/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/anupam-kher-tanvi-the-great-will-be-tax-free-2025-07-23-15-58-26.jpeg)
Tanvi The Great Declared Tax-Free in Madhya Pradesh: अनुभवी एक्टर-फिल्म निर्माता अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi The Great) को दर्शकों की ओर से काफी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खान प्रर्दशन नहीं कर रही हैं लेकिन 'तन्वी द ग्रेट' की हर कोई तारीफ कर रहा हैं. वहीं अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. सीएम यादव ने अभिनेता और फिल्म निर्देशक अनुपम खेर के साथ फिल्म देखने के बाद यह घोषणा की.
मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हई 'तन्वी द ग्रेट'
आपको बता दें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को राज्य में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है.यह घोषणा मंगलवार को भोपाल में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद की गई.मुख्यमंत्री यादव का स्वागत प्रतिनिधियों की एक टीम और खुद अनुपम खेर ने किया.फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं नवोदित एक्ट्रेस शुभांगी दत्ता भी स्क्रीनिंग में मौजूद थीं.
अनुपम खेर ने की मध्य प्रदेश के सीएम से मुलाकात
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर भोपाल में सीएम से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए "मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री: आदर्श मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनयादव51 जी! कल भोपाल में पहले आपके निवास स्थान पर भेंट हुई! उसके बाद ये हमारा सौभाग्य है कि आप हमारी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' थिएटर में देखें! आपने ना केवल हमारी फिल्म को सारा बाल्की हमारी फिल्म के जज़्बे को देखकर इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया!
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की फिल्म की तारीफ
आज भोपाल में सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक श्री @AnupamPKher जी के साथ उनकी फिल्म Tanvi The Great देखने का अवसर मिला। फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 22, 2025
ऑटिस्टिक बच्ची के संघर्ष, संकल्प व सपनों को समर्पित यह मार्मिक फिल्म ऐसे विशेष बच्चों के प्रति लोगों… pic.twitter.com/8BHZ8xWaXk
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज मुझे भोपाल में प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक श्री अनुपम खेर जी के साथ फिल्म तन्वी द ग्रेट देखने का अवसर मिला.मैं घोषणा करता हूँ कि यह फिल्म मध्य प्रदेश में टैक्स-फ्री होगी."एक ऑटिस्टिक लड़की के संघर्ष, दृढ़ संकल्प और सपनों को समर्पित यह मार्मिक फिल्म लोगों को ऐसे विशेष बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील, मानवीय और दयालु बनने के लिए प्रेरित करती है.इस अद्भुत फिल्म के लिए श्री खेर जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं".
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' ने किया इतना कलेक्शन
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की बात करें तो इसमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन भी हैं.फिल्म में दो ऑस्कर विजेता, संगीत निर्देशक एम.एम. कीरवानी और साउंड डिज़ाइनर रेसुल पुकुट्टी भी हैं.फिल्म के छायाकार जापान के कीको नकाहारा हैं. 'तन्वी द ग्रेट' की कहानी एक 21 वर्षीय ऑटिज्म पीड़ित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां और दादा के साथ रहती है. अपने दिवंगत पिता, भारतीय सेना के अधिकारी कैप्टन समर रैना से प्रेरित होकर, वह सियाचिन ग्लेशियर में झंडे को सलामी देने का सपना देखती है. पांच दिनों में ‘तन्वी द ग्रेट’ का कुल कलेक्शन 1.83 करोड़ रुपए ही रहा है.
Tags : film Tanvi: The Great | Tanvi The Great Trailer | anupam kher film | anupam kher new film | Anupam Kher next movie | anupam kher news in hindi | Anupam Kher New Series | Anupam Kher News | anupam kher new movie
Read More
Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!