Advertisment

देवोलीना भट्टाचार्जी की फिल्म Bengal 1947 का फर्स्ट पोस्टर आउट

Bengal 1947: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी' (Bengal 1947) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस की फिल्म का फर्स्ट पोस्टर और रिलीज डेट शेयर कर दी हैं. 

Bengal 1947

Bengal 1947

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ताजा खबर: Bengal 1947: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी' (Bengal 1947) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस की फिल्म का फर्स्ट पोस्टर और रिलीज डेट शेयर कर दी हैं. 

विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है बंगाल 1947

आपको बता दें कि  देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर 'बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी' का  फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है. यह फिल्म ऐतिहासिक विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, पार्टिशन ड्रामा 'बंगाल 1947' का फर्स्ट लुक. बंगाल1947 भारत के विभाजन की पड़ताल करता है, विशेष रूप से बंगाल पर प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करता है.

29 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

Bengal 1947: An Untold Love Story

वहीं फिल्म 'गदर' के सह-निर्देशक आकाशदीप लामा द्वारा निर्देशित 'बंगाल 1947' का निर्माण कॉन्फेड प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है. प्रोडक्शन कंपनी का नेतृत्व दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सतीश पांडे कर रहे हैं. फिल्म बंगाल 1947 में देवोलीना भट्टाचार्जी के अलावा सोहेला कपूर, ओमकार दास मानिकपुरी, आदित्य लाखिया, अनिल रस्तोगी, प्रमोद पवार, अंकुर अरमाम, सुरभि श्रीवास्तव, फलक राही, विक्रम टीडीआर और अतुल गंगवार जैसे तमाम कलाकार शामिल हैं. फिल्म की 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

Read More:

हिना खान- अली गोनी समेत इन टीवी स्टार्स ने दी रमज़ान की मुबारकबाद

Bigg Boss 17 के विनर MC Stan का यूट्यूब अकाउंट का हुआ हैक

Diljit Dosanjh ने किया मठ का दौरा,सिंगर ने भिक्षुओं के साथ बिताया समय

तेलुगु फिल्म डायरेक्टर Surya Kiran का 48 साल की उम्र में हुआ निधन

 

#Bengal 1947
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe