/mayapuri/media/media_files/2025/07/03/ramayan-teaser-2025-07-03-13-30-12.jpg)
ताजा खबर: रणबीर कपूर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' की पहली झलक (ramayana teaser) आखिरकार 3 जुलाई 2025 को सामने आ गई है. निर्देशक नितेश तिवारी की इस माइथोलॉजिकल फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और जैसे ही इसका टीज़र रिलीज़ हुआ, सोशल मीडिया पर इसकी तारीफों की बाढ़ आ गई. फैंस और क्रिटिक्स का कहना है कि यह फिल्म आने वाली पीढ़ी के लिए एक ‘एपिक ब्लॉकबस्टर’ साबित हो सकती है.
रणबीर का भगवान राम के रूप में दमदार अवतार
रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते दिखे हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज, आंखों में समर्पण और तीर-कमान चलाने की ट्रेनिंग इस किरदार को और भी प्रभावशाली बना रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर ने इस किरदार में ढलने के लिए महीनों तक ट्रेनिंग ली और अपने शरीर को भगवान राम के सौम्य और युद्धक रूप में ढालने के लिए काफी मेहनत की.
हर फ्रेम में दिखा भव्यता का एहसास
फिल्म के टीज़र में दिखाए गए विजुअल्स और सेट डिज़ाइन दर्शकों को रामायण की दिव्यता का अनुभव कराते हैं. कैमरा वर्क, VFX और बैकग्राउंड स्कोर हर फ्रेम को मंत्रमुग्ध कर देने वाला बनाते हैं. रावण के किरदार में यश (Yash), सीता के रूप में साई पल्लवी (Sai Pallavi), और लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे (ravi Dubey) का लुक भी जल्द देझने को मिलेगा
क्रिटिक्स और फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
फेमस ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, “रामायण की पहली झलक ने बता दिया है कि यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी तहलका मचाएगी. यह नई पीढ़ी के लिए पौराणिक कथाओं से जुड़ने का एक बेहतरीन जरिया बनेगी.” सोशल मीडिया पर भी फैन्स “#RamayanaTeaser” और “#JaiShriRam” जैसे हैशटैग के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
प्रोड्यूसर्स की तारीफ
फिल्म को नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है, जिसका बजट (Film Ramayana Budget) लगभग 835 करोड़ रुपए है. यह फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी, जिसमें पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा.
रामायण की विरासत को नए रंग में दिखाने की कोशिश
रामायण एक ऐसा ग्रंथ है, जो हर भारतीय के हृदय में रचा-बसा है. इस फिल्म के जरिए नितेश तिवारी और उनकी टीम ने इसे आधुनिक तकनीक के साथ, लेकिन पारंपरिक भावनाओं को संजोते हुए दर्शाने की कोशिश की है. फिल्म का यह टीज़र इस बात का सबूत है कि आने वाला समय एक शानदार सिनेमाई अनुभव लेकर आ रहा है.
ramayana teaser out, ramayana first glimpse, ramayana ranbir kapoor sai pallavi|film Ramayana | Nitesh Tiwari film Ramayana | Indian film Ramayana's budget is Rs 835 crore | Ranbir Kapoor news|Ranbir Kapoor film
Read More
Mandakini Father Death: मंदाकिनी के सिर से उठा पिता का साया, सोशल मीडिया पर जताया दर्द