Advertisment

500 से अधिक फिल्में करने के बाद भी किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं Anupam Kher, एक्टर ने बताई घर न लेने की वजह

ताजा खबर: Anupam Kher को इंडस्ट्री में 40 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अभी तक अपना घर नहीं खरीदा है. अब एक्टर ने ऐसा करने की असल वजह बताई है.

New Update
Anupam Kher
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Anupam Kher Reveals Why He Does Not Own A House: अनुपम खेर (Anupam Kher)  इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर ने अपने 40 साल के करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन दिग्गज एक्टर ने अभी भी अपना घर नहीं खरीदा. एक्टर के घ  न खरीदने की वजह आर्थिक तंगी नहीं थी बल्कि कुछ और थी. वहीं अब अनुपम खेर ने किराए के अपार्टमेंट में रहने की असल वजह का खुलासा किया हैं. 

अनुपम खेर ने किराए के अपार्टमेंट में रहने की बताई वजह

anupam kher

दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनुपम खेर ने किराए के अपार्टमेंट में रहने के अपने फैसले के बारे में बात की. एक्टर ने कहा कि, "गौतम बुद्ध ने भी एक साधारण जीवन जीने के लिए अपनी सारी दौलत और सुख-सुविधाओं को त्याग दिया था. ज़िंदगी में बस कुछ चीज़ों की जरूरत होती है. रहने के लिए एक घर, एक कार, और साथ काम करने के लिए एक-दो लोग. घर तो घर ही होता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उसे किराए पर लेते हैं या उसके मालिक हैं. मैं इस मायने में महत्वाकांक्षी हूं कि मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन यह अलग बात है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि सिर्फ अमीर होने की वजह से मुझे एक बड़ा घर खरीदना होगा या चांदी की रोटी और सोने का खाना खाना होगा".

'पैसे बांटने में कम विवाद होता है'-अनुपम खेर

Kirron Kher

अपनी बात को जारी रखते हुए अनुपम खेर ने आगे कहा, "जब कोई व्यक्ति चला जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है. तो उसके द्वारा छोड़ी गई संपत्ति को लेकर कुछ विवाद होने की संभावना होती है. पैसे बांटने में कम विवाद होता है. मैंने बुजुर्ग लोगों को देखा और उनसे बात की है और उनकी कहानियां बहुत ही दर्दनाक हैं. किसी को उसके बेटे ने घर से निकाल दिया है. किसी को उसकी संपत्ति पर दस्तखत करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मेरे घर में इस तरह की बातें और बातें नहीं होतीं". एक्टर ने बताया कि वह अपनी मृत्यु के बाद किसी भी पारिवारिक कलह से बचना चाहते थे, इसलिए उन्होंने संपत्ति न रखने का फैसला किया.

'तन्वी द ग्रेट' में नजर आए थे अनुपम खेर

Tanvi The Great film

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर हाल ही में अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi the Great) के साथ लौटे हैं. इस रोमांचक ड्रामा में एक्टर कर्नल प्रताप रैना की भूमिका में हैं, जबकि शुभांगी दत्त ने मुख्य किरदार में फैंस को प्रभावित किया है. इयान ग्लेन माइकल सिमंस के रूप में कलाकारों में शामिल हुए हैं, जबकि बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ क्रमशः राजा साहब और ब्रिगेडियर जोशी की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अतिरिक्त कलाकारों में मेजर श्रीनिवासन के रूप में अरविंद स्वामी, विद्या रैना के रूप में पल्लवी जोशी, कैप्टन समर रैना के रूप में करण टैकर, ब्रिगेडियर केएन राव के रूप में नासर और जोआना सिओसेक के रूप में जोआना आश्का शामिल हैं. फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' ने 2.34 करोड़ का कलेक्शन  (Tanvi the Great Collection) किया. 

Tags : anupam kher new film | anupam kher new movie | Anupam Kher News | anupam kher news in hindi | Anupam Kher next movie | Anupam Kher New Series | film Tanvi: The Great 

Read More

Bigg Boss 19 Logo Out: Salman Khan के शो ‘बिग बॉस 19’ का नया LOGO मेकर्स ने किया आउट, कहा- “काउंटडाउन हो गया है शुरू…”

Border 2: Diljit Dosanjh ने पूरी की बॉर्डर 2 की शूटिंग, सिंगर ने Varun Dhawan और Ahan Shetty समेत सभी को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध की गाथा सुनाती बॉलीवुड की ये फिल्में

Government Bans OTT platforms: सरकार द्वारा ALTT बालाजी पर बैन लगाने पर Ekta Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, '4 साल पहले ही...'

Advertisment
Latest Stories