/mayapuri/media/media_files/GCwA4uODJC6lPBitmfd1.png)
Selvaraghavan
ताजा खबर: Selvaraghavan On Raayan: साउथ एक्टर धनुष (Dhanush)अपनी 50वीं अपकमिंग फिल्म रायन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में शेयर किया गया था जिसमें वह काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं ऐसी अफवाहें थीं कि धनुष के भाई और निर्देशक-एक्टर सेल्वाराघवन फिल्म रायन की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं जिन्होंने साल 2002 में अपनी पहली फिल्म थुल्लुवाधो इलमई का निर्देशन किया था. हालांकि, अब सेल्वाराघवन ने ट्विटर पर इन अफवाहों को संबोधित किया.
सेल्वाराघवन ने किया रयान लिखने से इनकार
Friends , heard reports that I have written the script for D 50 RAAYAN. I clarify that I have NOTHING to do with ‘ RAAYAN ‘ s script or scripting process. It’s purely @dhanushkraja s dream script and now he has made it in to his own film. I am merely an actor in this project 🙏🏼
— selvaraghavan (@selvaraghavan) February 20, 2024
Like all of you I cannot wait to watch #Raayan in theatres. Proud of my brother @dhanushkraja and his hard work and dedication 🥰
— selvaraghavan (@selvaraghavan) February 20, 2024
बता दें सेल्वाराघवन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने रायन की स्क्रिप्ट नहीं लिखी है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, “दोस्तों, मैंने खबरें सुनी हैं कि मैंने डी 50 रयान की स्क्रिप्ट लिखी है. मैं स्पष्ट करता हूं कि 'रायन' की स्क्रिप्ट या स्क्रिप्टिंग प्रक्रिया से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. यह पूरी तरह से @धनुषक्राजा की ड्रीम स्क्रिप्ट है और अब उन्होंने इसे अपनी फिल्म में बनाया है. मैं इस प्रोजेक्ट में महज एक अभिनेता हूं. उन्होंने आगे कहा, “आप सभी की तरह मैं भी सिनेमाघरों में #Raaan देखने का इंतजार नहीं कर सकता. मुझे अपने भाई @धनुषक्राजा और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण पर गर्व है”.
रयान का फर्स्ट लुक आया सामने
RAAYAN #D50@sunpictures@arrahmanpic.twitter.com/DdDNlJPVxw
— Dhanush (@dhanushkraja) February 19, 2024
रयान धनुष की 50वीं फिल्म है और 2017 में पा पांडी के बाद उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म है. वहीं सन पिक्चर्स ने फिल्म रायन का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया है. इस फिल्म को धनुष ने ही लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म रायन के पोस्टर में धनुष एप्रन पहने और खून से लथपथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक हाथ में पेचकस पकड़ रखा है. फिल्म रायन का संगीत ए.आर. ने तैयार किया था. रहमान तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल 'रयान' के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. फिल्म रायन हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
Read More-
Ameen Sayani: रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का हार्ट अटैक से हुआ निधन
ज्ञानपीठ अवॉर्ड मिलने पर गुलज़ार साहब ने फैंस को कहा शुक्रिया
शाहरुख-बॉबी देओल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, नीचे देखे पूरी लिस्ट
अजय देवगन की फिल्म शैतान से सामने आया R Madhavan का फर्स्ट लुक