/mayapuri/media/media_files/2025/07/25/bollywood-upcoming-romantic-movies-2025-07-25-15-09-09.jpeg)
Bollywood Upcoming Romantic Movies: मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है. अहान पांडे (Ahaan Panday) और अअनीत पड्डा (Aneet Padda) की यह फिल्म जब से रिलीज़ हुई है, फैन्स के बीच एक अलग ही क्रेज फैल गया है. कई लोगों का मानना हैं कि इस रोमांटिक फिल्म की सुपर सफलता पर्दे पर रोमांस की वापसी का संकेत है. इस फिल्म के बाद फैंस बॉलीवुड की अपकमिंग रोमांटिक फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि सैयारा के बाद बॉक्स ऑफिस पर कौन सी रोमांटिक फिल्में रिलीज होंगी.
1. धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' अगली कतार में है. हालांकि पहली फिल्म 'धड़क' में एक नया जोड़ा था. अपने साउंडट्रैक और कथानक से एक अमिट छाप छोड़ी थी, लेकिन इस सीक्वल का उद्देश्य एक अधिक जटिल, बहुस्तरीय प्रेम कथा के साथ परंपरा को आगे बढ़ाना है. शाजिया इक़बाल द्वारा निर्देशित 'धड़क 2' प्रेम को एक सामाजिक संदर्भ में परखने का प्रयास करती है. यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़
होने की उम्मीद है.
2. परम सुंदरी
तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित "परम सुंदरी" एक अपकमिंग हिंदी रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा परम और जान्हवी कपूर सुंदरी की भूमिका में हैं. यह फिल्म अपनी जीवंत छवियों, भावपूर्ण संगीत और एक जीवंत प्रेम कहानी के साथ आकर्षण और भावनाओं का एक आदर्श मिश्रण होने का वादा करती है. मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. केरल के सुरम्य बैकवाटर्स में स्थापित, यह कहानी एक उत्तर भारतीय पुरुष और एक दक्षिण भारतीय महिला के बीच अंतर-सांस्कृतिक प्रेम को दर्शाती है.
3. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, शशांक खेतान द्वारा निर्देशित एक अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. पहले यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन शूटिंग शेड्यूल बढ़ने के कारण इसका प्रीमियर स्थगित कर दिया गया है. नई रिलीज़ डेट 12 सितंबर, 2025 तय की गई है.
4. दे दे प्यार दे 2
'दे दे प्यार दे 2' एक अपकमिंग भारतीय हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो 14 नवंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है. यह फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा कर रहे हैं.
5. आशिकी 3
आशिकी 3 अनुराग बसु द्वारा निर्देशित एक अपकमिंग हिंदी रोमांटिक संगीतमय फ़िल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 17 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ होगी, जो एक नई प्रेम कहानी और भावपूर्ण साउंडट्रैक के साथ आशिकी फ्रैंचाइज़ी की विरासत को आगे बढ़ाएगी. फिलहाल मेकर्स ने फिल्म के नाम का एलान नहीं किया हैं.
6. तेरे इश्क में
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म 'तेरे इश्क में' में धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 2013 में आई फिल्म 'रांझणा' के कथानक पर आधारित है और इसे उन्हीं निर्माताओं द्वारा बनाया जा रहा है. 'तेरे इश्क में' हिंदी और तमिल में 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी.
7. आवारापन 2
इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर आवारापन 2 के एक बार फिर इश्क सिखाने आने वाले हैं. एक्टर के जन्मदिन पर फिल्म का एलान किया गया हैं. फिल्म आवारापन 2 एक्टर की एक्शन क्राइम हिट फिल्म आवारापन का सीक्वल है जोकि 2007 में रिलीज हुई थी. वहीं आवारापन 2 9 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
8. है जवानी तो इश्क होना हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) और डेविड धवन (David DHawan)एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जवानी तो इश्क होना हैं को लेकर साथ आए हैं. फिल्म में मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े, मौनी रॉय और अन्य कलाकार नजर आएंगे. फिल्म 10 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
9. तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सिनेमा प्रेमियों को एक मनोरंजक सफ़र पर ले जाने का वादा करता है. धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स प्रस्तुत करते हैं तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी. करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा द्वारा निर्मित यह रोमांटिक-कॉमेडी 2026 में रिलीज होगी.
10. लव एंड वॉर
'लव एंड वॉर' 60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे संघर्ष के दौर का एक प्रेम त्रिकोण बताया गया है. इसमें रणबीर और विक्की कथित तौर पर वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसी अफवाहें थीं कि यह फिल्म राज कपूर की क्लासिक फिल्म संगम से प्रेरित है, लेकिन फिल्म की टीम ने न तो इसकी पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. लव एंड वॉर की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है.
Tags : Saiyaara Total Collection | Saiyaara Release Date | Dhadak 2 | Param Sundari | Awarapan 2 Teaser
Read More
Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!