Anshula Kapoor Engagement
ताजा खबर: कपूर खानदान के लिए 3 जुलाई 2024 की सुबह बेहद खास रही, जब अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन और निर्माता बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर साझा कर सभी को चौंका दिया. अंशुला ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क से रोमैंटिक तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. इस प्यारे पल को देखकर न सिर्फ फैन्स भावुक हो गए बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी जोड़े को बधाइयां देने से खुद को रोक नहीं पाए.
तीन साल का खूबसूरत रिश्ता
अंशुला और रोहन की लव स्टोरी एक डेटिंग ऐप से शुरू हुई थी. अंशुला ने बताया कि एक मंगलवार की रात 1:15 बजे उनकी पहली बातचीत हुई, जो सुबह 6 बजे तक चलती रही. इसी बातचीत ने दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बना दिया जो अब सगाई तक पहुंच चुका है. सगाई की खास बात यह रही कि रोहन ने वही समय चुना जब उनकी पहली बातचीत शुरू हुई थी, यानी 1:15 बजे.
सगाई का खास लोकेशन: सेंट्रल पार्क
अंशुला ने बताया कि सगाई उनके पसंदीदा शहर न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में हुई. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए लिखा कि यह पल उनके लिए किसी जादू जैसा था. अंशुला ने कहा कि उन्होंने कभी फेयरी टेल्स में विश्वास नहीं किया था, लेकिन रोहन ने जो उनके लिए किया वह किसी सपने से कम नहीं था.
बर्गर के साथ शुरू हुआ प्यार
अंशुला ने एक दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि उनकी और रोहन की पहली बातचीत बर्गर के प्रति उनके प्यार से शुरू हुई थी. यही वजह रही कि सगाई के बाद पहला भोजन भी बर्गर ही था. उन्होंने लिखा, "शेक शेक पर खाना तय था क्योंकि हमारी पहली बातचीत बर्गर के प्यार पर शुरू हुई थी."
सेलेब्स से मिली ढेरों शुभकामनाएं
अंशुला की सगाई की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारों ने उन्हें बधाइयां दीं. प्रियंका चोपड़ा, फराह खान, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर और अन्य सेलेब्स ने उन्हें सगाई की शुभकामनाएं दीं. खुशी कपूर ने लिखा, "मैं रो रही हूं," जबकि जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मेरी बहन की सगाई हो गई. बेस्ट के लिए बेस्ट."
कपूर फैमिली में बढ़ी खुशियां
अंशुला कपूर बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी हैं, जबकि जाह्नवी और खुशी कपूर बोनी और श्रीदेवी की बेटियां हैं. अंशुला का अपनी सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी के साथ अच्छा बॉन्ड है, जो इन भावनात्मक पलों में भी देखने को मिला
Arjun Kapoor, Anshula Kapoor, Anshula Kapoor Engagement, Anshula Kapoor Boyfriend,Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor, celebs reacts on Anshula Engagement, Who Is Anshula Kapoor, The Traitors
Read More
Hera Pheri 3: Paresh rawal की वापसी से हैरान हुए Priyadarshan, कहा- "ऐसा नहीं....."