Advertisment

Uttarkashi में बादल फटने से मची तबाही, Bhumi Pednekar और Sonu Sood समेत कई स्टार्स ने ब्यां किया दुख, बोले- 'अब देश एकजुट हो जाए'

ताजा खबर: Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली में बादल फटने से तबाही मच गई. सोनू सूद और भूमि पेडनेकर समेत कई मशहूर हस्तियों ने इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया है.

New Update
Bhumi Pednekar Sonu Sood react to the Uttarkashi cloudburst
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में धराली और सुखी टॉप में बादल फटने की दो अलग-अलग घटनाओं से अफरा-तफरी मच गई. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, जिला प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों के लिए युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं. वहीं सोनू सूद और भूमि पेडनेकर समेत कई मशहूर हस्तियों ने इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया है.

बादल फटने की त्रासदी पर स्टार्स ने दी  प्रतिक्रिया

आपको बता दें सोनू सूद ने बादल फटने की त्रासदी पर अपना दुख व्यक्त करने के लिए एक्स का सहारा लिया.सोनू ने लिखा, "उत्तरकाशी, उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ और बादल फटने से मन व्यथित है.प्रभावित हर व्यक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं.अब समय आ गया है कि पूरा देश एकजुट हो. जहां सरकार अपना काम कर रही है, वहीं हमें व्यक्तिगत रूप से उन सभी लोगों के लिए खड़ा होना चाहिए जिन्होंने अपना घर, अपनी आजीविका और अपनी जान गंवाई है".

वहीं एक्टर अदिवी शेष ने उत्तराखंड के दिल दहला देने वाले दृश्यों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, "उत्तराखंड के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. दिल दहला देने वाले सीन्स".

bhumi pednekar

भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर जलवायु परिवर्तन पर अपनी चिंता और हाल ही में हुई बादल फटने की त्रासदी पर अपनी पीड़ा व्यक्त की.उन्होंने लिखा, "हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जो हो रहा है, वह दिल दहला देने वाला है.विकास के अस्थिर स्तरों के लिए जंगलों को काटा जा रहा है.संतुलन बनाने के बारे में जरा भी नहीं सोचा गया.हर मानसून में ये राज्य बाढ़ के कारण अविश्वसनीय तबाही से गुज़रते हैं.कुछ दृश्य बेहद डरावने हैं.मेरा दिल उन लोगों के लिए दुखी है जिन्हें इससे जूझना पड़ रहा है.प्रकृति के प्रकोप के आगे हम सब कुछ नहीं हैं.सीखो".

raghav

उत्तराखंड के रहने वाले एक्टर राघव जुयाल ने भी इंस्टाग्राम पर प्रार्थनाएं भेजीं. उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ "प्रार्थनाएं" लिखा. राज्य भर में बढ़ते निर्माण कार्यों पर एक वीडियो रीपोस्ट करते हुए, राघव ने लिखा, "इसे रोकें बहुत देर हो चुकी है".

उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही

Uttarakhand Cloudburst

दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी से 80 किलोमीटर दूर और गंगोत्री से 20 किलोमीटर पहले बादल फटने की घटना हुई है. जिससे यहां मौजूद धराली का पूरा इलाका तबाह हो गया है. धराली से हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, इस आपदा के दौरान कम से कम 100 लोगों के फंसे होने और लापता होने की आशंका है. अभी तक 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, लेकिन मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.

पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर ध्यान दिया है और कहा है कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, "राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव दल हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं.लोगों को सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है."

Tags : uttarakhand news | Uttarakhand News Today | Adivi Shesh 

Read More

Border 2: Varun Dhawan और Medha Rana ने बॉर्डर 2 की शूटिंग के बाद किए स्वर्ण मंदिर में दर्शन, बोले- 'एक यात्रा का अंत हुआ'

मुंबई में 12 फ्लैट्स होने के बावजूद किराए के मकान में शिफ्ट हुए Aamir Khan, शाहरुख खान के पड़ोसी बने एक्टर

सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर Hrithik Roshan ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे अंदर कुछ बदल गया'

Shanawas Death: मलयालम एक्टर शानवास का 71 की उम्र में हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories