अरिजीत ने स्टेज से फैन के खाने की प्लेट हटाई, कहा-'ये मेरा मंदिर है' ताजा खबर: सुरीली और सूफी आवाज के बादशाह अरिजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर फैंस उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं. By Asna Zaidi 18 Sep 2024 in ताजा खबर New Update Arijit Singh Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर सुरीली और सूफी आवाज के बादशाह अरिजीत सिंह का हर कोई फैन है. अरिजीत का गाना सुनने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर फैंस उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं. अरिजीत सिंह ने हटाई फैन के खाने की प्लेट 🥹🥹Arijit Singh - I am sorry, The stage is my temple you can't put food here 🥺 #ArijitSingh pic.twitter.com/4GLJBmeet9 — Arijitsinghupdates2.0 (@Arijitnews) September 17, 2024 आपको बता दें सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर लाइव परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं वीडियो में एक फैन मंच पर खाना रखते हुए दिखाई दे रहा है जबकि वह ऐ दिल है मुश्किल का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं. जैसे ही अरिजीत ने इस पर ध्यान दिया, उन्होंने खाना उठाया और अपनी सिक्योरिटी टीम को दे दिया. वहीं सिंगर ने फैन से माफी मांगते हुए कहा "मुझे खेद है, यह मेरा मंदिर है. आप यहां खाना नहीं रख सकते". अरिजीत के वीडियो पर यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स ने की अरिजीत सिंह की तारीफ वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने अरिजीत की तारीफ की. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे बहुत अच्छा लगा कि वह क्रोधित होने के बजाय इतनी विनम्रता से अपनी बात को टाल देता है. यही कारण है कि यह व्यक्ति एक किंवदंती बनेगा!" दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा. "आप समझ सकते हैं कि वह लगातार चार्ट में टॉप पर क्यों है". अरिजीत सिंह ने एड शीरन के साथ किया था परफॉर्म View this post on Instagram A post shared by Arijit Singh (@arijitsingh) अरिजीत सिंह इन दिनों यूके टूर पर हैं. हाल ही में अरिजीत सिंह और एड शीरन ने लंदन में एक साथ परफॉर्म किया. अरिजीत ने इंस्टाग्राम पर एड शीरन को धन्यवाद दिया और कॉन्सर्ट की झलकियां शेयर कीं. सोमवार को सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वो ब्रिटिश सिंगर एड शीरन के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. पोस्ट शेयर करते हुए अरिजीत ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा, 'कल रात इतने शानदार तरीके से आने के लिए शुक्रिया. प्यार और आभार.' कॉन्सर्ट की झलक देखते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया पर दोनों की परफॉर्मेंस की तारीफ की है. आपको बता दें कि अरिजीत ने एड शीरन को सरप्राइज देने के लिए स्टेज पर बुलाया था. इसके साथ ही दोनों साथ में एड शीरन का हिट ट्रैक 'परफेक्ट' गाते नजर आ रहे हैं और इस दौरान लाइव ऑडियंस का शोर भी सुनाई दे रहा है. मार्च 2024 को एड शीरन आए थे भारत आपको बता दें कि मार्च 2024 में एड शीरन भारत आए थे और अपने एशिया और यूरोप टूर, 2024 के आखिरी दौरे के लिए मुंबई में परफॉर्म किया था. आपको याद दिला दें कि अपनी भारत यात्रा के दौरान वह शाहरुख खान के घर 'मन्नत' भी गए थे, जहां उन्होंने कई फिल्म अभिनेताओं और सितारों से मुलाकात की थी. Read More: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट ने जारी किया नोटिस 'Singham Again' नहीं होगी पोस्टपोन, 'भूल भुलैया 3' से होगा आमना- सामना शबाना आज़मी ने बच्चे न होने पर दिया बयान,कहा-'इसे स्वीकार करना कठिन..' दिलजीत को मिला कानूनी नोटिस, टिकट की कीमतों में हेराफेरी का लगा आरोप #Arijit Singh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article