Advertisment

Arjun Rampal : रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक हुआ आउट

ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. यह फिल्म साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों..

New Update
Arjun Rampal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. यह फिल्म साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है. अब फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों के इंतजार को और बढ़ाते हुए फिल्म से अर्जुन रामपाल का धमाकेदार फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. अर्जुन का यह रूप इतना इंटेंस और खतरनाक है कि सोशल मीडिया पर फैंस इसे देखकर हैरान रह गए हैं.

Advertisment

Read More: बिग बॉस 19’ को मिलेगा एक्सटेंशन या नहीं? जानिए कब होगा ग्रैंड फिनाले

दमदार लुक में नजर आए अर्जुन रामपाल

‘धुरंधर’ के नए पोस्टर में अर्जुन रामपाल एक बेहद रफ और रॉ लुक में दिखाई दे रहे हैं.छोटे बाल, बड़ी घनी दाढ़ी, काले सनग्लासेज और हाथों में सिगरेट लिए अर्जुन का लुक एक किलर एनर्जी लिए हुए है.पोस्टर में उन्हें “मौत का दूत” बताया गया है, जिससे यह साफ है कि फिल्म में उनका किरदार काफी ग्रे और इंटेंस होगा.पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा —“वो आ रहा है... मौत का दूत! अर्जुन रामपाल जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा.”फैंस ने भी अर्जुन के इस लुक को देखकर कमेंट्स में लिखा —“अब फिल्म का नाम क्यों ‘धुरंधर’ रखा गया है, ये समझ में आ गया!”

Read More: कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म, जानिए डिलीवरी के बाद कैसी है तबीयत

12 नवंबर को रिलीज़ होगा ‘धुरंधर’ का ट्रेलर (dhurandhar trailer)

 Ranveer Singh's Dhurandhar

पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया है.फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा.
मेकर्स ने इस अनोखे समय की घोषणा करते हुए कहा कि “धुरंधर का हर सेकंड गिनेगा” — जिससे ट्रेलर लॉन्च को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

पहले ही गूंज चुका है टाइटल ट्रैक (dhurandhar title track)

इससे पहले पिछले महीने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था, जिसमें रणवीर सिंह के एक्शन और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.फैंस का कहना था कि रणवीर इस बार एक नए और पावरफुल अवतार में दिखाई देंगे.ट्रैक ने YouTube पर मिलियंस व्यूज़ बटोरे और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी किया.

स्टारकास्ट से भरी पड़ी है ‘धुरंधर’ (dhurandhar cast)

Dhurandhar

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन स्पाई थ्रिलर बताई जा रही है.
फिल्म में कई बड़े नाम शामिल हैं —

  • रणवीर सिंह

  • संजय दत्त

  • अर्जुन रामपाल

  • अक्षय खन्ना

  • आर. माधवन

  • सारा अर्जुन

इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही जबरदस्त बज़ बना हुआ है.

Read More: संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए नवाजुद्दीन “सुसाइड करने का भी ख्याल आया था”

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ‘धुरंधर’

 Ranveer's Co-star in 'Dhurandhar

मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.हालांकि, कहानी के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म एक ऐसी कहानी पर आधारित है जिसमें जासूसी, बदला, राजनीति और रहस्य जैसे कई एलीमेंट्स शामिल हैं.फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और एक्शन सीक्वेंस पर खास ध्यान दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल के बीच फिल्म में कई हाइलाइट एक्शन सीन देखने को मिलेंगे.

FAQ

1. फिल्म ‘धुरंधर’ में मुख्य कलाकार कौन-कौन हैं?

फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

2. ‘धुरंधर’ का निर्देशन किसने किया है?

फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं.

3. अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक कब जारी हुआ?

अर्जुन रामपाल का दमदार फर्स्ट लुक 8 नवंबर 2025 को मेकर्स द्वारा जारी किया गया.

4. अर्जुन रामपाल का किरदार कैसा है?

फिल्म में अर्जुन एक खतरनाक और इंटेंस विलेन के रूप में नजर आएंगे, जिन्हें पोस्टर में “मौत का दूत” बताया गया है.

5. ‘धुरंधर’ का ट्रेलर कब रिलीज होगा?

फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर रिलीज होगा.

Read More: ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन का झटका, ये दो कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर

Arjun Rampal | Arjun Rampal Movies | Dhurandhar First Look | Dhurandhar Movie | film Dhurandhar

Advertisment
Latest Stories