/mayapuri/media/media_files/2025/04/26/SHHipHGqD9tODhjiQRGR.jpg)
Anurag Kashyap Gets Notice From Surat Court: पॉपुलर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) एक जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Anurag Kashyap Controversial Statement) करने की वजह से विवादों में घिरे हुए हैं. हाल ही में निर्माता ने ब्राह्मण समुदाय से माफी भी मांगी थी. वहीं अब अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद सूरत की जेएमएफसी कोर्ट ने निर्माता के खिलाफ नोटिस जारी किया हैं.
7 मई कोर्ट में शामिल होंगे अनुराग कश्यप
आपको बता दें कि अनुराग कश्यप को ब्राह्मण समुदाय को लेकर टिप्पणी करने पर सूरत की जेएमएफसी कोर्ट से नोटिस मिला हैं. यह नोटिस सूरत के वकील कमलेश रावल द्वारा ब्राह्मण समुदाय की ओर से दायर शिकायत के आधार पर जारी किया गया है. वकील कमलेश रावल ने कहा कि उन्होंने अनुराग कश्यप द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई पोस्ट और उनके माफीनामे को सबूत के तौर पर पेश किया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और नोटिस जारी कर दिया. अनुराग कश्यप या उनके वकील को 7 मई को कोर्ट में पेश होना होगा और अगर वे पेश नहीं होते हैं तो कोर्ट एकतरफा फैसला सुना सकता है.
अनुराग कश्यप पर ली कई धाराएं
वहीं इस मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए वकील कमलेश रावल ने कहा, "16 अप्रैल को अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और आदित्य दत्ता ने उनसे ऐसी टिप्पणी करने से बचने को कहा था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कश्यप ने कहा था- ब्राह्मणों ने क्या हासिल किया है? अब मैंने सूरत कोर्ट में धारा बीएनएस 196, 197, 351, 352, 353 और 356 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. मेरे द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की जांच और सत्यापन करने के बाद कोर्ट ने कश्यप को 7 मई को कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया है."
ऐसे शुरु हुआ विवाद (Anurag Kashyap Controversy)
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप द्वारा अपनी फिल्म फुले, जो समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले पर आधारित बायोपिक है, को लेकर आलोचनाओं का जवाब देने के बाद यह प्रतिक्रिया शुरू हुई. एक सोशल मीडिया यूजर ने अनुराग कश्यप की पोस्ट पर टिप्पणी की, "ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं..." इसका जवाब देते हुए फिल्म निर्माता ने जवाब दिया, "ब्राह्मण पर मैं पेशाब करूंगा. कोई समस्या?" यह पोस्ट वायरल हो गई, जिससे कई ब्राह्मण संगठनों में आक्रोश फैल गया. हालांकि, बाद में कश्यप ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. विवाद के बाद कश्यप की बेटी आलिया और उनके परिवार तथा सहकर्मियों को ऑनलाइन ट्रोल्स से बलात्कार तथा जान से मारने की धमकियाँ मिलीं. निर्देशक को कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा क्योंकि समुदाय के प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के लिए जयपुर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने मुंबई के ओशिवारा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. दिल्ली के आनंद विहार में भी सचिन शर्मा नामक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. निर्देशक के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है. अनुराग कश्यप के खिलाफ वाराणसी में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
अनुराग कश्यप ने मांगी थी माफी (Anurag Kashyap Apologize To Brahmin Community)
आपको बता दें फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपने बयानों के लिए ब्राह्मण समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगीथी. निर्माता ने माफी मांगते हुए लिखा, "मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया. और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है. बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं".
Tags : anurag kashyap followers | Anurag Kashyap interview | Anurag Kashyap Controversial Tweets | Anurag Kashyap controversy Brahmin Remark
Read More