Advertisment

Deepika Padukone:दीपिका पादुकोण बनीं हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में जगह बनाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री, रचा इतिहास

ताजा खबर: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है. अपनी शानदार अभिनय क्षमता और ग्लोबल अपील के

New Update
Deepika Padukone became the first Indian actress to make it to the Hollywood Walk of Fame created history
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है. अपनी शानदार अभिनय क्षमता और ग्लोबल अपील के चलते दीपिका को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार (Hollywood Walk of Fame Star) से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें साल 2026 में प्रदान किया जाएगा. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ दीपिका यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं, जिससे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है.

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम: क्या है ये सम्मान?

Deepika Padukone

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम अमेरिका के लॉस एंजेलेस, कैलिफोर्निया की एक प्रतिष्ठित सड़क है, जिसे दुनियाभर के स्टार्स के नाम से सजाया जाता है. 15 ब्लॉकों में फैले इस वॉक ऑफ फेम पर अब तक 2500 से अधिक सितारों के नाम शामिल किए जा चुके हैं. यह एक टूरिस्ट आकर्षण भी है, जहां हर साल लाखों लोग आते हैं. अब इस प्रतिष्ठित स्थान पर दीपिका पादुकोण का नाम भी जगमगाएगा, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी उपलब्धि है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई दीपिका के नाम की घोषणा

Deepika Padukone

हॉलीवुड में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अगली लिस्ट जारी की गई, तब उसमें दीपिका पादुकोण का नाम भी प्रमुखता से सामने आया. इस लिस्ट में उनके साथ माइली साइरस, टिमोथी चालमेट, रेचल मैकएडम्स, एमिली ब्लंट, और सेलिब्रिटी शेफ गॉर्डन रामसे जैसे नामचीन सितारे भी शामिल हैं.

दीपिका की हॉलीवुड जर्नी(Deepika padukone hollywood)

Deepika Padukone

दीपिका ने 2017 में हॉलीवुड फिल्म XXX: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने विन डीज़ल के साथ स्क्रीन शेयर की थी और उनके एक्शन अवतार को खूब सराहा गया था. इसके बाद दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल और मेट गाला जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर अपने स्टाइल और प्रेजेंस से सभी का ध्यान खींच चुकी हैं. दीपिका को टाइम मैगजीन की "100 सबसे प्रभावशाली लोगों" की लिस्ट में भी जगह मिल चुकी है.

भारत से लेकर विश्व तक का सफर

 Deepika Padukone

दीपिका ने बॉलीवुड में ‘ओम शांति ओम’ (Om shanti om) से करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद ‘पद्मावत’, ‘छपाक’, ‘पिकू’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी फिल्मों से खुद को एक सशक्त अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया. उनके अभिनय में जहां गहराई है, वहीं उनकी मौजूदगी में ग्लैमर और आत्मविश्वास भी है, जो उन्हें वैश्विक मंचों पर सबसे अलग बनाता है.

फैंस और इंडस्ट्री में खुशी की लहर

 Deepika Padukone

दीपिका के इस सम्मान को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस बेहद उत्साहित हैं. प्राउड दीपिका #WalkOfFame जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक पल माना जा रहा है.

Deepika Padukone movie,Deepika Padukone news,Deepika Padukone age,Deepika Padukone record,|bollywood news 

Read More

Ramayana Teaser:Ranbir Kapoor की 'रामायण' की पहली झलक आई सामने, फैन्स बोले – 'जय श्री राम' की गूंज से हिलेगा बॉक्स ऑफिस

Border 2: Diljit Dosanjh 'बॉर्डर 2' से नहीं हुए बाहर, सेट से वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Mandakini Father Death: मंदाकिनी के सिर से उठा पिता का साया, सोशल मीडिया पर जताया दर्द

Ramayana first look:Ranbir Kapoor की 'रामायण' का पहला झलक आज होगा जारी, 835 करोड़ की इस फिल्म में ये सितारे निभा रहे हैं अहम किरदार

Advertisment
Latest Stories