Advertisment

आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर से सामने आया दर्शील सफारी का ऑडिशन टेप

ताजा खबर: तारे जमीन पर अब तक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है. हाल ही में दर्शील सफारी का पहला ऑडिशन क्लिप इंटरनेट पर सामने आया है.

New Update
Darsheel Safary
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

2007 में रिलीज हुई तारे जमीन पर अब तक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है. यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है. आमिर खान की इस फिल्म से दर्शील सफारी ने डेब्यू किया था, जिन्होंने ईशान की मुख्य भूमिका निभाई थी. हाल ही में दर्शील सफारी का पहला ऑडिशन क्लिप इंटरनेट पर सामने आया जिसमें आमिर खान  जानते थे कि उस शॉट में दर्शील सफारी ही ईशान थे.

आमिर खान प्रोडक्शंस ने शेयर किया दर्शील सफारी का पहला ऑडिशन क्लिप 

आपको बता दें आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर तारे जमीन पर के लिए दर्शील सफारी का पहला ऑडिशन क्लिप शेयर किया. वीडियो में दर्शील सफारी उस सीन को निभाते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें ईशान क्लास में ध्यान भटका हुआ है और उसे उसके टीचर ने डांटा है. क्लिप में आमिर खान का पुराना इंटरव्यू भी दिखाया गया है, जहां उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि जब मैंने दर्शील सफारी का टेस्ट देखा, जहां दर्शील का पहला शॉट आया, और उसने डायलॉग भी नहीं बोला था, और मुझे याद है उसका चेहरा देख के, उसकी आंखें देख के, मैंने कहा 'ये बच्चा है, ये ईशान है".

दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है दर्शील सफारी

Taare Zameen Par' फिल्म ने झकझोर कर रख दिया था...Dyslexia पर बनी फिल्म देख  रो पड़े थे विदेशी! - aamiri khan darsheel safary film taare zameen par  based on dyslexia turn 15

बता दें फिल्म तारे जमीन पर में दर्शील सफारी और आमिर खान के अलावा, टिस्का चोपड़ा, विपिन शर्मा, तनय छेड़ा, गिरिजा ओक और अन्य कलाकार भी शामिल हैं. आमिर खान द्वारा निर्देशित फिल्म तारे ज़मीन पर एक बच्चे और उसके डिस्लेक्सिया से संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म 81वें अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी. सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म. इसने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार जीते.

एक बार फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान और दर्शील सफारी

आमिर खान और दर्शील सफारी ने तारे ज़मीन पर के 16 साल बाद एक नए प्रोजेक्ट की  शुरुआत की - Newsx

वहीं आमिर खान और दर्शील सफारी एक एनर्जी ड्रिंक के विज्ञापन के लिए फिर से साथ आए. इसके अलावा, आमिर खान 16 साल बाद सितारे जमीन पर बना रहे हैं, जो डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी.

ReadMore:

विशाल पांडे थप्पड़ केस पर अरमान मलिक के खिलाफ बोले कुशाल टंडन

Bigg Boss OTT 3: वीकेंड का वार में Munisha Khatwani हुई घर से बाहर

हैरी पॉटर से नहीं बल्कि इस फिल्म से प्रेरित है Kalki 2898 AD

Alanna Panday ने दिया बेटे को जन्म, Ivor McCray ने शेयर की खुशखबरी

Advertisment
Latest Stories