/mayapuri/media/media_files/2025/07/28/bharti-singh-gave-a-big-update-on-laughter-chefs-season-3-2025-07-28-17-04-04.jpeg)
Laughter Chefs Season 3: पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का दूसरा सीजन (Laughter Chefs Season 2) आखिरकार खत्म हो गया है.इस बार करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) शो के विजेता बनकर उभरे हैं. इस जोड़ी ने एली गोनी और रीम शेख की मजबूत फाइनलिस्ट जोड़ी को हराया. अब फैंस को शो के तीसरे सीजन का इंतजार है, जिसकी जानकारी खुद भारती सिंह ने अपने व्लॉग में दी है.
भारती सिंह ने लाफ्टर शेफ्स के सीजन 3 को लेकर दिया अपडेट
आपको बता दें कि भारती सिंह ने अपना नया व्लॉग शेयर किया जहां सेट पर आखिरी दिन के बारे में बात करते हुए वह थोड़ी भावुक हो गईं, लेकिन उन्होंने फैंस को यह कहकर सबसे खुशखबरी दी. भारती ने कहा, "पता नहीं आज का दिन कैसे बीतने वाला है. उम्मीद है कि बहुत ही धमाकेदार और मजे से बिताएंगे क्योंकि जल्दी ही आने वाले हैं फिर, ब्रेक के बाद"
"हम आएंगे वापस"- भारती सिंह
इसके साथ- साथ भारती सिंह ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, "लाफ्टर शेफ्स की यात्रा हमने 6 महीने पहले शुरू की थी, आज खत्म करने जा रहे हैं ताकि अगली यात्रा और धमाकेदार और मस्ती भारी शुरू कर पाएं. देखते हैं अगला सीजन कब आता है. वैसे तो बोला ही गया है, मैं आपको बता नहीं सकती अभी. इसलिए मैं थोड़ी खुश हूं कि हां, हम आएंगे वापस".
शेफ हरपाल सिंह सोखी ने भी की लाफ्टर शेफ़्स सीजन 3 की पुष्टि
शेफ हरपाल सिंह सोखी ने इंस्टाग्राम पर अपने इस सफर के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और अगले सीजन का भी हिंट दिया. शेफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "लाफ्टरशेफ्स की पूरी टीम को सलाम, जिन्होंने दुनिया में इतिहास रचा, लोगों को घंटों बिना रुके टीवी देखने के लिए प्रेरित किया, जिससे केबल वितरण/सेट-टॉप बॉक्स का उत्साह बढ़ा, और जो हम हमेशा सुनते थे, उसे फिर से जीवंत कर दिया तवाब मर गया, यह कोई आसान काम नहीं था.लाफ्टरशेफ़्स की पूरी टीम को सलाम, जिन्होंने दुनिया में इतिहास रचा, लोगों को घंटों बिना रुके टीवी देखने के लिए प्रेरित किया, जिससे केबल वितरण/सेट-टॉप बॉक्स का उत्साह बढ़ा, और जो हम हमेशा सुनते थे, उसे फिर से जीवंत कर दिया #तवाबमर गया, यह कोई आसान काम नहीं था.
करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीता लाफ्टर शेफ्स
भारती सिंह की मेजबानी में आयोजित लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2 की ट्रॉफी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपने नाम की. रविवार, 27 जुलाई 2025 को प्रसारित हुए मजेदार ग्रैंड फिनाले में अली गोनी और रीम शेख क्रमश रनर-अप रहे. विजेता जोड़ी को ट्रॉफी और डायमंड स्टार मिले, जबकि रनर-अप को मेडल मिले. वहीं अब कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर विजेताओं की एक तस्वीर शेयर की.
Tags : Laughter Chefs' season 2 winner | Bharti Singh
Read More
Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान
Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'
Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav