Advertisment

दिन तारा का हीरा ऐसे चमक रहा है जैसे आसमानी तारा: बिपिन पुनमिया

ताजा खबर: हीरा सदीओं से श्रृंगार का एक भाग रहा है हमारे भव्य इतिहास का पन्ना पलटेंगे तो हमारे राजा महाराजा ओं का खजाना हीरा मोतीओं से भरा रहेता था.

New Update
Daystar diamond
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नारी का प्रिय मित्र हीरा है और हीरा तब तक अमर है जब तक पृथ्वी पर नारी का अस्तित्व है. हीरा सदीओं से श्रृंगार का एक भाग रहा है हमारे भव्य इतिहास का पन्ना पलटेंगे तो हमारे राजा महाराजा ओं का खजाना हीरा मोतीओं से भरा रहेता था.

डायमंड की किमत और नेचरल डायमंड में काफी अंतर है

नेचरल डायमंड को खरीदना या पहेनना हर वर्ग के लिए आसान नहीं है, और इसलिए  हीरा पहनने की संतुष्टि पाने के लिए मेईनमेड यानी सीवीडी डायमंड का आविष्कार हुआ.हुबहु रीयल डायमंड जैसा दिखने वाले लेबग्रोन डायमंड की किमत और नेचरल डायमंड में काफी अंतर है. लेबग्रोन डायमंड की मांग दिन पर दिन बढ़ रही है.

उसको देखते हुए सीवीडी डायमंड जगत में शाइन ब्राइट डे एन्ड नाइट के मुल मंत्र के साथ सुवर्ण जगत के जाने-माने सुवर्ण व्यापारी और इन्टरनेशनल डायमंड डे के प्रणेता हार्दिक हुंडीया जी द्वारा कोहिनूर ओफ इन्डिया सम्मान से सम्मानित बीपीन पुनमिया के पुत्र राज पुनमिया द्वारा दिन तारा ज्वेलर्स का भारत में पहेला शोरूम का उद्घाटन मुंबई में हुआ.


यह लेबग्रोन डायमंड ज्वेलरी का सबसे पहेला शो रूम है और इस खास मौके पर भारतीय सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता गोविंदा जी ने खास बीपीन पुनमिया जी को इस खास मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं दी.इस खास अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडीयाजी ने बीपीन पुनमिया और राज पुनमिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्व के हीरा उद्योग और डी बियर्स का स्लोगन है हीरा सदा के लिए, लेकिन आज की तारीख में वातावरण थोड़ा बदला है अब कहा जायेगा हीरा है सब के लिए, यह सब के लिए कहा जाता है क्योंकि रीयल हीरा सबके लिए खरीदना  संभव नहीं है.जबकि सीवीडी डायमंड छोटे से छोटा आदमी भी आसानी से खरीद सकता है.हार्दिक हुंडीया जी ने इस खास अवसर पर दिन तारा ज्वेलर्स के मुख्य कर्ताधर्ता बीपीन पुनमिया, राज पुनमिया और आरजु से लेबग्रोन डायमंड ज्वेलरी के बारे में कुछ सवाल पूछे हैं उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से विश्व में पहेली मांग यह थी कि सीवीडी डायमंड और भारत में सीवीडी डायमंड का सबसे पहेला शो रूम खोलने वाले राज पुनमिया उनके पिताजी बीपीन पुनमिया और आरजु आज हम सब एक जगह मिले हैं.सबसे पहले राज पुनमिया आप बताइए कि आपको यह ख्याल कैसे आया कि हम सीवीडी डायमंड का शोरूम चालु करें ?

 राज पुनमिया ने बताया कि जैसे कहा जाता है कि हर व्यक्ति रीयल ज्वेलरी और रीयल हीरा खरीद नहीं सकता इसलिए ख्याल आया कि क्यों ना ऐसा शो रूम खोला जाये जहां पर आम लोग भी हीरा और ज्वेलरी खरीद सकें.

तब हार्दिक जी ने दुसरा सवाल करते हुवे पुछा की लेबग्रोन डायमंड के शोरूम खोलने पर कैसा रिस्पॉन्स है?

