/mayapuri/media/media_files/2025/08/06/bhumi-pednekar-sonu-sood-react-to-the-uttarkashi-cloudburst-2025-08-06-10-36-21.jpeg)
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में धराली और सुखी टॉप में बादल फटने की दो अलग-अलग घटनाओं से अफरा-तफरी मच गई. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, जिला प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों के लिए युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं. वहीं सोनू सूद और भूमि पेडनेकर समेत कई मशहूर हस्तियों ने इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया है.
बादल फटने की त्रासदी पर स्टार्स ने दी प्रतिक्रिया
Heartbroken by the devastating floods & cloudburst in Uttarkashi, Uttarakhand.⁰Prayers for every life affected. 🙏⁰It’s time the nation comes together — while the govt does its part, we as individuals must stand up for every soul who lost a home, a living, a life. 💔🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) August 5, 2025
आपको बता दें सोनू सूद ने बादल फटने की त्रासदी पर अपना दुख व्यक्त करने के लिए एक्स का सहारा लिया.सोनू ने लिखा, "उत्तरकाशी, उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ और बादल फटने से मन व्यथित है.प्रभावित हर व्यक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं.अब समय आ गया है कि पूरा देश एकजुट हो. जहां सरकार अपना काम कर रही है, वहीं हमें व्यक्तिगत रूप से उन सभी लोगों के लिए खड़ा होना चाहिए जिन्होंने अपना घर, अपनी आजीविका और अपनी जान गंवाई है".
Praying for #Uttrakhand 🙏🏼😕 Heartbreaking visuals.
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) August 5, 2025
वहीं एक्टर अदिवी शेष ने उत्तराखंड के दिल दहला देने वाले दृश्यों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, "उत्तराखंड के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. दिल दहला देने वाले सीन्स".
भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर जलवायु परिवर्तन पर अपनी चिंता और हाल ही में हुई बादल फटने की त्रासदी पर अपनी पीड़ा व्यक्त की.उन्होंने लिखा, "हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जो हो रहा है, वह दिल दहला देने वाला है.विकास के अस्थिर स्तरों के लिए जंगलों को काटा जा रहा है.संतुलन बनाने के बारे में जरा भी नहीं सोचा गया.हर मानसून में ये राज्य बाढ़ के कारण अविश्वसनीय तबाही से गुज़रते हैं.कुछ दृश्य बेहद डरावने हैं.मेरा दिल उन लोगों के लिए दुखी है जिन्हें इससे जूझना पड़ रहा है.प्रकृति के प्रकोप के आगे हम सब कुछ नहीं हैं.सीखो".
उत्तराखंड के रहने वाले एक्टर राघव जुयाल ने भी इंस्टाग्राम पर प्रार्थनाएं भेजीं. उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ "प्रार्थनाएं" लिखा. राज्य भर में बढ़ते निर्माण कार्यों पर एक वीडियो रीपोस्ट करते हुए, राघव ने लिखा, "इसे रोकें बहुत देर हो चुकी है".
उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही
दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी से 80 किलोमीटर दूर और गंगोत्री से 20 किलोमीटर पहले बादल फटने की घटना हुई है. जिससे यहां मौजूद धराली का पूरा इलाका तबाह हो गया है. धराली से हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, इस आपदा के दौरान कम से कम 100 लोगों के फंसे होने और लापता होने की आशंका है. अभी तक 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, लेकिन मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.
पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख
उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर ध्यान दिया है और कहा है कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, "राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव दल हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं.लोगों को सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है."
Tags : uttarakhand news | Uttarakhand News Today | Adivi Shesh