Advertisment

Ekaki Announcement: इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद लालटेन पकड़े नजर आए Ashish Chanchlani

ताजा खबर: Ekaki Announcement: Ashish Chanchlani इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद से उभर रहे हैं. इस बीच आशीष चंचलानी ने अपने नए प्रोजेक्ट 'एकाकी' (Ekaki) का एलान कर दिया हैं.

New Update
Ashish Chanchlani
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ashish Chanchlani new project announcement Ekaki: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज गॉट लैटेंट (India’s Got Latent) को लेकर काफी चर्चा बटोरीं. शो को लेकर काफी विवाद भी हुआ. वहीं आशीष चंचलानी इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद से उभर रहे हैं. इस बीच आशीष चंचलानी ने अपने नए प्रोजेक्ट 'एकाकी' (Ekaki) का एलान कर दिया हैं.

आशीष चंचलानी ने अपने नए प्रोजेक्ट का किया एलान (Ashish Chanchlani new project announcement Ekaki)

आपको बता दें कि आशीष चंचलानी ने आज, 30 अप्रैल 2025 को इंस्टाग्राम पर अपने अगले प्रोजेक्ट को शेयर किया. आशीष ने कई पोस्टर शेयर करके अपने प्रोजेक्ट 'एकाकी' का एलान किया. 'एकाकी' के एक पोस्टर में आशीष अंधेरे में लालटेन पकड़े हुए हैं, उनके चारों ओर भयावह, खौफनाक हाथ हैं, जो एक सस्पेंस और भयानक थीम की ओर इशारा करते हैं. इसमें आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, रोहित साधवानी, शशांक शेखर, ग्रिशिम नवानी भी होंगे. इस पोस्टर को शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने लिखा, "हम आपको पूरे दिल से साल की सबसे शानदार यात्रा के लिए आमंत्रित करते हैं. बस याद रखना. एकाकी में रह कर भी. आप कभी अकेले नहीं रहेंगे". आशीष न केवल इस प्रोजेक्ट में अभिनय कर रहे हैं, बल्कि अपने स्वयं के बैनर, ACV स्टूडियोज के तहत लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में भी काम कर रहे हैं. यह सीरीज ACV स्टूडियोज के YouTube चैनल पर उपलब्ध होगी.

इस वजह से विवादों में रहे थे आशीष चंचलानी!

Ashish Chanchlani

आपकी जानकारी के लिए बता दें समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट में आने के बाद आशीष विवादों में घिर गए. समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट में अपनी उपस्थिति के दौरान रणवीर इल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर हमेशा के लिए इसे बंद करने के लिए एक बार इसमें शामिल होना चाहेंगे?"इस टिप्पणी को लेकर काफी विवाद हुआ जिसके बाद रणवीर, समय, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं. फरवरी में, आशीष असम पुलिस के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया. मार्च में, वह रणवीर और अपूर्वा मुखीजा के साथ विवाद के सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने भी पेश हुए थे.

आशीष चंचलानी ने मीडियो शेयर कही थी ये बात

मार्च में आशीष ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों से उन्हें और उनके परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में रखने का आग्रह किया. यूट्यूबर बोलते समय भावुक हो गए और उन्होंने कहा, "हैलो दोस्तों, आप लोग कैसे हो, मुझे पता है, आपके मैसेज पढ़े मैंने, चल रहा है. मैंने सोचा स्टोरी पर आपसे बात करूं लेकिन अब समझ नहीं आ रहा क्या कहूँ. लड़ लेंगे सिचुएशन से, देखे हैं ऐसे टफ टाइम्स, इससे भी कुछ नया सीख लेंगे.

Tags : Comedian Samay Raina | samay raina youtube post | India's Got Latent | India's Got Latent Controversy | India's Got Latent CONTROVERSIAL Episode | India's Got Latent Controversy Video | ranveer allahbadia news hindi | Ranveer Allahbadia podcast | Ranveer Allahbadia Parents | Ranveer Allahbadia Troll

Read More:

Vvan-Force of the Forest: 'Vvan-Force of the Forest' में अपनी अदाओं से Sidharth Malhotra को पागल बनाएंगी ये एक्ट्रेस

Housefull 5 Teaser Out: कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर Housefull 5 के टीजर आउट

Raid 3 Confirmed: Ajay Devgn की फिल्म 'Raid 2' की रिलीज से पहले 'Raid 3' का हुआ एलान, मेकर्स ने किया कंफर्म

Pahalgam Attack के बाद 'Abir Gulaal' के इंडिया में बैन पर बोले Javed Akhtar, कहा- 'वो भारत और पाकिस्तान चाहता है...'

Advertisment
Latest Stories