/mayapuri/media/media_files/2026/01/03/shah-rukh-khan-2026-01-03-13-17-40.jpg)
Mustafizur Rahman IPL 2026: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2026 (IPL 2026) की नीलामी में बांग्लादेशी फास्ट बॉलर मुस्तफिज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders – KKR) के लिए खरीदा, लेकिन इस फैसले ने खेल के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक बहस को भी जन्म दे दिया. भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) और कई धर्मगुरुओं व कथावाचकों ने इस कदम की कड़ी आलोचना की. विवाद बढ़ने के बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया कि मुस्तफिज़ुर रहमान को अपने रोस्टर से रिलीज किया जाए. BCCI ने कहा कि टीम को इस खिलाड़ी को बदलने की अनुमति दी जाएगी.
King 2: धुरंधर के बाद ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ होगी दो पार्ट में रिलीज?
BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कही ये बात
#WATCH | Guwahati | BCCI secretary Devajit Saikia says, "Due to the recent developments that are going on all across, BCCI has instructed the franchise KKR to release one of their players, Mustafizur Rahman of Bangladesh, from their squad and BCCI has also said that if they ask… pic.twitter.com/53oxuRcmZp
— ANI (@ANI) January 3, 2026
BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा, "हाल ही में जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखते हुए BCCI ने KKR फ्रेंचाइजी को अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है और BCCI ने यह भी कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट के लिए कहते हैं, तो BCCI उस रिप्लेसमेंट की इजाजत देगा".
BJP नेता संगीत सोम ने शाहरुख खान पर साधा निशाना
#WATCH | Ghaziabad, UP | On BCCI asking Kolkata Knight Riders (KKR) to release Bangladeshi player Mustafizur Rahman from their squad, BJP leader Sangeet Singh Som says, "Thanks to BCCI for its decision in view of the 100 crore Sanatanis of India. We said yesterday that cognisance… pic.twitter.com/1nQQJk1SmK
— ANI (@ANI) January 3, 2026
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए BJP नेता संगीत सोम ने कहा, "BCCI ने भारत के 1 अरब सनातनियों की भावनाओं को समझते हुए जो फ़ैसला लिया है, उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. हमने कल ही आपसे कहा था कि आप भरोसा रख सकते हैं कि भारत सरकार और BCCI इस पर ध्यान देंगे. 1 अरब हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता."
MTV: 44 साल बाद क्यों बंद हुआ एमटीवी का म्यूजिक चैनल?
'यह पूरे भारत के हिंदुओं की जीत है' - संगीत सोम
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/03/sangeet-soman-2026-01-03-13-13-22.jpg)
भारतीय जनता पार्टी के नेता ने आगे कहा, "मैं एक बार फिर कहूंगा कि यह पूरे भारत के हिंदुओं और सनातनियों की जीत है. शाहरुख खान को समझ नहीं आया, लेकिन अब वह समझ गए हैं कि सनातनियों से पंगा लेना और उनके ख़िलाफ जाना अच्छा नहीं होगा. वह यह भी समझ गए हैं कि देश के करोड़ों लोगों ने ही उन्हें शाहरुख खान बनाया है."
विवाद की वजह क्या है?
कुछ दिन पहले बांग्लादेश में दो हिंदू युवकों की मॉब लिंचिंग कर दी गई थी. दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे भारतीय जनता का गुस्सा भड़क गया. हंगामा बढ़ता गया और सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह मांग करने लगे कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ ऐसा हो रहा है, तो उनके खिलाड़ी भारत आकर इतनी बड़ी रकम के लिए कैसे खेल सकते हैं? IPL से बांग्लादेशी खिलाड़ियों (Mustafizur Rahman IPL 2026) को बैन करने की मांग उठी. विवाद तब और बढ़ गया जब देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख खान को भारत विरोधी और हिंदू विरोधी कहा. BJP नेता संगीत सोम ने उन्हें गद्दार कहा था.
Border 2: ‘घर कब आओगे’ इवेंट में पिता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए Sunny Deol
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' के बाद फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. एक्टर की फिल्म के मेकर्स ने पिछले महीने उनके जन्मदिन पर इसका पहला लुक रिलीज़ किया था, जिसका सबको इंतज़ार था. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स केसपोर्ट में बनी किंग को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 2026 में रिलीज़ होगी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे कई और एक्टर्स भी हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. मुस्ताफिजुर रहमान के मामले में शाहरुख खान क्यों आलोचना में हैं? (Why is Shah Rukh Khan being criticized over Mustafizur Rahman?)
A: शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह‑मालिक हैं, जिन्होंने आईपीएल2026 नीलामी में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदा. इस फैसले पर कुछ राजनीतिक नेताओं और धार्मिक हस्तियों ने नाराज़गी जताई है.
Q2. आलोचक शाहरुख खान के बारे में क्या कह रहे हैं?(What exactly are critics saying about Shah Rukh Khan?)
A: कुछ भाजपा नेताओं ने शाहरुख खान को “गद्दार/ट्रेइटर” कहा है, यह कहते हुए कि उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदकर भारत‑विरोधी माहौल को बढ़ावा दिया है और यह अमर्यादित है.
Q3. क्या शाहरुख खान ने अपनी तरफ़ से कोई बयान दिया है?(Has Shah Rukh Khan responded to these accusations?)
A: फिलहाल शाहरुख खान ने खुद इस विवाद पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Q4. क्या कोई शाहरुख का बचाव कर रहा है? (Are there voices defending Shah Rukh Khan?)
A: हाँ कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर जैसे नेताओं ने “गद्दार” टिप्पणी की निंदा की है और इसे भारत की बहुलता (pluralism) पर हमला कहा है.
Q5. क्या यह विवाद मुस्ताफिजुर के आईपीएल खेलने को प्रभावित कर रहा है?(Is this controversy affecting Mustafizur’s IPL participation?)
A: यह मामला खेल से बढ़कर राजनीतिक बहस का हिस्सा बन गया है, और बीसीसीआई के निर्णय मौजूद हैं जो KKR टीम से मुस्ताफिजुर को रिलीज़ करने की बात कर रहे हैं.
Tags : Mustafizur Rahman KKR | Mustafizur Rahman | shah Rukh Khan Kolkata Knight Riders | KKR IPL 2026 | Sangeet Som | BCCI | shah rukh khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)