/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/anurag-kashyap-2025-11-04-14-33-09.jpg)
Anurag Kashyap: डायरेक्टर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) का सलमान खान (Salman Khan)और उनके परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. वहीं अब अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने भाई अभिनव कश्यप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों की सिनेमा के प्रति सोच अलग है. अनुराग ने अभिनव को “बिजनेस-माइंडेड” बताया. उन्होंने कहा कि वह फिल्मों को एक प्रोडक्ट की तरह देखते हैं, जबकि वे खुद सिनेमा को एक कला मानते हैं.
Abhinav Kashyap संग मनमुटाव के बीच Salman Khan ने अनुराग से मिलाया हाथ?
"वह सिनेमा को बिज़नेस के तौर पर देखते हैं"- अनुराग कश्यप
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/anurag-kashyap-and-abhinav-kashyap-2025-11-04-14-31-01.jpg)
दरअसल, एख इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अभिनव की मदद करने की कोशिश की, जब फिल्ममेकर को इंडस्ट्री में अकेलापन महसूस हुआ. इस सवाल का जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा, “वह आज़ाद सोच वाले हैं. वह सिनेमा को अलग तरह से देखते हैं और उनकी सोच बहुत अलग है. वह हमेशा से एक बिजनेस माइंडेड इंसान रहे हैं जो इसे बहुत अच्छे से समझते हैं”.
अनुराग कश्यप ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/anurag-kashyap-2025-11-04-14-31-01.jpg)
बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने अपनी अलग-अलग सोच के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया, “शुरू से ही, वह फिल्मों को कॉमर्स की तरह देखते थे, और मैं एक सिनेफाइल था. वह यहां मैनेजमेंट पढ़ने आए थे. जब मुझे काम के ऑफर मिलते थे और मेरा मन नहीं करता था, तो वह कहते थे, ‘मैं करवाता हूं.’ वह सच में मेरे नाम से काम करवा देते थे, और मुझे पता भी नहीं चलता था.”
Abhinav Kashyap ने Salman Khan पर कसा तंज, कहा 'एक क्रिमल अब सोल्जर...?'
अभिनव कश्यप की करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी दबंग
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/abhinav-kashyap-2025-11-04-14-31-01.jpg)
अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप की करियर की सबसे बड़ी फिल्म सलमान खान की दबंग थी. उन्होंने पब्लिकली आरोप लगाया है कि सलमान और खान परिवार द्वारा बुलीइंग, हैरेसमेंट और तोड़फोड़ के कारण फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर को नुकसान हुआ. उन्होंने रणबीर कपूर की बेशरम भी डायरेक्ट की और 2007 की हिट फिल्म को को-राइट भी किया.
अनुराग कश्यप संग काम करेंगे सलमान खान?
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/salman-khan-anurag-kashyap-2025-11-01-12-25-53.jpg)
दरअसल एक वायरल रेडिट पोस्ट के मुताबिक सलमान खान और अनुराग कश्यप जल्द ही एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने का प्लान बना रहे हैं. पोस्ट में लिखा है, "सलमान खान और अनुराग कश्यप साथ काम कर सकते हैं. बॉबी देओल ने यह सुझाव दिया है और वह दोनों के बीच मीडिएटर का काम कर रहे हैं. बॉबी सलमान की बहुत इज्जत करते हैं क्योंकि उन्होंने उनके करियर को फिर से शुरू करने में मदद की और उन्हें अनुराग के साथ 'बंदर' में काम करना भी बहुत पसंद आया जिसे इंडस्ट्री में उनकी अब तक की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस माना जाता है. यह फिल्म एक डार्क ग्राउंडेड एक्शन कॉप थ्रिलर होगी".
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्र1. अनुराग कश्यप और अभिनव कश्यप कौन हैं? (Who are Anurag and Abhinav Kashyap?)
अनुराग कश्यप और अभिनव कश्यप दोनों भारतीय फिल्म निर्देशक और लेखक हैं. अनुराग गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे, और मनमर्जियां जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जबकि अभिनव ने सुपरहिट फिल्म दबंग (2010) का निर्देशन किया था.
प्र2. अनुराग कश्यप ने अपने भाई अभिनव के बारे में क्या कहा? (What did Anurag Kashyap say about his brother?)
अनुराग कश्यप ने हाल ही में कहा कि उनके भाई अभिनव कश्यप “बिज़नेस-माइंडेड” व्यक्ति हैं, जो सिनेमा को व्यावसायिक दृष्टिकोण से देखते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों का फिल्मों को लेकर नजरिया अलग है.
प्र3. क्या दोनों भाइयों के बीच कोई विवाद है? (Do the Kashyap brothers have any conflict?)
अनुराग और अभिनव के बीच प्रोफेशनल मतभेद रहे हैं, लेकिन अनुराग ने यह स्पष्ट किया कि उनके बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है.
प्र4. अभिनव कश्यप का सलमान खान से क्या विवाद है? (What was Abhinav Kashyap’s issue with Salman Khan?)
अभिनव कश्यप का सलमान खान और उनके परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि सलमान के परिवार ने दबंग 2 से उन्हें बाहर कर दिया और उनके करियर को नुकसान पहुंचाया.
प्र5. क्या अनुराग कश्यप ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी की? (Did Anurag comment on that controversy?)
अनुराग कश्यप ने कहा कि यह अभिनव का व्यक्तिगत मामला है, और वे इसमें दखल नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा कि वे अपने भाई के फैसलों का सम्मान करते हैं.
Tags : Anurag Kashyap | Anurag Kashyap Controversy | Anurag Kashyap film | Abhinav Kashyap
HAQ Controversy: फिल्म ‘हक’ पर विवाद, शाह बानो परिवार ने जताई नाराजगी
Bigg Boss 19: Amaal Mallik की परवरिश पर उठी उंगलियां, पिता डब्बू का छलका दर्द
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)