Advertisment

Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 में Ananya Pandey को क्यों किया गया था कास्ट, डायरेक्टर ने बताई असल वजह!

ताजा खबर: 'केसरी चैप्टर 2' में अनन्या पांडे की परफॉर्मेंस को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. निर्देशक ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए अनन्या को क्यों चुना.

New Update
Akshay Kumar Kesari Chapter 2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Karan Singh Tyagi on Ananya Panday: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) 18 अप्रैल को रिलीज हो चुकी हैं. करण सिंह त्यागी (Karan Singh Tyagi) द्वारा निर्देशित फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा हैं. हालांकि, जहां अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने दिलरीत गिल के रूप में अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को चौंका दिया, वहीं इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग ने फिल्म में उनके अभिनय और बोली की आलोचना की. इस बीच अब फिल्म निर्माता करण सिंह त्यागी ने फिल्म में अनन्या पांडे को कास्ट करने की वजह बताई हैं.

अनन्या पांडे को लेकर बोले करण सिंह त्यागी

Karan Singh Tyagi AND Ananya Panday

दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में निर्माता करण सिंह त्यागी ने केसरी 2 में अनन्या पांडे के बारे में बात करते हुए कहा, "दर्शकों ने उनके किरदार को इतना प्यार दिया है कि मैं सकारात्मकता देखना चाहूंगा. मैं उस प्यार को देखना चाहूंगा जो उन्हें मिल रहा है. दो दिन पहले, हैदराबाद में एक स्क्रीनिंग थी. कुछ लोगों ने मुझे वहां से वीडियो भेजे. दर्शक उनके एंट्री सीन पर ताली बजा रहे थे. वह पुरुषों से भरे कमरे में एक महिला वकील थीं और यह अपने आप में सभी नकारात्मक टिप्पणियों का सही जवाब है".

करण सिंह त्यागी ने व्यक्त की निराशा

Kesari Chapter 2  Director Karan Singh Tyagi

इसके साथ- साथ करण सिंह त्यागी ने सोशल मीडिया युग पर निराशा व्यक्त की.  उन्होंने कहा कि, "हम इसी युग में रह रहे हैं. लोग बहुत आसानी से निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं. क्लिकबेट हेडलाइन लिखी जाती हैं, लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. हमें बस अपना सिर झुकाकर काम करना है. मैं असहमति और आलोचना के पक्ष में हूं क्योंकि इससे आपको सीखने का अवसर मिलता है, लेकिन मैं आज सोशल मीडिया पर बहुत अनावश्यक घृणा देख रहा हूं, जो कुछ समय में विषाक्त हो जाती है. यह दुखद है! यह सोशल मीडिया का बुरा प्रभाव है और हमें इसके साथ जीना सीखना होगा".

इस वजह से अनन्या पांडे को किया गया कास्ट

 Ananya Panday

करण सिंह त्यागी ने केसरी 2 में अनन्या पांडे को कास्ट करने की वजह बताते हुए कहा कि वह 'गहराइयां' में अनन्या पांडे के अभिनय से बहुत प्रभावित हुए, जिसके कारण उन्होंने उन्हें दिलरीत गिल की भूमिका की ऑफर की थी. 

केसरी 2 ने किया इतना कलेक्शन

Kesari Chapter 2

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें अक्षय, जो सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं. आर माधवन, जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, के बीच एक गहन कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया है. उनके अलावा, अनन्या पांडे भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. करण जौहर ने इसका निर्माण किया है.फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इसने छह दिनों में दुनिया भर में 70.70 करोड़ का कलेक्शन (Kesari Chapter 2 Worldwide Collection) कर लिया हैं.

Tags : Akshay Kumar Film | Ananya Panday film | Ananya Panday film update | kesari: chapter 2 Movie review | Kesari Chapter 2 Release Date | Kesari chapter 2 Public Rection | kesari 2 | kesari 2 movie | kesari 2 full movie | Kesari 2 movie review | kesari 2 teaser | Kesari 2 Review | Kesari 2 Public Review 

Read More

Janki Bodiwala joins Mardaani 3: शैतान के बाद Rani Mukerji की फिल्म Mardaani 3 में नजर आएंगी Janki Bodiwala, एक्ट्रेस निभाएंगी ये किरदार

FWICE Ban Pakistani Stars in India: भारत के टुकड़ों पर नहीं पलेंगे पाकिस्तानी स्टार्स, FWICE ने लगाया बैन

Pahalgam Terror Attack: Manoj Muntashir ने की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की मांग, बोेले- 'अगर भारत चुप रहा...'

Abir Gulaal Delayed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद Fawad Khan की फिल्म 'अबीर गुलाल' हुई पोस्टपोन, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट

Advertisment
Latest Stories