अरिजीत ने स्टेज से फैन के खाने की प्लेट हटाई, कहा-'ये मेरा मंदिर है'

ताजा खबर: सुरीली और सूफी आवाज के बादशाह अरिजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर फैंस उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं. 

New Update
arijit singh

Arijit Singh

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सुरीली और सूफी आवाज के बादशाह अरिजीत सिंह का हर कोई फैन है. अरिजीत का गाना सुनने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर फैंस उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं. 

अरिजीत सिंह ने हटाई फैन के खाने की प्लेट

आपको बता दें सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर लाइव परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं वीडियो में एक फैन मंच पर खाना रखते हुए दिखाई दे रहा है जबकि वह ऐ दिल है मुश्किल का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं. जैसे ही अरिजीत ने इस पर ध्यान दिया, उन्होंने खाना उठाया और अपनी सिक्योरिटी टीम को दे दिया. वहीं सिंगर ने फैन से माफी मांगते हुए कहा "मुझे खेद है, यह मेरा मंदिर है. आप यहां खाना नहीं रख सकते". अरिजीत के वीडियो पर यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यूजर्स ने की अरिजीत सिंह की तारीफ

Singer Arijit Singh's concert canceled in Kolkata, BJP leader taunts, said  - Mamta Banerjee was scared of saffron color | कोलकाता में रद्द हुआ सिंगर अरिजीत  सिंह का कॉन्सर्ट: भाजपा नेता ने

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने अरिजीत की तारीफ की. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे बहुत अच्छा लगा कि वह क्रोधित होने के बजाय इतनी विनम्रता से अपनी बात को टाल देता है. यही कारण है कि यह व्यक्ति एक किंवदंती बनेगा!" दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा. "आप समझ सकते हैं कि वह लगातार चार्ट में टॉप पर क्यों है". 

अरिजीत सिंह ने एड शीरन के साथ किया था परफॉर्म 

अरिजीत सिंह इन दिनों यूके टूर पर हैं. हाल ही में अरिजीत सिंह और एड शीरन ने लंदन में एक साथ परफॉर्म किया. अरिजीत ने इंस्टाग्राम पर एड शीरन को धन्यवाद दिया और कॉन्सर्ट की झलकियां शेयर कीं. सोमवार को सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वो ब्रिटिश सिंगर एड शीरन के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. पोस्ट शेयर करते हुए अरिजीत ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा, 'कल रात इतने शानदार तरीके से आने के लिए शुक्रिया. प्यार और आभार.' कॉन्सर्ट की झलक देखते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया पर दोनों की परफॉर्मेंस की तारीफ की है. आपको बता दें कि अरिजीत ने एड शीरन को सरप्राइज देने के लिए स्टेज पर बुलाया था. इसके साथ ही दोनों साथ में एड शीरन का हिट ट्रैक 'परफेक्ट' गाते नजर आ रहे हैं और इस दौरान लाइव ऑडियंस का शोर भी सुनाई दे रहा है.

मार्च 2024 को एड शीरन आए थे भारत

Ed Sheeran performs for Shah Rukh Khan, internet calls it 'Perfect'. Watch  video | Bollywood News - The Indian Express

आपको बता दें कि मार्च 2024 में एड शीरन भारत आए थे और अपने एशिया और यूरोप टूर, 2024 के आखिरी दौरे के लिए मुंबई में परफॉर्म किया था. आपको याद दिला दें कि अपनी भारत यात्रा के दौरान वह शाहरुख खान के घर 'मन्नत' भी गए थे, जहां उन्होंने कई फिल्म अभिनेताओं और सितारों से मुलाकात की थी.

Read More:

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट ने जारी किया नोटिस

'Singham Again' नहीं होगी पोस्टपोन, 'भूल भुलैया 3' से होगा आमना- सामना

शबाना आज़मी ने बच्चे न होने पर दिया बयान,कहा-'इसे स्वीकार करना कठिन..'

दिलजीत को मिला कानूनी नोटिस, टिकट की कीमतों में हेराफेरी का लगा आरोप

Latest Stories