शामिल होने के लिए पहुंचे जामनगर 1 - Taza Hindi  Samachar

सूत्रों का कहना है कि सुपर इवेंट के लिए वायुसेना की भी सेवाएं ली जा रही हैं. वायुसेना अपने रनवे पर जंबो और छोटे एयरक्राफ्ट का मूवमेंट कराएगी. साथ ही एयरपोर्ट के अंदर और बाहर भी तमाम VIP ks प्रोटोकॉल के लिए स्टाफ को तैनात किया गया है. सभी को इवेंट मेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी राज्य ट्रैफिक पुलिस की सेवाएं ली जा रही हैं.

पार्किंग में मदद करेंगे दूसरे एयरपोटर्स भी 

जामनगर एयरपोर्ट पर केवल 6 एयरक्राफ्ट पार्क होने की ही जगह है. यहां आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट के लिए पार्किंग बड़ौदा, राजकोट, पोरबंदर और अहमदाबाद समेत दूसरे एयरपोर्ट्स पर रिजर्व होगी. VIP फ्लाइट्स मेहमानों को उतारने के बाद टेक ऑफ कर जाएंगी. शेड्यूल पैसिंजर फ्लाइट के अलावा एक एयर एंबुलेंस यहां रहेगी. 

Tags : Anant ambani Radhika pre wedding

Read More

आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराजा का फर्स्ट लुक हुआ आउट 

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner:मनीषा रानी ने ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास?

अनंत अंबानी का क्या है ड्रीम प्रोजेक्ट, Vantara के बारे में जानिए यहां

Madgaon Express Teaser:प्रतीक गांधी, दिव्येंदु,अविनाश नए रोल में दिखें 

Advertisment
Latest Stories