/mayapuri/media/media_files/2025/07/22/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-update-2025-07-22-12-43-34.jpg)
ताजा खबर: भारतीय टेलीविज़न की सबसे आइकॉनिक सीरीज़ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर वापसी कर रही है, और इस बार 25 साल के लंबे इंतज़ार के बाद. स्टार प्लस पर प्रसारित होने जा रहे इस शो के नए सीज़न की शूटिंग जोरों पर है, और फैंस एक बार फिर तुलसी विरानी और उनके परिवार को देखने के लिए उत्साहित हैं.
स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की वापसी (Smriti Irani and Amar Upadhyay)
इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसके ओरिजिनल कलाकार – स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय – भी एक बार फिर अपने चर्चित किरदारों में लौट रहे हैं. स्मृति तुलसी विरानी के रूप में और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रूप में नज़र आएंगे. यह वापसी न सिर्फ दर्शकों के लिए एक नॉस्टैल्जिक अनुभव होगी, बल्कि नई पीढ़ी के दर्शकों को भी इस फैमिली ड्रामा से जोड़ने का एक नया मौका देगी.
शो की कहानी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 story)
नई कहानी 25 साल बाद शांति निकेतन परिवार की ज़िंदगी में आए बदलावों पर आधारित होगी. पुराने रिश्ते, नई पीढ़ी की उलझनें, और पारिवारिक संघर्ष – यह सब फिर से देखने को मिलेगा लेकिन इस बार और भी अधिक गहराई और भावनाओं के साथ.
नए कलाकारों की एंट्री
शो में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए कलाकारों की भी एंट्री हो रही है, जो शो को एक नई दिशा देंगे. हाल ही में स्टार प्लस ने एक प्रोमो जारी किया, जिसमें नए कलाकारों की झलक दिखाई गई.
1. Rohit Suchanti – अंगद का किरदार
हितेन तेजवानी ने रोहित सुचांती को इंट्रोड्यूस किया, जो इस नए सीज़न में ‘अंगद’ की भूमिका निभाएंगे. उनका किरदार घर के नए पीढ़ी के सदस्य के रूप में काफी अहम बताया जा रहा है.
2. Shagun Sharma – तुलसी और मिहिर की बेटी
शक्ति आनंद ने शगुन शर्मा का परिचय करवाया, जो तुलसी और मिहिर की बेटी के किरदार में नजर आएंगी. शगुन का किरदार भावनात्मक और मजबूत महिला के रूप में पेश किया जाएगा.
3. Aman Gandhi – तुलसी और मिहिर के बेटे के रूप में
कमलिका गुहा ठाकुरता ने अमन गांधी को इंट्रोड्यूस किया, जो इस शो में तुलसी और मिहिर के बेटे की भूमिका में होंगे.
ओरीजिनल स्टारकास्ट भी मौजूद (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 cast)
इसके अलावा शो में कई पुराने चेहरों की वापसी भी हो रही है, जिनमें शक्ति आनंद, रितु चौधरी, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, कमलिका गुहा ठाकुरता और केतकी दवे (Shakti Anand, Ritu Choudhury, Hiten Tejwani, Gauri Pradhan, Kamalika Guha Thakurta and Ketaki Dave) शामिल हैं. इन सभी किरदारों की शो में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना और पुलकित सम्राट (Mouni Roy, Karishma Tanna and Pulkit Samrat) जैसे चर्चित चेहरे भी इस शो में कैमियो रोल में दिखाई देंगे. इनके किरदार भी कहानी को नया मोड़ देने वाले होंगे.
टेलीकास्ट की तारीख और समय (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date)
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीज़न 29 जून से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होगा. एकता कपूर द्वारा निर्मित यह शो (ekta kapoor show) एक बार फिर टेलीविज़न पर पारिवारिक ड्रामा की परिभाषा तय करने जा रहा है.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update | "Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" Promo | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 First Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Latest Episode | Smriti Irani
Read More
Sushmita Sen Boyfriend: सुष्मिता सेन को पसंद है 22 कैरेट का हीरा, Rohman Shawl बोले 'एक दिन .......'