Advertisment

WAVES Summit 2025: Shah Rukh Khan से लेकर Alia Bhatt तक बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने समिट में दिखाई अपनी मौजूदगी

ताजा खबर: WAVES Summit 2025: वेव्स 2025 (WAVES 2025) का उद्घाटन आज 1 मई को मुंबई में हो रहा है. इस कार्यक्रम में आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई सितारे पहुंच चुके हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
WAVES Summit 2025 Shahrukh Khan

WAVES Summit 2025: विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES 2025) का उद्घाटन आज 1 मई 2025 को मुंबई में हो रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार, 1 मई 2025 को पहले विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) का उद्घाटन कर रहे हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित चार दिवसीय इस भव्य कार्यक्रम में मनोरंजन जगत की कई हस्तियां भी शामिल हुई हैं. इस कार्यक्रम में आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई सितारे पहुंच चुके हैं.

विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन में पहुंचे कई बॉलीवुड सेलेब्स

वेव्स सम्मेलन 2025 को लेकर बोले पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 - विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई 1913, भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी। इसके निर्माता दादासाहब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्म जयंती थी। बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है... हर कहानी भारतीय संस्कृति की आवाज बनकर दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में उतरी है... "

कंटेंट क्रिएटर ला रहे हैं भारत की रचनात्मकता में नई लहर


पीएम मोदी ने कहा कि कंटेंट क्रिएटर भारत की रचनात्मकता में नई लहर ला रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यहां वैश्विक कंटेंट का सम्मान किया जाएगा. उन्होंने कहा, "मैं बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जब आप यहां आएंगे, तो आप बहुत ही स्वाभाविक रूप से भारत से जुड़ेंगे. भारत एक ऑरेंज इकॉनमी बन रहा है. आज विदेशी उपभोक्ता सबटाइटल के साथ भारतीय मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं. स्क्रीन का आकार छोटा होता जा रहा है, लेकिन उपभोग बढ़ रहा है; संदेश बड़ा होता जा रहा है. भारत का खाना दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है. मुझे यकीन है कि भारत के गाने भी पसंद किए जाएंगे".

निर्देशक रमेश सिप्पी ने कही ये समिट को लेकर कही ये बात

 

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने की पीएम मोदी सराहना


वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025- वेव्स में फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा, "... यहां कई बेहतरीन पहलों का उल्लेख किया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में बहुत अच्छी बात कही कि हमें कहानी और फिल्मों के माध्यम से दुनिया को कैसे जोड़ना चाहिए... उन्होंने एक प्रेरणादायक भाषण दिया.यह उनके द्वारा की गई एक बेहतरीन पहल है... हम भारतीयों को इस बात पर गर्व है कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी पहल कर रही है... सरकार की ओर से एक मजबूत बयान दिया गया कि हम (पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ) नहीं रुकेंगे".

विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन सम्मेलन 2025- वेव्स में फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी ने कहा कि, "यह बहुत आशाजनक लगता है.यह लोगों को एक साथ लाने में बहुत मददगार साबित होगा.यह मंच बहुत सी चीजों को बदल देगा.इसने कला के तकनीकी पहलू को भी मान्यता दी है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से मुझे यकीन है कि वेव्स का भविष्य बहुत बड़ा है".

रणबीर कपूर संग पहुंची आलिया भट्ट

 


वेव्स 2025 में पहलगाम हमले पर बोले जैकी श्रॉफ


बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी WAVES 2025 विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "यह दुनिया के लिए एकजुट होने का एक शानदार अवसर है. इसका आयोजन पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है. मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हर कोई इससे दुखी है. हम सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते और विवाद पैदा नहीं करना चाहते".

अनुपम खेर ने वेव्स 2025 को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने WAVES 2025 - विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लिया. इस सम्मेलन को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि, "सांस्कृतिक दृष्टिकोण से यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है".

वेव्स सम्मेलन में अक्षय कुमार ने की शिरकत

 वेव्स सम्मेलन में पहुंची हेमा मालिनी और दीपिका पादुकोण

 वेव्स 2025 में पहुंचे करण जौहर और फरहान अख्तर


फिल्म निर्माता करण जौहर और एक्टर फरहान अख्तर चार दिवसीय वेव्स 2025 - विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे

Tags : WAVES 2025 Summit | Amitabh Bachchan Waves At Crowd | shah rukh khan | alia bhatt | actress deepika padukone

Read More:

Salman Khan New Film: Salman Khan बनेंगे आर्मी ऑफिसर, गलवान घाटी विवाद से जुड़ी होगी फिल्म

WAVES 2025: Priyanka Chopra ने WAVES 2025 को बताया ‘ऐतिहासिक’, एक्ट्रेस ने PM Modi का किया शुक्रिया अदा

Vvan-Force of the Forest: 'Vvan-Force of the Forest' में अपनी अदाओं से Sidharth Malhotra को पागल बनाएंगी ये एक्ट्रेस

Housefull 5 Teaser Out: कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर Housefull 5 के टीजर आउट

Advertisment
Latest Stories