/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/ram-charan-2025-11-08-20-41-35.png)
ताजा खबर: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ (Peddi) का पहला गाना ‘चिकिरी चिकिरी (Chikiri Chikiri)’ रिलीज़ के साथ ही तहलका मचा रहा है.सिर्फ 24 घंटे के भीतर यह गाना एक नया रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच चुका है.गाने को सभी भाषाओं में मिलाकर 46 मिलियन (4.6 करोड़) से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं, जिससे यह भारत का सबसे ज़्यादा देखा गया गाना (Most Viewed Indian Song in 24 Hours) बन गया है.
Read More: रिलीज़ होगी अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’? वर्ल्ड कप जीत के बाद बढ़ीं उम्मीदें
‘चिकिरी चिकिरी’ ने रचा इतिहास
फिल्म ‘पेद्दी’ के इस पहले गाने को शुक्रवार को रिलीज़ किया गया था, और कुछ ही घंटों में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.इस गाने में राम चरण और जान्हवी कपूर की जोड़ी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.ए. आर. रहमान (A.R. Rahman) के संगीत और मोहित चौहान व ए.आर. अमीन की आवाज़ ने इस गाने को खास बना दिया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाना सभी भाषाओं — हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम — में रिलीज़ हुआ था,और 24 घंटों में कुल 46 मिलियन व्यूज़ हासिल कर लिया.यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया भारतीय गाना बन गया है.
शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन का टूटा रिकॉर्ड
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2024/12/srk-allu-arjun-1-2024-12-acaa88ae9022a0889aa72845b69bc12c-737719.jpg?im=FitAndFill=(1200,675))
राम चरण के ‘चिकिरी चिकिरी’ ने दो बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं —पहला शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘जिंदा बंदा’, और दूसरा अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के गाने ‘किस्सिक’ का.2023 में, शाहरुख खान के ‘जिंदा बंदा’ को 24 घंटों में 46 मिलियन व्यूज़ मिले थे, जो उस समय का रिकॉर्ड था.
2024 में, अल्लू अर्जुन के ‘किस्सिक’ ने 24 घंटों में 42 मिलियन व्यूज़ हासिल किए थे, जिससे वह साउथ सिनेमा का सबसे ज्यादा देखा गया गाना बना था.अब इन दोनों रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए ‘चिकिरी चिकिरी’ ने नया मुकाम हासिल कर लिया है.
Read More:दीपिका पादुकोण बनीं Meta AI की आवाज़, बोलीं – “जिस आवाज़ का मज़ाक उड़ाया गया, वही..."
टीम ‘पेद्दी’ का रिएक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYzRmNjdiOWQtODY0MC00NTE4LWE2MjEtNjVkNDJkNjYwOTI1XkEyXkFqcGc@._V1_-251488.jpg)
फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर इस रिकॉर्ड की घोषणा करते हुए लिखा —“MOST VIEWED SONG IN INDIAN CINEMA — #ChikiriChikiri!
मेगा पावर स्टार @AlwaysRamCharan, @BuchiBabuSana और @ARRahman ने मिलकर इंडियन सिनेमा में नया इतिहास रच दिया है.”फैंस ने भी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस गाने को लेकर जमकर रिएक्शन दिए.एक यूजर ने लिखा —“राम चरण हर बार कुछ बड़ा लेकर आते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने रिकॉर्ड ही मिटा दिया!”
‘पेद्दी’ — एक पैन-इंडिया मेगा प्रोजेक्ट
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/06/peddimain-1750148907-771331.jpg)
‘पेद्दी’ का निर्देशन बुच्ची बाबू साना (Buchi Babu Sana) ने किया है, जो इससे पहले ‘उप्पेना’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं.फिल्म में संगीत ए. आर. रहमान का है, जिन्होंने गाने को एक अंतरराष्ट्रीय टच दिया है.इस फिल्म में राम चरण और जान्हवी कपूर के अलावा शिवराजकुमार, दिव्येंदु शर्मा, और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.‘पेद्दी’ एक स्पोर्ट्स-ड्रामा और एक्शन फिल्म बताई जा रही है, जो 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Read More: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक हुआ आउट
FAQ
1. ‘चिकिरी चिकिरी’ गाना किस फिल्म का है?
यह गाना राम चरण और जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘पेद्दी’ (Peddi) का है.
2. ‘चिकिरी चिकिरी’ कब रिलीज़ हुआ था?
यह गाना शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को रिलीज़ किया गया था.
3. ‘चिकिरी चिकिरी’ ने कितने व्यूज़ हासिल किए?
रिलीज़ के 24 घंटों में इस गाने को 46 मिलियन (4.6 करोड़) से ज़्यादा व्यूज़ मिले, जिससे यह भारत का सबसे ज़्यादा देखा गया गाना (Most Viewed Indian Song in 24 Hours) बन गया.
4. इस गाने का म्यूजिक किसने दिया है?
गाने का संगीत ए. आर. रहमान (A.R. Rahman) ने कंपोज़ किया है.
5. गाने को किन गायकों ने गाया है?
गाने को भाषा के अनुसार मोहित चौहान और ए.आर. अमीन ने गाया है.
Read More: बिग बॉस 19’ को मिलेगा एक्सटेंशन या नहीं? जानिए कब होगा ग्रैंड फिनाले
Shahrukh Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)