/mayapuri/media/media_files/2025/04/28/KUME4IZb2RiVk2NCAngZ.jpg)
ताजा खबर:सुपरस्टार और बॉलीवुड के इकलौते मर्द धर्मेंद्र, जो सबके दिलों पर राज करते हैं, ने एक बार फिर अपने जोश और जुनून से साबित कर दिया है कि वो 89 साल ( Dharmendra age) की उम्र में भी अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हैं. उन्होंने आज थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जो अब फैंस के बीच वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र का वीडियो धर्मेंद्र ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्विमिंग पूल में ट्रेनर के साथ नजर आ रहे हैं और लगातार तैरने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
शेयर किया वीडियो
धर्मेंद्र ने भले ही इस वीडियो के साथ कुछ लिखा न हो, लेकिन उनकी बेटी (dharmendra daughter) और बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा देओल (Esha Deol) ने अपने पिता के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए ब्लैक हार्ट इमोजी बनाई और साथ ही नजरबट्टू इमोजी भी शेयर की, ताकि उनके पिता को किसी की बुरी नजर न लगे. वीडियो पर फैंस का रिएक्शन 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र के इस हौसले और जज्बे को फैंस सलाम कर रहे हैं और कमेंट के जरिए उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'प्रेरणादायक', दूसरे फैन ने लिखा, 'आपका प्यार और उत्साह हमारे लिए बहुत मायने रखता है', दूसरे फैन ने लिखा, 'हमेशा खुश रहें सर', दूसरे फैन ने लिखा, 'धर्मेंद्र सर के लिए सम्मान, हमेशा हैंडसम ही-मैन', दूसरे फैन ने लिखा, 'मेरे सबसे प्यारे प्यारे पाजी सर, लव यू', दूसरे फैन ने लिखा, 'प्रेरणादायक', दूसरे फैन ने लिखा, 'लव यू सर', दूसरे फैन ने लिखा, 'प्यारे धरम पाजी' दूसरे फैन ने लिखा, 'भगवान आपको हमारी उम्र दे लव यू सर'
धर्मेंद्र ने शुरू की एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी
आज के लेटेस्ट वीडियो से पहले धर्मेंद्र ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे पानी में एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी करते नजर आए थे. इस वीडियो को भी उनके फैन्स के बीच काफी पसंद किया गया था.
सनी देओल और दिलीप की फोटो
इन कमाल के वर्कआउट वीडियो से पहले धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर सनी देओल (Sunny Deol) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की एक फोटो शेयर की थी, जो फैन्स के बीच खूब वायरल हुई थी. धर्मेंद्र ने 1983 में 'बेताब' की रिलीज से पहले दिलीप कुमार और सनी देओल को आशीर्वाद देते हुए एक पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें दिलीप कुमार सनी देओल के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे.
Read More
Salman Khan और Akshay Kumar के ठुकराने के बाद SRk ने इस शर्त पर साइन की थी 'Baazigar'
Palak Tiwari ने खोला राज, क्यों रखती हैं अपनी लव लाइफ को सीक्रेट?
Akshay Kumar की सुपरहिट फिल्मों की सीक्रेट चाबी है ये एक्ट्रेस, जानिए कौन?