Advertisment

Ayushmann Khurrana: सूरज बड़जात्या के नए 'प्रेम' बनेंगे आयुष्मान खुराना, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल

ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार सूरज बड़जात्या हमेशा से अपनी पारिवारिक और भावनात्मक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’

New Update
Ayushmann Khurrana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार सूरज बड़जात्या हमेशा से अपनी पारिवारिक और भावनात्मक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों से उन्होंने ‘प्रेम’ नाम को एक भावनात्मक प्रतीक बना दिया था. अब इस नाम को नई पहचान देने जा रहे हैं अभिनेता आयुष्मान खुराना, जो सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म ‘ये प्रेम मोल लिया’ (Ye Prem Mol Liya) में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisment

Read More: शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन को पछाड़ा, राम चरण का ‘चिकिरी चिकिरी’ बना रिकॉर्ड ब्रेकर सॉन्ग

सूरज बड़जात्या का नया ‘प्रेम’ — आयुष्मान खुराना

Sooraj Barjatya

थामा जैसी हिट फिल्म के बाद आयुष्मान खुराना लगातार नए किरदारों में प्रयोग कर रहे हैं. इस बार वे सूरज बड़जात्या की फिल्म में ‘प्रेम’ का किरदार निभा रहे हैं — वही नाम जिसने सलमान खान के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था.रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मकार सूरज बड़जात्या ने खुद पुष्टि की है कि आयुष्मान को इस किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया है. यह फिल्म प्रेम के नए युग की कहानी होगी, जिसमें प्यार को आज के युवाओं के नजरिए से दिखाया जाएगा.

Read More: रिलीज़ होगी अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’? वर्ल्ड कप जीत के बाद बढ़ीं उम्मीदें

शरवरी वाघ की हुई एंट्री

Sharvari Wagh

फिल्म में शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) को लीड एक्ट्रेस के रूप में कास्ट किया गया है. शरवरी, जिन्होंने हाल ही में कई सफल प्रोजेक्ट्स से अपनी पहचान बनाई है, अब आयुष्मान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.सूरज बड़जात्या की फिल्मों में अक्सर उनकी नायिकाएं कहानी का भावनात्मक आधार बनती हैं. ऐसे में शरवरी का यह किरदार भी दर्शकों के दिलों में उतरने वाला होगा.

शूटिंग और पहले गाने की जानकारी

शरवरी

‘ये प्रेम मोल लिया’ की शूटिंग 1 नवंबर से मुंबई के कांदिवली क्षेत्र में शुरू हो चुकी है.फिल्म के पहले शेड्यूल में सूरज ने एक भव्य गाना फिल्माया है, जिसमें आयुष्मान, शरवरी और करीब 200 बैकग्राउंड डांसर नजर आएंगे.सूत्रों के अनुसार, यह गाना पारंपरिक बड़जात्या स्टाइल में शूट किया गया है — भव्य सेट, रंग-बिरंगे कॉस्ट्यूम्स और दिल छू लेने वाला संगीत.फिल्म का अगला शेड्यूल मुंबई के महबूब स्टूडियो में शूट किया जाएगा, जो करीब दो महीने चलेगा.इस दौरान फिल्म के 80% हिस्से शूट होंगे, जिनमें फैमिली ड्रामा, इमोशनल और रोमांटिक सीन शामिल होंगे.टीम का लक्ष्य है कि जनवरी 2026 तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाए.इसके बाद फिल्म के कुछ हिस्से आउटडोर लोकेशन्स पर शूट किए जाएंगे ताकि कहानी को रियल टच दिया जा सके.

Read More:दीपिका पादुकोण बनीं Meta AI की आवाज़, बोलीं – “जिस आवाज़ का मज़ाक उड़ाया गया, वही..."

फिल्म की कास्ट और

किरदार

Anupam Kher, Supriya Pathak

‘ये प्रेम मोल लिया’ में आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ के अलावा

  • अनुपम खेर,

  • सीमा पाहवा,

  • सुप्रिया पाठक
    भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

इन कलाकारों के साथ सूरज बड़जात्या का यह प्रोजेक्ट एक क्लासिक फैमिली ड्रामा और भावनात्मक कहानी का शानदार संगम बनने जा रहा है.फिल्म की कहानी एक पारिवारिक पृष्ठभूमि में बुनी गई है, जिसमें प्यार, रिश्ते और मूल्यों को आधुनिक नजरिए से दिखाया जाएगा.सूरज बड़जात्या की पारंपरिक शैली को बरकरार रखते हुए इसमें आज के युवाओं की सोच को जोड़ा गया है — जहां प्यार सिर्फ भावनाओं का नहीं, बल्कि समझ का भी रिश्ता है.

FAQ 

Q1. ‘ये प्रेम मोल लिया’ फिल्म का निर्देशन कौन कर रहे हैं?

फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘विवाह’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.

Q2. इस फिल्म में मुख्य किरदार कौन निभा रहे हैं?

फिल्म के लीड रोल में आयुष्मान खुराना हैं, जो सूरज बड़जात्या की फिल्मों के नए ‘प्रेम’ बनकर नजर आएंगे.

Q3. फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन हैं?

इस फिल्म में शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) को मुख्य अभिनेत्री के रूप में कास्ट किया गया है.

Q4. ‘ये प्रेम मोल लिया’ की कहानी किस विषय पर आधारित है?

फिल्म की कहानी एक पारिवारिक और रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें प्यार को आज के युवाओं के नजरिए से दिखाया गया है.

Q5. फिल्म की शूटिंग कहां की जा रही है?

फिल्म की शूटिंग मुंबई के कांदिवली और महबूब स्टूडियो में की जा रही है, जबकि कुछ हिस्से आउटडोर लोकेशन पर शूट होंगे.

Read More: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक हुआ आउट

Ayushmann Khurrana | Ayushmann Khurrana movie | sharvari wagh movies 

Advertisment
Latest Stories