निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज किया गया. कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बीच अनीस बज्मी ने खुलासा किया कि एक बार उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था क्योंकि अक्षय कुमार स्टारर वेलकम की टेस्ट स्क्रीनिंग देखने के बाद कोई नहीं हंसा था.
'उस समय मेरे पास काम नहीं था'- अनीस बज्मी
दरअसल, निर्देशक अनीस बज्मी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि, "मैं हॉस्पिटल में था. जब सौ लोगों को आपकी फिल्म पसंद नहीं आती है, तो आप तनाव में आ जाते हैं. मैं एक बार में एक फिल्म बनाता हूं और वह प्रोजेक्ट मेरी लड़ाई बन जाता है. आज मैं उस मुकाम पर हूं जहां मैं एक-दो खराब फिल्म करने का जोखिम उठा सकता हूं, क्योंकि मेरे पास काम का एक बड़ा जखीरा है. उस समय मेरे पास काम नहीं था. इसके अलावा, फिल्म से जुड़े कई लोग थे, जिनमें फाइनेंसर भी शामिल थे. इसलिए मैं बहुत तनाव में था. अस्पताल के बिस्तर पर लेटे-लेटे मैंने अपनी स्क्रिप्ट को सीन-दर-सीन दोहराया. दो दिन के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि यह कारगर है. मेरा दृढ़ विश्वास था कि यह बहुत अच्छी चीज है”.
वेलकम को लेकर लोगों के थे ये विचार
निर्देशक ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "वेलकम के पूरे ट्रायल रन के दौरान थिएटर में एक भी व्यक्ति नहीं हंसा. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तो लोगों ने इसे कल्ट कहा. आज, रिलीज के 16-17 साल बाद भी लोग इसे प्रासंगिक कहते हैं और इस पर मीम्स बनाते हैं. इसलिए हमने कुछ सही किया होगा". अनीस बज्मी ने आगे बताया, "जब मैंने वेलकम बनाई थी, तो लोगों की एक ही शिकायत थी कि यह कॉमेडी नहीं है. मैंने उनसे कहा कि मैंने यही बनाया है और अब मैं थिएटर में जाकर लोगों को गुदगुदा नहीं सकता. यह एकमात्र ऐसी कॉमेडी है जिसे मैं बनाना जानता हूं. मैं इसमें तमाशा, द्विअर्थीपन और सब कुछ नहीं डाल सकता. ये शॉर्टकट हैं और मैं इनमें विश्वास नहीं करता. मैं कॉमेडी लिखने में विश्वास करता हूं". वहीं 2007 में रिलीज हुई वेलकम में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ, परेश रावल, फिरोज खान और मल्लिका शेरावत ने काम किया था.
दिवाली पर रिलीज होगी भूल भुलैया 3
भूल भुलैया 3 की बात करें फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी, हालांकि अभी तक इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने किया है. फिल्म का सामना रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से होने वाला हैं.
Read More:
दादा साहब फाल्के अवार्ड के लिए धर्मेंद्र ने मिथुन चक्रवर्ती को दी बधाई
दिलजीत ने जर्मनी में कॉन्सर्ट रोककर मंच पर रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
प्रेग्नेंसी में Deepika Padukone को होती थी नींद की समस्या
Ratan Tata के निधन पर बॉलीवुड के इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि