Advertisment

Ramayana Update: 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' के इस एक्टर की चमकी किस्मत, Ranbir Kapoor की रामायण में निभाएंगे ये भूमिका

ताजा खबर: Ramayana Update: Ranbir Kapoor की फिल्म 'रामायण' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब एक्टर Chetan Hansraj ने फिल्म में अपने शामिल होने की पुष्टि कर दी है.

New Update
Ramayana Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ramayana Latest Update: निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की पौराणिक फिल्म 'रामायण' (Ramayana) हिंदी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फैंस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की इस फिल्म का  बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब एक्टर चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) ने फिल्म में अपने शामिल होने की पुष्टि कर दी है. चेतन हंसराज  फिल्म में रावण के नाना सुमाली की भूमिका में नजर आएंगे. चेतन हंसराज ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपने सीन्स की शूटिंग कर ली है. 

चेतन हंसराज ने पूरी की रामायण की शूटिंग 

Chetan Hansraj

दरअसल, अपने हाल ही एक इंटरव्यू में चेतन हंसराज ने कहा, "मैंने अभी-अभी रामायण पूरी की है, रणबीर और यश का जो है. यह मेरे जीवन में किए गए सबसे अच्छे कामों में से एक है. क्या शूटिंग थी! यह अविश्वसनीय था. जिस पैमाने पर इसे बनाया जा रहा है और जिस पूरी हॉलीवुड टीम के साथ हमने काम किया है हॉलीवुड के दिग्गज. एक ही पिक्चर में मैंने सारे दिग्गजों के साथ काम कर दिया, यह बहुत अच्छा था".

रावण के नाना बनेंगे चेतन हंसराज

yash and Chetan Hansraj

अपनी बात को जारी रखते हुए चेतन हंसराज ने आगे कहा, "मैं फिल्म में रावण के नाना का किरदार निभा रहा हूं. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. इसकी शुरुआत उनसे होती है. यह मेरे जीवन में अब तक की सबसे बेहतरीन शूटिंग में से एक है. मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन यह अब तक की मेरी सबसे बेहतरीन शूटिंग है. अभी तो चालू हुआ है, जब सब सामने आएंगे और शॉट्स देखेंगे, आपको समझ आ जाएगा कि यह किस स्तर पर किया जा रहा है. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. यहां तक कि हॉलीवुड से आए लोग भी कह रहे थे, 'बॉस, यह तो कुछ और ही है.' जिस स्तर पर वे इसे शूट कर रहे हैं वह कुछ और ही है. मैंने सेट पर रहकर ही बहुत कुछ सीखा है". 

साल 2026 में रिलीज होगा 'रामायण' का पहला पार्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर के अलावा साईं पल्लवी सीता की भूमिका में होंगी, जबकि यश ने पुष्टि की है कि वह शक्तिशाली रावण का किरदार निभाएंगे. फिल्म में कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, हनुमान के रूप में सनी देओल, मंदोदरी की भूमिका में काजल अग्रवाल और कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता, मंथरा के रूप में शीबा चड्ढा, अरुण गोविल और इंदिरा कृष्णन भी हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित, रामायण की पहली किस्त दिवाली 2026 में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है, जिसका सीक्वल दिवाली 2027 में रिलीज (Ramayana Release) होगा. 

Tags : Film Ramayana Cast | ramayana film | ramayana movie | ramayana movie cast | ramayana movie latest news | Ranbir Kapoor's Ramayana New update | Ranbir Kapoor film | Ramayana Cast Fees | Nitesh Tiwari film Ramayana 

Read More

Jatadhara Teaser Out: Sonakshi Sinha की फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर आउट

Huma Qureshi Cousin Murder Case: जानिए कौन है वो लड़की? जिसके उकसाने पर की गई हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या

Kamal Haasan meets PM Modi: कमल हासन ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एक्टर ने 'कीलाडी' को लेकर की खास अपील

Kapil Sharma के कैफे में एक बार फिर हुई फायरिंग, कॉमेडियन को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से चेतावनी, कहा- 'अगली कारवाई जल्द ही...'

Advertisment
Latest Stories