Advertisment

Salman Khan New Film: Salman Khan बनेंगे आर्मी ऑफिसर, गलवान घाटी विवाद से जुड़ी होगी फिल्म

ताजा खबर: Salman Khan New Film: सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी (Army Officer) की भूमिका निभाते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं फिल्म की शूटिंग कब शुरु होगी.

New Update
Salman Khan New Film
Listen to this article
00:00 / 00:00

Salman Khan New Film: सलमान खान (Salman Khan) आखिरी बार एक्शन ड्रामा 'सिकंदर' (Sikandar) में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Sikandar Box Office) पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. वहीं अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसमें बताया जा रहा है सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी (Army Officer) की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक कोई और नहीं बल्कि वही फिल्म निर्माता है जिसने पहले विवेक ओबेरॉय के साथ युद्ध पर आधारित ड्रामा का निर्देशन किया था.

सलमान खान बनेंगी आर्मी ऑफिसर (Salman Khan As Army Officer)

Salman Khan

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,"जॉर्डी पटेल ने सलमान खान को अपूर्व लाखिया से मिलवाया और तभी दोनों ने एक स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया. अपूर्व ने कुछ समय पहले नॉवेल - इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 - के अधिकार खरीदे थे और सलमान के साथ इस विचार पर चर्चा की थी. उन्हें इस नॉवेल का विचार पसंद आया और वह फिल्म के लिए साइन करने पर विचार कर रहे हैं".  

इस दिन शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

salman khan

वहीं रिपोर्ट में आगे बताया गया कि, "सलमान खान 2020 की गलवान घाटी लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाने के विचार से उत्साहित हैं. वह सिकंदर के अनुवर्ती के रूप में इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म 2025 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर जाएगी".

सलमान को ऑफर हुई थी कबीर खान और अली अब्बास जफर की फिल्म

Salman Kabir, Khan and Ali Abbas Zafar

इसी रिपोर्ट में बताया गया कि सलमान को कबीर खान और अली अब्बास जफर ने भी एक फिल्म ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने अपूर्व लाखिया की स्क्रिप्ट चुनी. "सलमान किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना चाहते थे, जिसके साथ उन्होंने पहले कभी काम नहीं किया है, और इसलिए उन्हें इस फिल्म का आइडिया आया. मुख्य भूमिका में उनके अलावा, फिल्म में 4 और प्रतिभाशाली कलाकार भी होंगे".

सिकंदर में नजर आए थे सलमान खान

rashmika mandana and salman khan

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा सिकंदर में देखा गया था. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम भूमिका में हैं. सिकंदर रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.  इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी. फिल्म सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन किया था.

Tags : Salman Khan film | salman khan films | Salman Khan News | salman khan news latest | salman khan news today

Read More:

WAVES 2025: Priyanka Chopra ने WAVES 2025 को बताया ‘ऐतिहासिक’, एक्ट्रेस ने PM Modi का किया शुक्रिया अदा

Vvan-Force of the Forest: 'Vvan-Force of the Forest' में अपनी अदाओं से Sidharth Malhotra को पागल बनाएंगी ये एक्ट्रेस

Housefull 5 Teaser Out: कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर Housefull 5 के टीजर आउट

Raid 3 Confirmed: Ajay Devgn की फिल्म 'Raid 2' की रिलीज से पहले 'Raid 3' का हुआ एलान, मेकर्स ने किया कंफर्म