Advertisment

Baba Ramdev on Shefali jariwala death:शेफाली की मौत पर बाबा रामदेव ने दिया विवादित बयान "हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर फॉल्टी था"

ताजा खबर: 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को अचानक हुई मौत ने सभी को चौंका दिया. 42 वर्ष की उम्र में इस तरह से उनका निधन

New Update
Baba Ramdev on Shefali jariwala death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को अचानक हुई मौत ने सभी को चौंका दिया. 42 वर्ष की उम्र में इस तरह से उनका निधन स्वास्थ्य, जीवनशैली और एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स के उपयोग पर गंभीर बहस का विषय बन गया है. इस बीच, योगगुरु और पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी, लेकिन उनके कुछ बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हो रही है.

बाबा रामदेव का 'सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर' सिद्धांत

Sidharth Shukla Shefali Jariwala death

NDTV को दिए एक इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने कहा, “मानव जीवन 100 साल का नहीं, बल्कि 150-200 साल का होता है. लेकिन लोगों ने अपने शरीर पर इतना बोझ डाल दिया है कि जो खाना 100 साल में खाना चाहिए, वह लोग अब 25 साल में ही खा रहे हैं. शरीर और मन को कैसे संभालना है, यह इंसान को नहीं आता. अगर कोई अच्छा जीवन जी रहा है, तो वह 100 साल तक बूढ़ा नहीं होगा.”जब उनसे शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे युवाओं की अचानक हुई मौत पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “हार्डवेयर ठीक था, लेकिन सॉफ्टवेयर खराब था. लक्षण ठीक थे, लेकिन सिस्टम फॉल्टी था.” उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति को अपने DNA और प्रकृति से जुड़े रहना चाहिए, तभी वह स्वस्थ रह सकता है.

सेहत और योग का महत्व

Baba Ramdev Reacts To Shefali  Jariwala's Death

60 वर्षीय बाबा रामदेव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने योग, संयमित आहार और नियमित दिनचर्या के जरिए खुद को फिट रखा है. “आपका भोजन, आहार, विचार और शारीरिक संरचना ठीक होनी चाहिए. हमारे शरीर की हर कोशिका की एक प्राकृतिक उम्र होती है. जब आप उसमें छेड़छाड़ करते हैं तो अंदरूनी नुकसान होते हैं, और वही दिल के दौरे जैसे कारण बनते हैं,” उन्होंने कहा.

सोशल मीडिया पर गुस्सा

baba Ramdev's statement about Shefali Jariwala

हालांकि, बाबा रामदेव के इस बयान को सोशल मीडिया पर बेहद असंवेदनशील माना गया है. एक यूजर ने लिखा, “उनकी आत्मा को शांति से जाने दीजिए और उनके परिवार को शांति से शोक मनाने दीजिए. ये बकवास बंद कीजिए.” एक और यूजर ने कहा, “आप उनकी मौत को पब्लिक शो बना रहे हैं. कृपया उन्हें शांति से जाने दीजिए.” एक अन्य कमेंट में लिखा गया, “हम उन्हें बार-बार मार रहे हैं, जो भी कारण रहा हो, अब उन्हें जाने दो.”

मौत की वजह की जांच जारी

Shefali Jariwala

शेफाली जरीवाला की मौत की जांच जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मौत से कुछ घंटे पहले विटामिन C का IV ड्रिप लिया था. उनकी दोस्त पूजा घाटी ने भी इस बात की पुष्टि की है. इसके अलावा दावा किया गया कि उन्होंने एंटी-एजिंग और स्किन ग्लो सप्लीमेंट्स खाली पेट, उपवास के दौरान, बिना डॉक्टर की सलाह के लिए थे, जिससे उनकी ब्लड प्रेशर गिरा और उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ.

Yog Guru Baba Ramdev | Actress Shefali Jariwala Death News | Shefali Jariwala Death Cause | Shefali Jariwala Death Mystery | Shefali Jariwala Death News | Shefali Jariwala Death Reason? 

Read More

Twinkle Khanna-Kajol:ट्विंकल खन्ना और काजोल पहली बार बनेंगी चैट शो की होस्ट, जल्द शुरू होगा धमाकेदार सेलेब्रिटी टॉक शो

Deepika Padukone:दीपिका पादुकोण बनीं हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में जगह बनाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री, रचा इतिहास

Ramayana Teaser:Ranbir Kapoor की 'रामायण' की पहली झलक आई सामने, फैन्स बोले – 'जय श्री राम' की गूंज से हिलेगा बॉक्स ऑफिस

Border 2: Diljit Dosanjh 'बॉर्डर 2' से नहीं हुए बाहर, सेट से वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Advertisment
Latest Stories