ताजा खबर: सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' (Ruslaan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को रिलीज होने में महज 4 दिन बाकी हैं. आयुष ने साल 2018 में रोमांटिक ड्रामा लवयात्री से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. वहीं अपने करियर की शुरुआत में आयुष पर आरोप लगा था कि उन्होंने पैसों के लिए सलमान की बहन अर्पिता खान से शादी की है. वहीं हाल में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष शर्मा ने इन आरोपों को ख़ारिज किया.
आयुष शर्मा पर लगाए गए थे ये आरोप
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष शर्मा ने कहा, "सोशल मीडिया ने मेरे लिए बहुत सी चीजें तय कीं. मुझे याद है कि जब मेरी शादी हो रही थी तो कुछ लोगों ने कहा था कि मुझे हीरे जड़ित शेरवानी तोहफे में मिली है. मुझे अभी भी वह शेरवानी नहीं मिली है. कुछ लोगों ने कहा कि मुझे दहेज में बेंटले मिली है. वह बेंटले कहां है? ऐसा नहीं है कि मुझे वह चाहिए."
मीडिया ने मुझे बिजनेसमैन बना दिया- आयुष शर्मा
अपनी बात को जारी रखते हुए एक्टर ने कहा कि, "मीडिया ने मुझे दिल्ली का एक बिजनेसमैन बना दिया और मैं सोच रहा था कि मैं किसी भी एंगल से बिजनेसमैन नहीं हूं. मैं एक राजनीतिक बैकग्राउंड से आता हूं. मेरे पिता एक राजनेता हैं और मैं एक संघर्षशील एक्टर हूं तो मैं एक बिजनेसमैन कैसे बन गया, मुझे नहीं पता. लोगों ने मेरी शादी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैंने पैसे, करियर और बॉलीवुड में प्रवेश के लिए शादी की. मैं एक अच्छे परिवार से आता हूं, एक राजनीतिक पृष्ठभूमि से. मेरे माता-पिता से बहुत कुछ मिला है, मुझे कभी भी पैसे की लालसा नहीं रही."
शादी से पहले ही एक्टिंग करना छोड़ना चाहते थे आयुष
आयुष ने आगे कहा, "साथ ही, मैंने बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले 300 ऑडिशन दिए थे और मैं और अर्पिता उस समय दोस्त बने जब मैं एक संघर्षरत एक्टर था. तो क्या अर्पिता को शादी से पहले मेरे चरित्र के बारे में पता नहीं होगा? क्या वह इतनी भोली थी? क्या पूरा खान परिवार मेरे बारे में नहीं जानता होगा? यह एक बेबुनियाद बातचीत है. लेकिन मीडिया को यह नहीं पता कि जब अर्पिता से मेरी शादी तय हुई तो मैंने सलमान सर से कहा कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता क्योंकि मैंने 300 ऑडिशन दिए और कुछ नहीं हुआ. मैंने उनसे कहा कि मैं यह नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मेरी ट्रेनिंग अच्छी नहीं रही और उन्होंने मुझे ट्रेनिंग देने का ऑफर दिया".
26 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी रुसलान
फिल्म रुसलान में आयुष शर्मा के अलावा सुश्री मिश्रा, सुनील शेट्टी, जगपति बाबू और विद्या मालवदे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. रुस्लान करण एल बुटानी द्वारा निर्देशित और केके राधामोहन द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 26 अप्रैल को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ruslaan movie
Read More:
फायरिंग की घटना के बाद दरगाह पहुंची सलमान खान की बहन अर्पिता
श्रीकांत का किरदार निभाने से क्यों डर रहे थे Rajkummar Rao?
टाइगर फिल्म के लिए मेकर्स की एकमात्र पसंद थी प्रियंका चोपड़ा!
बड़े मियां छोटे मियां के फ्लॉप होने पर मानुषी छिल्लर ने दिया रिएक्शन