/mayapuri/media/media_files/2025/05/15/JnVvmNI6OFZOwJBwcXsp.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल काफी समय से चर्चा में बना हुआ है. बोनी कपूर के ड्रीम प्रोजेक्ट और अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित थे. जब इस सीक्वल के लिए वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी सामने आई, तो उम्मीदें और भी बढ़ गईं. लेकिन अब खबर आ रही है कि दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है.
क्रिएटिव मतभेद बने दूरी की वजह
/mayapuri/media/post_attachments/blogs/wp-content/uploads/2023/01/Birthday-Boy-Diljit-Dosanjh-Nail-The-Mundas-Ethnic-Look-677205.jpg)
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ इस प्रोजेक्ट को लेकर शुरू में बहुत उत्साहित थे. उन्हें वरुण और अर्जुन के साथ काम करने की खुशी थी, लेकिन स्क्रिप्ट और किरदार को लेकर उनके विचार फिल्म की टीम से मेल नहीं खा पाए. दिलजीत चाहते थे कि उनका किरदार दमदार हो, जिसमें परतें हों और कुछ कहने को हो.सूत्रों के अनुसार, दिलजीत और फिल्म की टीम के बीच स्क्रिप्ट को लेकर कई बार बातचीत हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. दिलजीत को फिल्म का कंटेंट कमजोर लगा और उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग करने का फैसला ले लिया.
दिलजीत की जगह कौन लेगा?
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025-02/1624086912_anees-bazmee-no-entry-2-1-938405.jpg)
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि दिलजीत दोसांझ के जाने के बाद उनकी जगह कौन अभिनेता लेगा. फिलहाल, इस पर बोनी कपूर या अनीस बज्मी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, इंडस्ट्री में चर्चा है कि उनकी जगह लेने के लिए एक बड़ा चेहरा तलाशा जा रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी पहली ‘नो एंट्री’
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTE2ZTg0YTctMjM1Yy00N2Q4LThhNzctN2RhODE5OTJhZWQ5XkEyXkFqcGc@._V1_-789146.jpg)
साल 2005 में रिलीज हुई ‘नो एंट्री’ एक बड़ी हिट थी. सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु और लारा दत्ता जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. ऐसे में इसके सीक्वल से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
दिलजीत-वरुण की जोड़ी ‘बॉर्डर 2’ में आएगी नजर
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/05/15/thaljata-thasajha_66ee4a50f08954f9949d44a1ef2d1f0d-458000.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
हालांकि ‘नो एंट्री 2’ में दिलजीत और वरुण साथ नजर नहीं आएंगे, लेकिन दोनों एक साथ सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म एक वॉर ड्रामा है, जिसकी चर्चा भी काफी जोरों पर है. माना जा रहा है कि यह फिल्म बड़े बजट पर बनाई जा रही है और इसमें देशभक्ति के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा
no entry sequal | varun dhawan | arjun kapoor|border 2
Read More
Madhuri Dixit Birthday:मोहिनी से चंद्रमुखी तक,माधुरी दीक्षित की वो कहानियाँ जो आपने नहीं सुनी होंगी
Family film:परिवार के साथ देखने लायक बॉलीवुड फिल्में, जो रिश्तों की गहराई को छू जाती हैं
Salman Khan की पार्टी में पानी जैसा बहता है वोडका, डायरेक्टर ने किया खुलासा
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)