Advertisment

'The Bads of Bollywood' केस के बाद Sameer Wankhede को मिली धमकियां

ताजा खबर: Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े ने दावा किया कि आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर मानहानि केस के बाद उन्हें और परिवार को विदेशों से धमकियां मिल रही हैं.

New Update
Sameer Wankhede
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sameer Wankhede:एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (sameer wankhede) ने हाल ही में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि आर्यन खान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (the bads of bollywood) में उन्हें गलत और भ्रामक तरीके से पेश किया गया है. अब समीर वानखेड़े ने खुलासा किया है कि इस विवाद (The Bads of Bollywood controversy) के बाद से उन्हें और उनके परिवार को पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश के लोगों से धमकी भरे और नफरत भरे संदेश मिल रहे हैं, जिससे उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

Advertisment

Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की मानहानि की याचिका को किया खारिज

समीर वानखेड़े ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' विवाद पर पेश की सफाई

दरअसल समीर वानखेड़े ने एएनआई से बात करते हुए  कहा, "मेरा निजी तौर पर मानना ​​है कि इसका मेरी जॉब या प्रोफेशन से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने अपनी निजी हैसियत से दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. मैं अदालती कार्यवाही या इससे जुड़े मुद्दों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि मामला अभी विचाराधीन है".

समीर वानखेड़े ने इस वजह से दर्ज करवाया मामला

Sameer Wankhedeअपनी बात को जारी रखते हुए समीर वानखेड़े ने आगे कहा कि उन्होंने यह मामला इसलिए दर्ज कराया क्योंकि शो का व्यंग्य न केवल उनका, बल्कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ काम करने वालों का भी अपमान करता है. वानखेड़े ने आगे कहा, "हम पुलिस को नियमित रूप से उन धमकियों के बारे में सूचित करते रहे हैं जो मेरी बहन और मेरी पत्नी को मिलती रहती हैं. मैं यह स्वीकार नहीं करूंगा कि मेरी वजह से उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है".

Ranveer Singh, Bobby Deol और Sreeleela की फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

ऐसे शुरु हुआ विवाद (sameer wankhede controversy)

दरअसल, यह सीरीज बॉलीवुड बैकड्रॉप पर आधारित है. पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि बॉलीवुड सेलेब्स एक सक्सेस पार्टी में शामिल हैं, जबकि उसके बाहर एक अधिकारी को ड्रग का सेवन कर रहे लड़के को गिरफ्तार करते दिखाया गया है. इस किरदार का चेहरा और अंदाज समीर वानखेड़े से काफी मिलता-जुलता है. सीरीज रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग इस किरदार की तुलना समीर वानखेड़े से करने लगे थे.

साल 2022 में चर्चा में आए थे समीर वानखेड़े

Sameer Wankhede and aryan khan

एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 2021 में क्रूज जहाज पर की गई छापेमारी का नेतृत्व किया था, जिसके परिणामस्वरूप अभिनेता शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी हुई थी, का दावा है कि यह सीरीज़ उन्हें व्यक्तिगत रूप से बदनाम करती है और नशा विरोधी प्रवर्तन एजेंसियों को बदनाम करने का प्रयास करती है. बाद में 2022 में आर्यन खान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया, जब एनसीबी ने निष्कर्ष निकाला कि उनके पास कोई ड्रग्स नहीं मिला.

Tags : Sameer Wankhede | Sameer Wankhede Case | Sameer Wankhede Filed A Defamation Case | THE BA*DS OF BOLLYWOOD | Aryan Khan Netflix series The Bads of Bollywood | the bads of bollywood review | the bads of bollywood starcast | The Bads Of Bollywood Aryan Khan | Aryan Khan

Read More

Karwa Chauth: हिना खान और भारती सिंह सहित टीवी स्टार्स ने मनाया करवा चौथ

Deepika Padukone बनीं भारत की फर्स्ट मेंटल हेल्थ एंबेसडर

Advertisment
Latest Stories