Advertisment

Misha Agarwal Death Reason: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर Misha Agarwal ने की थी सुसाइड, इंफ्लुएंसर के जीजा ने बताई इसके पीछे की वजह

ताजा खबर: Misha Agarwal Death Reason: मशहूर डिजिटल क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 23 अप्रैल को निधन हुआ था. वहीं मीशा अग्रवाल के जीजा ने इंफ्लुएंसर के सुसाइड करने की वजह बताई.

New Update
Misha Agarwal Death Reason
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Misha Agarwal's Death Reason: मशहूर डिजिटल क्रिएटर मीशा अग्रवाल (Misha Agarwal) के निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान हैं. मीशा अग्रवाल का निधन (Misha Agarwal dies) उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले हुआ था. वहीं हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि इंफ्लुएंसर का निधन क्यों और किस वजह से हुआ या फिर उनकी मौत सुसाइड से हुई हैं. इस बीच अब मीशा अग्रवाल के जीजा ने इंफ्लुएंसर के सुसाइड करने की वजह बताई.

मीशा अग्रवाल के निधन की वजह आई सामने

आपको बता दें मीशा अग्रवाल के परिजनों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया की मीशा काफी समय से अपने करियर को लेकर परेशान थी. एक बयान जारी करते हुए मीशा के परिवार ने लिखा, "मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बना ली थी, जिसका एकमात्र लक्ष्य 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना और प्यार करने वाले फैंस प्राप्त करना था. जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वह व्याकुल हो गई और खुद को बेकार महसूस करने लगी. अप्रैल से, वह बहुत उदास रहने लगी थी, अक्सर मुझसे गले मिलती और रोती हुई कहती, 'जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूँगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा. मैंने उसे सांत्वना देने की कोशिश की, यह समझाते हुए कि यह उसकी पूरी दुनिया नहीं है, यह सिर्फ़ एक साइड जॉब है, और अगर यह काम नहीं करता है, तो यह अंत नहीं है. मैंने उसे उसकी प्रतिभा, उसकी एलएलबी डिग्री और पीसीएसजे की तैयारी की याद दिलाई, उसे बताया कि वह एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

मीशा अग्रवाल के जीजा ने दी ये सलाह

Misha Agarwal

इसके साथ- साथ मीशा अग्रवाल के जीजा ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैंने उसे सलाह दी कि वह इंस्टाग्राम को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर देखे और इसे अपने ऊपर हावी न होने दे. मैंने उसे अपनी खुशी पर ध्यान केंद्रित करने और चिंता और अवसाद को दूर करने के लिए कहा. दुर्भाग्य से, मेरी छोटी बहन ने मेरी बात नहीं मानी और इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स में इतनी डूब गई कि वह हमेशा के लिए हमारी दुनिया से चली गई. दुर्भाग्यवश, वह इतनी हताश हो गई कि उसने अपनी जान ले ली, जिससे हमारा परिवार उजड़ गया".

23 अप्रैल को हुआ था मीशा अग्रवाल का निधन

आपको बता दें कि मीशा अग्रवाल ने डिजिटल दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है.उनके अचानक निधन की खबर ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है, जिससे प्रशंसक, दोस्त और साथी क्रिएटर शोक में हैं.मीशा अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए बयान में कहा गया, "हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं.आप सभी ने उन्हें और उनके काम को जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए आपका धन्यवाद.हम अभी भी इस अपार क्षति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.कृपया उन्हें अपने विचारों में रखें और उनकी आत्मा को अपने दिलों में संजोए रखें". इस पोस्ट को शेयर करते हुए मीशा के परिवार ने लिखा, "हमारा नुकसान अकल्पनीय है.हमारे पास शब्द नहीं हैं.अपना ख्याल रखें."

Tags : Content creator Misha Agrawal | Content creator Misha Agrawal Death | Content creator Misha Agrawal Death Reason

Read More:

Vvan-Force of the Forest: 'Vvan-Force of the Forest' में अपनी अदाओं से Sidharth Malhotra को पागल बनाएंगी ये एक्ट्रेस

Housefull 5 Teaser Out: कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर Housefull 5 के टीजर आउट

Raid 3 Confirmed: Ajay Devgn की फिल्म 'Raid 2' की रिलीज से पहले 'Raid 3' का हुआ एलान, मेकर्स ने किया कंफर्म

Pahalgam Attack के बाद 'Abir Gulaal' के इंडिया में बैन पर बोले Javed Akhtar, कहा- 'वो भारत और पाकिस्तान चाहता है...'

Advertisment
Latest Stories