Advertisment

कंगना की Emergency को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBFC को दिया बड़ा आदेश

ताजा खबर: कंगना की फिल्म इमरजेंसी को बॉम्बे हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली, जिसने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस निर्देश के मद्देनजर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार कर दिया.

New Update
Emergency
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस समय काफी चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया हैं. यही नहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को फिल्म इमरजेंसी को तुरंत सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया हैं. जिसके बाद अब कंगना रनौत ने हाईकोर्ट के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं. 

दो हफ्तो के लिए टली इमरजेंसी

कंगना रनौत के हाथ से निकली 6 सितंबर की तारीख, 19 सितंबर को होगा इमरजेंसी पर  फैसला - kangana ranaut emergency postpone confirmed as high court directs  cbfc to take decision on

आपको बता दें कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली, जिसने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस निर्देश के मद्देनजर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार कर दिया, जिसमें सीबीएफसी को फिल्म को प्रमाणित करने से पहले आपत्तियों पर विचार करने का निर्देश दिया गया था. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे दो सप्ताह के लिए टाल दिया जाएगा क्योंकि हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फिल्म के खिलाफ उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने और फिर 18 सितंबर तक इसे प्रमाणित करने का निर्देश दिया है.

हाईकोर्ट ने फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट पर लगाई रोक 

Kangana Ranaut Emergency Release Date Announced 06 September Actress Mandi  MP shares Poster People React Emergency Release Date: Kangana Ranaut की  इमरजेंसी इस दिन होने जा रही रिलीज, लोग बोले- एक और

वहीं कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को बड़ा झटका देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को फिल्म के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणन देने से इनकार कर दिया. जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ ने कहा कि वे कोई निर्देश जारी नहीं कर सकते, क्योंकि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पहले ही सेंसर बोर्ड को फिल्म को प्रमाणित करने से पहले आपत्तियों पर विचार करने का आदेश दिया है.  यह फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सह-निर्माता ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज द्वारा फिल्म की रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के एक दिन बाद आया है. हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि सेंसर बोर्ड ने “मनमाने ढंग से और अवैध रूप से” लिया है. याचिका में यह भी दावा किया गया है कि सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट के साथ तैयार था, लेकिन इसे जारी नहीं कर रहा था.

अदालत ने सेंसर बोर्ड को दिए ये आदेश

Emergency Movie First Look। कंगना रनौत बनीं इंदिरा गांधी। Kangana Ranaut Ki  Emergency Film

मंगलवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सिख समूहों द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई की, जिसमें दावा किया गया था कि कंगना रनौत अभिनीत फिल्म में ऐसे सीन्स हैं जो उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं और इसलिए अशांति पैदा कर सकते हैं. अदालत ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया कि वह फिल्म को प्रमाण पत्र जारी करने से पहले याचिकाकर्ता सिख समूहों द्वारा फिल्म पर आपत्ति जताए जाने पर विचार करे. सीबीएफसी को यह कार्य शीघ्रता से करने तथा निर्णय लेने का निर्देश दिया गया.

कंगना रनौत ने जाहिर की प्रतिक्रिया

 


यही नहीं एक्ट्रेस -राजनेता कंगना रनौत ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को मंजूरी देने में देरी पर बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बुधवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कंगना ने लाइव लॉ का एक ट्वीट शेयर किया. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, "आज मैं सबका पसंदीदा निशाना बन गई हूं, इस सोये हुए देश को जगाने की यही कीमत चुकानी पड़ती है, उन्हें नहीं पता कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं, उन्हें नहीं पता कि मैं इतनी चिंतित क्यों हूं, क्योंकि वे शांति चाहते हैं, वे किसी का पक्ष नहीं लेना चाहते. वे शांत हैं, आप जानते हैं कि शांत".

चिंता मत करो वे तुम्हारे पीछे आ रहे हैं- कंगना

i am disappointed with my country emergency has been imposed on my film  kangana ranaut - Prabhasakshi latest news in hindi

अपनी बात को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "काश सीमा पर उस बेचारे सैनिक को भी शांत रहने का यही विशेषाधिकार मिलता, काश उसे किसी का पक्ष लेने की जरूरत न पड़ती, और वह पाकिस्तानियों/चीनियों को अपना दुश्मन न मानता. वह आपकी रक्षा कर रहा है जबकि आप आतंकवादियों या देशद्रोहियों पर वासना कर सकते हैं. काश वह युवती जिसका अपराध सिर्फ इतना था कि वह सड़क पर अकेली थी और उसके साथ बलात्कार किया गया, वह शायद एक सज्जन और दयालु व्यक्ति होती जो मानवता से प्यार करती थी लेकिन क्या उसकी मानवता का बदला चुकाया गया? काश सभी लुटेरे और अपराधी भी इस शांत और सोई हुई पीढ़ी की तरह ही प्यार और स्नेह रखते लेकिन जीवन की सच्चाई कुछ और ही है. चिंता मत करो वे तुम्हारे पीछे आ रहे हैं अगर हममें से कुछ लोग भी तुम्हारी तरह शांत हो गए तो वे तुम्हें पकड़ लेंगे और तब तुम्हें अनकूल लोगों का महत्व पता चलेगा".

Read More:

रिद्धिमा ने शेयर की पोस्ट, कहा-'बेबी राहा है Rishi Kapoor का छोटा रूप'

Emergency विवाद के बीच सेंसरशिप के खिलाफ बोले विवेक अग्निहोत्री

Stree 2 के क्रेडिट वॉर पर निर्देशक Amar Kaushik ने दिया रिएक्शन

द बकिंघम मर्डर्स के निर्माण को लेकर करीना कपूर खान ने शेयर किया अनुभव

Advertisment
Latest Stories