Advertisment

Dhadak 2 first song Bas Ek Dhadak Out: Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri की फिल्म 'धड़क 2' का पहला गाना 'बस एक धड़क' आउट

ताजा खबर: Dhadak 2 first song Bas Ek Dhadak Out: Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri की फिल्म 'धड़क 2' का पहला सॉन्ग 'बस एक धड़क' रिलीज कर दिया हैं. 

New Update
Dhadak 2 first song Bas Ek Dhadak Out
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dhadak 2 first song Bas Ek Dhadak: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' (Dhadak 2) की तैयारी में जुटे हैं. फैंस काफी समय से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स  ने 'धड़क 2' का पहला सॉन्ग 'बस एक धड़क' (Bas Ek Dhadak) रिलीज कर दिया हैं. 

एक- दूसरे संग रोमांस फरमाते नजर आए तृप्ति डिमरी और सिद्धांत

आपको बता दें कि धड़क 2 मेकर्स ने आज, 15 जुलाई 2025 को फिल्म का पहला सॉन्ग 'बस एक धड़कन' रिलीज कर दिया गया हैं. 'बस एक धड़कन' गाने को श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया है, जबकि इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं. इस गाने में तृप्ति और सिद्धांत के बीच शानदार केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

1 अगस्त को रिलीज होगी 'धड़क 2'

DHADAK 2

शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित और करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोरा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख द्वारा निर्मित, मारिजके डिसूजा द्वारा सह-निर्मित, यह फिल्म  धड़क का आध्यात्मिक सीक्वल है जिसमें जान्हवी और ईशान खट्टर थे. 'धड़क 2' में विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला, दीक्षा जोशी, सौरभ सचदेव और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

साल 2018 को रिलीज हुई थी फिल्म धड़क  (Dhadak Release 2018)

dhadak

धड़क 2018 में बनी रोमांटिक हिन्दी फिल्म है, जो 2016 की मराठी फ़िल्म, सैराट का रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने और निर्माण करण जौहर, हीरु यश जौहर और अपूर्व मेहता ने धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले किया है. इसमें इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है. इसे 20 जुलाई 2018 को सिनेमाघरों में पहली बार दिखाया गया था. इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था.

Tags : DHADAK 2 Official Trailer | DHADAK 2 TRAILER Review | Siddhant Chaturvedi post | siddhant chaturvedi twitter | Siddhant Chaturvedi instagram | karan johar

Read More

Dheeraj Kumar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर धीरज कुमार का हुआ निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर

Veteran Actor Dheeraj Kumar Hospitalised: दिग्गज एक्टर- प्रोड्यूसर धीरज कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर

PM Modi ने दिग्गज एक्ट्रेस B Saroja Devi को दी श्रद्धांजलि

Diljit Dosanjh और Sardaar ji 3 विवाद पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मैं अपनी बहन का सिन्दूर उजड़ते नहीं देख सकता'

Advertisment
Latest Stories