/mayapuri/media/media_files/2025/04/24/GNZCPkqx8Uvlzz3nZ2WG.jpg)
Bhool Chuk Maaf song Chor Bazari Phir Se OUT: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' (Bhool Chuk Maaf) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 9 मई को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं अब फिल्म का नया सॉन्ग 'चोर बाज़ारी फिर से' (Chor Bazari Phir Se) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के इस गाने के रीमेक में राजकुमार और वामिका की नोकझोंक आपको पुरानी यादों में ले जाएगी.
मजेदार स्टेप्स पर थिरकते नजर आए राजकुमार राव और वामिका गब्बी
आपको बता दें कि आज, 24 अप्रैल, 2025 को आगामी फिल्म 'भूल चुक माफ' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'चोर बाजारी फिर से' गाना शेयर किया. इस म्यूजिक वीडियो में राजकुमार राव और वामिका गब्बी को एक मजेदार मार्केट सेट पर दिखाया गया है. वे एक-दूसरे को चिढ़ाते और विजय ए गांगुली द्वारा कोरियोग्राफ किए गए मजेदार स्टेप्स पर थिरकते नजर आते हैं. वे कुछ स्ट्रीट फूड और ड्रिंक्स का लुत्फ उठाते हैं. इस गाने को तनिष्क बागची और प्रीतम ने कंपोज किया है. इसे नीरज श्रीधर, सुनिधि चौहान, जहरा एस खान और तनिष्क बागची ने गाया है. गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. यह गाना 2009 में आई फिल्म 'लव आज कल' के गाने 'चोर बाजारी' का रीमेक है जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे.
नेटिजेंस ने जाहिर की प्रतिक्रिया
वहीं नेटिजेंस ने म्यूजिक वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रशंसा से भर दिया. एक व्यक्ति ने कहा, “पुराने चोर बाज़ारी जैसा एहसास दे रहा है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “राजकुमार और वामिका की केमिस्ट्री बस कमाल की है”.एक यूजर ने कहा, “ओरिजिनल और रीमेक दोनों ही कमाल के हैं”. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “अच्छा वीडियो दिलचस्प है. अच्छा है कि गाने में कोई बदलाव नहीं किया गया”.
9 मई को रिलीज होगी फिल्म 'भूल चूक माफ'
करण शर्मा द्वारा निर्देशित "भूल चूक माफ" में राजकुमार राव, वामिका गब्बी ने रंजन तिवारी और तितली मिश्रा की भूमिका निभाई है. दिनेश विजान द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म 9 मई 2025 को वैश्विक रिलीज के लिए तैयार है.
Tags : Bhool Chuk Maaf Release Date | Bhool Chuk Maaf Teaser | Bhool Chuk Maaf Teaser Out | Bhool Chuk Maaf Trailer | Bhool Chuk Maaf Trailer Launch | Wamiqa Gabbi new projects | rajkummar rao film hit | RajKummar Rao films
Read More