Advertisment

Anil Kapoor ने की भारतीय सशस्त्र सेनाओं की सराहना, देर से प्रतिक्रिया देने पर ट्रोलर्स ने कसा तंज

ताजा खबर: Anil Kapoor ने Operation Sindoor के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ Indian Armed Forces के प्रयासों और उसके बाद हुए सैन्य तनाव की सराहना की है.

New Update
Anil Kapoor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Anil Kapoor Lauds Indian Armed Forces: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को संघर्ष समाप्त करने पर सहमत हुए थे. वहीं ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई स्टार्स  चुप्पी साधे हुए तो कई देश के वीर जवानों का हौंसला बढ़ा रहे थे. इस बीच अब अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने आखिरकार ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)  के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के प्रयासों और उसके बाद हुए सैन्य तनाव की सराहना की है. एक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि आंतरिक मतभेदों के बावजूद, राष्ट्र अपने सशस्त्र बलों के समर्थन में एकजुट है.

अनिल कपूर ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए लिखी ये बात

आपको बता दें कि अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर भारतीय सशस्त्र बलों के प्रयासों की सराहना करते हुए लिखा, "जो करने की जरूरत थी वह किया गया. किस परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद नहीं होते, लेकिन जब बात देश की आती है, तो हम एक साथ खड़े होते हैं. हमेशा रहे हैं, हमेशा रहेंगे. हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभारी हूं कि वे मजबूती से खड़े हैं और वीरता के साथ जवाबी हमला कर रहे हैं. भारत भूलता नहीं है. भारत माफ नहीं करता है. जय हिंद...जय हिंद की सेना". 

नेटिजन्स ने एक्टर को किया ट्रोल

anil kapoor

हालांकि, नेटिजन्स को यह पसंद नहीं आया कि अनिल की पोस्ट ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद आई. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अब एक हफ़्ते बाद अपनी तस्वीरें सहेजने के लिए जाग गए हैं." दूसरे यूजर ने कहा, "बधाई हो सवेरा हो गया बॉलीवुड वालों का... लाइन से सब के पोस्ट आ रहे हैं..."  एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, "बहुत देर हो गई. जनता के दबाव के बाद. अब पीआर अभियान". एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "बड़ी देर बाद नींद खुली है क्या? अनिलकपूर" एक टिप्पणी में लिखा था, "आप बहुत देर कर चुके हैं, सर"

भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर हुए सहमत

india- pak war

आपकी जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान ने कई भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया. जिसके बाद शनिवार शाम, 10 मई को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. सोमवार, 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों में एक आदर्श बदलाव को रेखांकित किया और कहा कि नई दिल्ली परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगी. 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में, मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब आतंक के खिलाफ भारत की नीति है और उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद द्वारा प्रायोजित “आतंक के विश्वविद्यालयों” पर सुबह-सुबह किए गए हमले एक नई सामान्य स्थिति को दर्शाते हैं.

Tags : Anil Kapoor news | anil kapoor news latest | anil kapoor news today | latest anil kapoor news today | movie on operation sindoor | Operation Sindoor Celebs Reaction | Indian Army | Indian Army News | indian army officer | indian army soldiers

Read More:

Cannes 2025: Jacqueline Fernandez से लेकर Anupam Kher तक इन स्टार्स ने कान्स में की स्टाइलिश एंट्री

Cannes 2025: Nitanshi Goel ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा, मधुबाला और श्रीदेवी समेत कई एक्ट्रेस को दिया ट्रिब्यूट

Kajal Aggarwal To Play Mandodari: Ranbir Kapoor की Ramayana में मंदोदरी का किरदार निभाएंगी काजल अग्रवाल?

Dipika Kakar Liver Tumor: लीवर ट्यूमर से जूझ रहीं Dipika Kakar, पति Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, बोले- 'ये हमारे लिए बहुत शॉकिंग है'

Advertisment
Latest Stories