Advertisment

Chor Bazari Phir Se Out: Rajkummar Raoऔर Wamiqa Gabbi की फिल्म ' Bhool Chuk Maaf' का सॉन्ग 'चोर बजारी फिर से' आउट

ताजा खबर: Chor Bazari Phir Se OUT: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' का नया सॉन्ग 'चोर बाज़ारी फिर से' मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. सै

New Update
 song Chor Bazari Phir Se
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhool Chuk Maaf song Chor Bazari Phir Se OUT: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' (Bhool Chuk Maaf) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 9 मई को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं अब फिल्म का नया सॉन्ग 'चोर बाज़ारी फिर से' (Chor Bazari Phir Se) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के इस गाने के रीमेक में राजकुमार और वामिका की नोकझोंक आपको पुरानी यादों में ले जाएगी.

मजेदार स्टेप्स पर थिरकते नजर आए राजकुमार राव और वामिका गब्बी

 

आपको बता दें कि आज, 24 अप्रैल, 2025 को आगामी फिल्म 'भूल चुक माफ' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'चोर बाजारी फिर से' गाना शेयर किया. इस म्यूजिक वीडियो में राजकुमार राव और वामिका गब्बी को एक मजेदार मार्केट सेट पर दिखाया गया है. वे एक-दूसरे को चिढ़ाते और विजय ए गांगुली द्वारा कोरियोग्राफ किए गए मजेदार स्टेप्स पर थिरकते नजर आते हैं. वे कुछ स्ट्रीट फूड और ड्रिंक्स का लुत्फ उठाते हैं. इस गाने को तनिष्क बागची और प्रीतम ने कंपोज किया है. इसे नीरज श्रीधर, सुनिधि चौहान, जहरा एस खान और तनिष्क बागची ने गाया है. गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. यह गाना 2009 में आई फिल्म 'लव आज कल' के गाने 'चोर बाजारी' का रीमेक है जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे.

नेटिजेंस ने जाहिर की प्रतिक्रिया

 song Chor Bazari Phir Se

वहीं नेटिजेंस ने म्यूजिक वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रशंसा से भर दिया. एक व्यक्ति ने कहा, “पुराने चोर बाज़ारी जैसा एहसास दे रहा है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “राजकुमार और वामिका की केमिस्ट्री बस कमाल की है”.एक यूजर ने कहा, “ओरिजिनल और रीमेक दोनों ही कमाल के हैं”. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “अच्छा वीडियो दिलचस्प है. अच्छा है कि गाने में कोई बदलाव नहीं किया गया”. 

9 मई को रिलीज होगी फिल्म 'भूल चूक माफ' 

bhool chuk maaf

करण शर्मा द्वारा निर्देशित "भूल चूक माफ" में राजकुमार राव, वामिका गब्बी ने रंजन तिवारी और तितली मिश्रा की भूमिका निभाई है. दिनेश विजान द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म 9 मई 2025 को वैश्विक रिलीज के लिए तैयार है.

Tags : Bhool Chuk Maaf Release Date | Bhool Chuk Maaf Teaser | Bhool Chuk Maaf Teaser Out | Bhool Chuk Maaf Trailer | Bhool Chuk Maaf Trailer Launch | Wamiqa Gabbi new projects | rajkummar rao film hit | RajKummar Rao films 

Read More

Janki Bodiwala joins Mardaani 3: शैतान के बाद Rani Mukerji की फिल्म Mardaani 3 में नजर आएंगी Janki Bodiwala, एक्ट्रेस निभाएंगी ये किरदार

FWICE Ban Pakistani Stars in India: भारत के टुकड़ों पर नहीं पलेंगे पाकिस्तानी स्टार्स, FWICE ने लगाया बैन

Pahalgam Terror Attack: Manoj Muntashir ने की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की मांग, बोेले- 'अगर भारत चुप रहा...'

Abir Gulaal Delayed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद Fawad Khan की फिल्म 'अबीर गुलाल' हुई पोस्टपोन, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट

 

Advertisment
Latest Stories