एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्टूबर) को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं अब मुंबई पुलिस द्वारा बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल चौथे व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. बता दें बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है.
जालंधर का रहने वाला है चौथा आरोपी
दरअसल, मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल चौथे व्यक्ति की पहचान कर ली हैं. उन्होंने बताया कि वह पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान मोहम्मद जसीन अख्तर के रूप में हुई है. वह बाबा सिद्दीकी की हत्या का कथित संचालक था, क्योंकि उसने शनिवार शाम को एनसीपी नेता के बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हत्या करने वाले शूटरों को सहायता प्रदान की थी.
काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ था मोहम्मद जसीन अख्तर
पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि मोहम्मद जसीन अख्तर को पंजाब पुलिस ने करीब दो साल पहले किसी स्थानीय मामले में गिरफ्तार किया था और वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ था. पुलिस के एक डोजियर ने बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य सौरव महाकाल के साथ उसके संबंध की पुष्टि की. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के दौरान महाकाल का नाम सामने आया था. पुलिस ने कहा कि मोहम्मद जसीन अख्तर ने शूटरों को सिद्दीकी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, जिससे वह एनसीपी नेता की हत्या में चौथा आरोपी बन गया. उसने शूटरों को एक कमरा किराए पर देने सहित रसद सहायता भी प्रदान की.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
वहीं अब तक पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन शूटरों में से दो- गुरमेल सिंह (हरियाणा से) और धर्मराज कश्यप (उत्तर प्रदेश से) और प्रवीण लोनकर शामिल हैं, जो साजिश में हत्यारों को शामिल करने वाले मुख्य साजिशकर्ता हैं. पुलिस ने पुष्टि की है कि तीसरा शूटर शिवकुमार गौतम (उत्तर प्रदेश से) और हैंडलर अख्तर फरार हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच चल रही है. मुंबई पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया. एस्प्लेनेड कोर्ट ने दोनों हमलावरों- गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
वायरल हुआ बिश्नोई गैंग का पोस्ट
बता दें, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है.पोस्ट में सलमान खान को भी धमकी दी गई है.शुबू लोंकर नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ओ३म् जय श्री राम जय भारत जीवन का मूल समजता हु, जिस्म और धन को में धूल समजता हु. किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था जो. सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमरे भाई का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल्ल बंधे जा रहे है वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इस के मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना.. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाए गा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया.. जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदां नू". दिलचस्प बात यह है कि लॉरेंस गैंग सलमान को धमकी भी दे रहा है.कुछ महीने पहले सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.
Read More:
ADHD से पीड़ित हैं Alia Bhatt, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
श्रद्धा कपूर ने कन्फर्म किया रिलेशनशिप, एक्ट्रेस ने बताया वेडिंग प्लान
BJP नेता ने Salman Khan को दी बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह
बाबा सिद्दीकी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद सलमान की आंखें हुई नम