Advertisment

Border 2: Varun Dhawan और Medha Rana ने बॉर्डर 2 की शूटिंग के बाद किए स्वर्ण मंदिर में दर्शन, बोले- 'एक यात्रा का अंत हुआ'

ताजा खबर: Varun Dhawan ने पंजाब में बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली हैं. इस खास मौके पर वरुण धवन एक्ट्रेस मेधा राणा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गए.

New Update
Varun Dhawan and Medha Rana visited the Golden Temple after shooting for Border 2 said A journey has ended
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Varun Dhawan Wraps Up Border 2: जेपी दत्ता (JP Dutta) की फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol),  वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं अब वरुण धवन ने पंजाब में बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली. एक्टर मेधा राणा (Medha Rana) के साथ इस शेड्यूल की शूटिंग कर रहे थे.इस खास मौके पर एक्टर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गए, जहां उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद आशीर्वाद लिया. जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.

मेधा राणा संग स्वर्ण मंदिर पहुंचे वरुण धवन

varun dhawan

आपको बता दें कि वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्वर्ण मंदिर जाते हुए एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "सतनाम श्री वाहे गुरु. एक यात्रा समाप्त हुई बॉर्डर 2".  मेधा ने उनके पोस्ट पर टिप्पणी की, "इस खूबसूरत यात्रा को देखने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती! कमाल कर दिया वीडी". वरुण धवन के इस फोटो को शेयर करते हुए फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक फैन ने लिखा, "शुभकामनाएं और आपके सभी सपने सच हों. याद रखें कि आपके पास अपनी मनचाही ज़िंदगी बनाने की शक्ति है. शुभकामनाएं और आपका मार्ग आनंद और समृद्धि से भरा रहे. हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं बॉर्डर 2. हमारे सैनिक आगे बढ़ें. हमें आप पर गर्व है. वीडी." एक अन्य फैन ने लिखा, "शुभकामनाएँ वीडी! हमें पता है कि आप इसमें कामयाब होंगे."

मेधा राणा ने शेयर की थी फोटो

वहीं हाल ही में मेधा राणा ने युद्ध पर आधारित इस ड्रामा के पंजाब शेड्यूल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "इस सम्मान के लिए मैं बॉर्डर 2 की टीम की बहुत आभारी हूं. मुझ पर इतनी पवित्र चीज सौंपने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. हर फ्रेम एक प्रार्थना जैसा लगता है, सेट पर हर पल उन लोगों के लिए एक गहरा नमन है जो निडर होकर जीने के लिए अपना सब कुछ त्याग देते हैं".

23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' 

Border 2 producer Nidhi Dutta shares BTS images from the sets while pregnant

बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.  साहस, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव की पृष्ठभूमि पर आधारित,  बॉर्डर 2 भारतीय सैनिकों की अदम्य भावना को एक शक्तिशाली श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार है. बॉर्डर 2, 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का अपकमिंग सीक्वल है.

Tags : varun dhawan new film | varun dhawan new movie | Varun Dhawan News | varun dhawan news in hindi | border 2 news in hindi | border 2 film | border 2 film | border 2 film hindi | j.p. dutta movie | j.p. dutta films

Read More

मुंबई में 12 फ्लैट्स होने के बावजूद किराए के मकान में शिफ्ट हुए Aamir Khan, शाहरुख खान के पड़ोसी बने एक्टर

सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर Hrithik Roshan ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे अंदर कुछ बदल गया'

Shanawas Death: मलयालम एक्टर शानवास का 71 की उम्र में हुआ निधन

Udaipur Files के निर्माता Amit Jani ने फिल्म की रिलीज के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री Ashwini Vaishnaw से की मुलाकात

Advertisment
Latest Stories