/mayapuri/media/media_files/2025/09/16/karan-johar-2025-09-16-18-02-44.jpeg)
Karan Johar: पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा (Karan Johar moves Delhi HC) खटखटाया है. उनकी कानूनी टीम, वरिष्ठ अधिवक्ता राजशेखर राव की ओर से पेश हुई और अदालत को बताया कि कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स बिना अनुमति के उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कर व्यावसायिक लाभ कमा रहे हैं. इस मामले पर सुनवाई के बाद अब खबर है कि दिल्ली हाईकोर्ट 17 सितंबर कोकरण जौहरकी याचिका पर अपना आदेश सुनाएगा.
करण जौहर ने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट की तरफ रुख (Karan Johar seeks Delhi High Court protection of his personality rights against)
बता दें दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार, 15 सितंबर को घोषणा की कि वह फिल्म निर्माता और फिल्म निर्माता करण जौहर की उस याचिका पर 17 सितंबर को आदेश पारित करेगा जिसमें उन्होंने अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है. न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा के समक्ष मामले की सुनवाई हुई, जिन्होंने कहा कि वह जौहर द्वारा उठाए गए कई मुद्दों पर विचार करेंगी, जिनमें अनधिकृत व्यापारिक वस्तुओं की बिक्री, छद्म नाम का इस्तेमाल, फर्जी प्रोफाइल, डोमेन नाम विवाद और अश्लील या अपमानजनक मानी जाने वाली सामग्री शामिल है. न्यायाधीश ने कहा, "मैं आदेश पारित करूंगी और इसे बुधवार, 17 जुलाई को सूचीबद्ध करूंगी".
न्यायमूर्ति ने इन बातों पर दिया जोर
वहीं न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने अपमान, मीम्स और व्यावसायिक शोषण के बीच अंतर करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "हर फैन पेज को ब्लॉक या हटाने का आदेश नहीं दिया जा सकता.. कृपया उसे स्पष्ट रूप से पहचाने, अदालत इस पर विचार करेगी. यह हर फैन पेज नहीं हो सकता".
करण जौहर ने अदालत से किया ये अनुरोध (Karan Johar moves Delhi HC for protection of personality rights)
इसके साथ- साथ करण जौहर ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह कुछ वेबसाइटों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को बिना अनुमति के उनके नाम और छवि वाले मग और टी-शर्ट जैसे सामान बेचने से रोकने का निर्देश दे. अपने मुकदमे में, उन्होंने दावा किया कि विभिन्न संस्थाएं उनकी सहमति के बिना व्यावसायिक लाभ के लिए उनके व्यक्तित्व, समानता और छवियों का उपयोग कर रही हैं. जौहर का प्रतिनिधित्व करते हुए, वरिष्ठ अधिवक्ता राजशेखर राव ने कहा, "मुझे यह सुनिश्चित करने का अधिकार है कि कोई भी अनधिकृत रूप से मेरे व्यक्तित्व, चेहरे या आवाज का उपयोग न करे".
करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ( Karan Johar Film Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari)
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के रिलीज होने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म 2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयंती और दशहरा) के मौके पर रिलीज़ होगी. यह दिन मेकर्स के लिए खास है क्योंकि छुट्टियों के सीज़न में फिल्म को लंबा रन (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Release) मिल सकता है. फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है. इसे बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: अ लीजेंड –चैप्टर 1’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से टक्कर मिलेगी.
Tags : Karan Johar news | karan johar news today | delhi high court latest news
Read More
Uttar Kumar: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार रेप केस में हुए गिरफ्तार, फार्म हाउस में छुपा बैठा था आरोपी