राज पुनमिया ने कहा कि रिस्पॉन्स काफी बेहतर है.जो ज्वेलरी यहां शो रूम में रखी गई है वो काफी युनीक है.लोगों को बहुत ही पसंद आ रही है.काफी ओर्डर आ रहे हैं. आरजु से बात करते हुवे हार्दिक जीने पुछा कि क्या देश दुनिया में स्त्री रहेगी तब तक हीरा ज्वेलरी बिकती रहेगी?

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि महीलाओं को ज्वेलरी से खास लगाव रहेता है.इस शोरूम में रखी हुई लेबग्रोन डायमंड ज्वेलरी में बहुत सारी विविधता है, कस्टमर्स कन्फ्यूज है कि कौन सी ज्वेलरी खरीदें कौन सी नहीं! सबका बहुत अच्छा रीस्पोन्स है.ब्राईडल ज्वेलरी,सोलीटर ज्वेलरी की एक अलग ही रेंन्ज है, जिससे लोग बहुत ही प्रभावी हो रहे हैं.रीयल ब्राइडल ज्वेलरी पहनने में काफी कम आती है परंतु लेबग्रौन डायमंड ज्वेलरी को आसानी से केरी कीया जा सकता है.

लेबग्रोन डायमंड ज्वेलरी के भविष्य के बारे में राज पुनमिया ने कहा कि लेबग्रौन डायमंड का भविष्य बहुत उज्जवल है.अभी जीस तरह से सोने के भाव बढ़ रहै है और ऐसे में रीयल डायमंड ज्वेलरी खरीदने जाते हैं तो डायमंड के भाव और सोने भाव दोनों  का रेट मिलकर यह ज्वेलरी काफी महंगी साबित हो रही है.हमारे द्वारा शुरू कीया गया लेबग्रोन डायमंड का रेट बहुत ही कम रखा गया है जिनको सामान्य लोग सरलता से खरीद सकते है.ओनलाइन मार्केट से भी शो रूम के भाव कम है.

14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन जो प्यार का प्रतीक है और दिन तारा ज्वेलरी में लेबग्रोन डायमंड ज्वेलरी की युनीक ज्वेलरी की विशिष्ट श्रृंखला उस दिन ज्यादा बिकेगी. क्योंकि अलग-अलग रंग, कट और डीजाइन में उपलब्ध यह डायमंड ज्वेलरी वेलेंटाइन डे के उपलक्ष में खास अपने लव वंन्स के लिए तैयार की गई लेबग्रोन डायमंड ज्वेलरी है‌.

आगे बात करते हुए हार्दिक हुंडीया जी ने  प्रसीद्ध  व्यापारी बीपीन पुनमिया जी को कहा कि आपतो गोल्ड जगत के राजा हो और सीवीडी डायमंड ज्वेलरी के व्यापार से भी जुड़ गये हो, आपके पुत्र राज को भी प्रमोट कर रहै हो तो बताइए की गोल्ड और सीवीडी डायमंड ज्वेलरी के व्यापार में क्या फर्क पड़ता है! तब उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि लेबग्रोन डायमंड ज्वेलरी को मिडल क्लास लोग ज्यादा खरीदते हैं.शादी और रिसेप्शमें २५ लाख एवं ५० लाख की डायमंड ज्वेलरी नहीं पहन सकते हैं.वे लेबग्रोन डायमंड की ज्वेलरी पहनकर अपनी ख्वाहिश पुरी कर लेते हैं.इसलिए तो कहेंगे कि लेबग्रौन डायमंड सरलता से ख्वाहिश पुरी कर सकता है.आरजु ने सभी महीलाओं को सम्मानित करते  हुवे कहा कि दिन तारा शो रुम में वह सब कुछ है जो महीलाओं ने  उस समय अपने सपनों में सोचा होगा.इस भव्य शो रूम में लेबग्रोन डायमंड ज्वेलरी की एक विस्तृत श्रृंखला है. इन्डो वेस्टर्न कल्चर के साथ साथ युनीक डीजाइन की ज्वेलरी  जो देखता है उसका मन मोह लेता है.

Read More

Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत

Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी

फतेह और गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन

जब प्रपोज करने के बाद Sridevi ने बोनी कपूर से छह महीने तक नहीं की बात

Advertisment
Latest Stories