तेलुगु फिल्म डायरेक्टर Surya Kiran का 48 साल की उम्र में हुआ निधन तेलुगु फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर सूर्य किरण (Surya Kiran) का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 मार्च 2024 को उन्होंने अपने घर में आखिरी सांस ली. By Asna Zaidi 12 Mar 2024 in ताजा खबर New Update Surya Kiran Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: Surya Kiran Death: तेलुगु इंडस्ट्री से सबको हताश कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं. जी हां तेलुगु फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर सूर्य किरण (Surya Kiran) का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 मार्च 2024 को उन्होंने अपने घर में आखिरी सांस ली. इस खबर को सुनकर पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं. पीलिया की वजह से हुई सूर्य किरण का निधन Director #SuryaKiran has passed away due to jaundice.He directed telugu films, Satyam, Raju Bhai and a few others. He was also a former contestant on Biggboss Telugu.Om Shanti. pic.twitter.com/CrDctCs9UZ — Suresh PRO (@SureshPRO_) March 11, 2024 आपको बता दें तेलुगु डायरेक्टर सूर्य किरण की पीलिया के कारण चेन्नई में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार थे. जिसकी वजह से उनका इलाज चेन्नई के एक हॉस्पिटल में चल रहा था. वहीं अगर डायरेक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने तमिल एक्ट्रेस कल्याणी को काफी सालों तक डेट करने के बाद शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया और दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए. सूर्य किरण और कल्याणी के भी बच्चे नहीं हैं. सूर्य किरण की फिल्मी करियर सूर्य किरण तेलुगु फिल्म उद्योग में एक लोकप्रिय नाम थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 1978 में मलयालम फिल्म स्नेहीखान ओरु पेन्नू से की थी. हालांकि, इसके बाद उन्होंने 200 से अधिक फीचर फिल्मों में काम किया. एक अभिनेता होने के अलावा, किरण ने तेलुगु रोमांटिक ड्रामा 'सत्यम' से निर्देशन की शुरुआत की. बाद में, उन्होंने 'ब्रह्मास्त्रम' (2006), 'राजू भाई' (2007) और 'चैप्टर 6' (2010) सहित कई अन्य फिल्मों का निर्देशन किया. सूर्या ने बिग बॉस तेलुगु सीजन 4 में भी हिस्सा लिया था. हालांकि, वह रियलिटी शो से बाहर होने वाले पहले प्रतियोगी थे. Read More: सनी देओल की फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता धीरजलाल शाह का निधन Patna Shuklla: कोर्ट रूम में सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ती दिखी रवीना टंडन यूट्यूबर को पीटने के बाद Elvish Yadav ने मैक्सटर्न संग शेयर की फोटो Randeep Hooda स्टारर तेरा क्या होगा लवली का ट्रेलर हुआ रिलीज #Surya Kiran death हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article