/mayapuri/media/media_files/2025/05/01/hzWMNSGu94F7tQ33ydYl.jpg)
FIR Against Badshah: रैपर बादशाह (Badshah) हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल सिंगर अपने नए सॉन्ग (Badshah latest song) 'वेलवेट फ्लो' (Velvet Flow) को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. वहीं अब पंजाब पुलिस ने बुधवार को रैपर बादशाह के खिलाफ मामला (FIR Against Badshah) दर्ज किया है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनके नए गाने ने ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
बादशाह के खिलाफ दर्ज हुई FIR
आपको बता दें कि पुलिस ने बताया कि ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले इमानुअल मसीह की शिकायत के बाद बटाला में मामला दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में गायक बादशाह पर अपने लेटेस्ट सॉन्ग वेलवेट फ्लो में 'चर्च' और 'बाइबल' जैसे शब्दों का अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. स्टेशन हाउस ऑफिसर गुरविंदर सिंह के अनुसार, ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 को किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई.
बादशाह के खिलाफ किया गया था विरोध प्रदर्शन
इसके साथ- साथ पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित बटाला में मंगलवार, 29 अप्रैल को एक विरोध प्रदर्शन भी किया गया. प्रदर्शनकारियों ने बादशाह पर व्यावसायिक लाभ के लिए एक धर्म और उसके पवित्र प्रतीकों का अपमान करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हालांकि, इस पूरे मामले पर बादशाह की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
11 अप्रैल को रिलीज हुआ था सॉन्ग 'वेलवेट फ्लो'
सॉन्ग 'वेलवेट फ्लो' को बादशाह ने गाया है और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं. वेलवेट फ्लो का म्यूजिक हितेन ने कंपोज किया है. गाने के वीडियो में बादशाह को ट्रैवल करते, एयरपोर्ट पर और जिम में एक्सरसाइज करते दिखाया गया है. रैपर ने अपना नवीनतम गाना 'वेलवेट फ्लो' 11 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ किया. आधिकारिक संगीत वीडियो बादशाह के आधिकारिक YouTube चैनल पर अपलोड किया गया था और ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म YouTube पर इसे आठ लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
बादशाह का म्यूजिक करियर
बादशाह ने साल 2018 में आस्था गिल के साथ 'डीजे वाले बाबू' गाने से अपनी शुरुआत की थी. यह गाना रिलीज़ होने के 24 घंटे के भीतर भारतीय iTunes चार्ट पर नंबर एक पर आ गया था. 39 वर्षीय भारतीय रैपर और गायक बादशाह ने 2019 की फिल्म खानदानी शफाखाना से अपने अभिनय की शुरुआत की. बॉलीवुड फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और कुलभूषण खरबंदा भी अहम भूमिकाओं में हैं. कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म गौतम मेहरा द्वारा लिखी गई थी और शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित थी. उन्हें ऐ दिल है मुश्किल, सुल्तान, कपूर एंड संस और बजरंगी भाईजान जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है.
Tags : Badshah Controversy Song | Badshah News | badshah song | Badshah Shocking Reaction
Read More:
Salman Khan New Film: Salman Khan बनेंगे आर्मी ऑफिसर, गलवान घाटी विवाद से जुड़ी होगी फिल्म