/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/deepika-padukone-2025-11-08-15-56-56.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बार फिर अपनी उपलब्धि से सबको हैरान कर दिया है. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट से अलग पहचान बनाने वाली दीपिका अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कदम रख चुकी हैं.
वह अब Meta AI (Facebook की AI technology) की आवाज़ (Voice) बन गई हैं, और उनकी यह आवाज़ कई देशों में इस्तेमाल की जाएगी.
Read More: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक हुआ आउट
Meta AI की नई आवाज़ बनीं दीपिका पादुकोण
![]()
दीपिका ने इस नई शुरुआत की घोषणा CNBC के Global Leadership Summit में की.उन्होंने इस सहयोग (collaboration) को अपने करियर का एक रोमांचक पड़ाव बताया.दीपिका ने कहा —“जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, तब मेरी आवाज़ का मज़ाक उड़ाया गया था.लोग कहते थे कि ये आवाज़ हीरोइन जैसी नहीं है.और आज वही आवाज़ Meta AI की पहचान बन गई है — यह अजीब है, लेकिन गर्व का भी पल है.”दीपिका का कहना है कि उनका एक्सेंट और टोन हमेशा से उनकी पहचान का हिस्सा रहा है, और उन्होंने कभी इसे बदलने की कोशिश नहीं की.“मैंने अपनी आवाज़ को अपनाया, और शायद इसी वजह से आज यह मेरी सबसे बड़ी ताकत बन गई.”
Read More: बिग बॉस 19’ को मिलेगा एक्सटेंशन या नहीं? जानिए कब होगा ग्रैंड फिनाले
AI पर दीपिका की राय – “इमोशन को रिप्लेस नहीं कर सकता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस”
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/06/dp_1-570578.jpg?impolicy=website&width=0&height=0)
दीपिका ने बातचीत में AI की संभावनाओं को लेकर अपनी सोच भी साझा की.उन्होंने कहा —“मुझे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं को लेकर बहुत उत्साह है.लेकिन मेरा मानना है कि AI इंसानी भावनाओं को कभी नहीं बदल सकता.एक एक्टर जिस तरह से इमोशन को महसूस करता है और उसे स्क्रीन पर जीता है, वैसा कोई मशीन नहीं कर सकती.आप AI में आत्मा नहीं डाल सकते.”दीपिका के इस बयान को दर्शकों और टेक कम्युनिटी दोनों ने खूब सराहा, क्योंकि उन्होंने टेक्नोलॉजी और मानवता के बीच के संतुलन पर जोर दिया.
दीपिका पादुकोण का करियर ग्राफ
/mayapuri/media/post_attachments/assets/uploads/updates/2025-09-26/34034_710893_Pink_updates-111139.jpg)
दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान नजर आए थे.फराह खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और दीपिका रातों-रात स्टार बन गईं.इसके बाद उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दीवानी, पद्मावत, छपाक, पठान, जवान जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता.
Read More: कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म, जानिए डिलीवरी के बाद कैसी है तबीयत
FAQ
1. दीपिका पादुकोण Meta AI से कैसे जुड़ी हैं?
दीपिका पादुकोण अब Meta AI (Facebook की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक) की आवाज़ (Voice) बन गई हैं, जो कई देशों में इस्तेमाल की जाएगी.
2. दीपिका ने यह ऐलान कब और कहां किया?
दीपिका ने यह घोषणा CNBC के Global Leadership Summit में की, जहाँ उन्होंने AI और अपने अनुभव पर बात की.
3. दीपिका ने अपनी आवाज़ को लेकर क्या कहा?
उन्होंने कहा —“जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, मेरी आवाज़ का मज़ाक उड़ाया गया था,लेकिन आज वही आवाज़ Meta AI की पहचान बन गई है.”
4. दीपिका की राय में AI की सबसे बड़ी कमी क्या है?
दीपिका के मुताबिक, AI इंसानी भावनाओं (human emotions) को कभी रिप्लेस नहीं कर सकता.“आप मशीन में आत्मा नहीं डाल सकते,” उन्होंने कहा.
5. दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म कौन-सी थी?
दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत ‘ओम शांति ओम’ (2007) से की थी, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान थे.
Read More: संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए नवाजुद्दीन “सुसाइड करने का भी ख्याल आया था”
deepika padukone news | Deepika Padukone movie|Shahrukh Khan | om shanti om
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)